scorecardresearch

Explainer: 1000 वनडे खेलने वाला इकलौता देश बनेगा भारत

टीम इंडिया ने अब तक 999 वनडे मैच खेले हैं जिनमें उसने 518 में जीत हासिल की है, जबकि 431 मैच में हार का सामना करना पड़ा है. इनमें से 9 मैच ड्रा रहे हैं और 41 मैचों का कोई नतीजा नहीं निकला है. सबसे ज्यादा वनडे  मैच खेलने वाली सूची में ऑस्ट्रेलिया इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर है.

Indian Cricket Team Indian Cricket Team
हाइलाइट्स
  • 999 वनडे मैचों में 518 में मिली है जीत

  • 418 रन पर पांच विकेट है अब तक का बेस्ट स्कोर 

  • विराट की कप्तानी में दर्ज की 500वीं जीत

रविवार को टीम इंडिया अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में एक नया इतिहास रचने उतरेगी. उस दिन का मैच  सिर्फ इसलिए महत्वपूर्ण नहीं होगा क्योंकि यह वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज का पहला मैच होगा बल्कि इसलिए भी खास होगा क्योंकि यह भारतीय टीम का 1000वां वनडे होगा. इस मैच के साथ ही भारतीय क्रिकेट टीम 1000 मैच खेलने का मुकाम हासिल करने वाली दुनिया की पहली टीम बन जाएगी. भारत के अलावा सिर्फ दो और टीमें ऑस्ट्रेलिया (958) और पाकिस्तान (936) ही अभी तक 900 का आंकड़ा पार कर पाई हैं.

999 वनडे मैचों में 518 में मिली है जीत

टीम इंडिया ने अब तक 999 वनडे मैच खेले हैं जिनमें उसने 518 में जीत हासिल की है, जबकि 431 मैच में हार का सामना करना पड़ा है. इनमें से 9 मैच ड्रा रहे हैं और 41 मैचों का कोई नतीजा नहीं निकला है. सबसे ज्यादा वनडे  मैच खेलने वाली सूची में ऑस्ट्रेलिया इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर है. ऑस्ट्रेलिया ने 958 वनडे मैचों में से उसने 581 जीते हैं, जबकि 334 में शिकस्त झेली है. वहीं तीसरे नंबर पर स्थित पाकिस्तान ने 490 मैच जीते हैं, जबकि 417 मुकाबलों में उसे हार का मुंह देखना पड़ा है.

418 रन पर पांच विकेट है अब तक का बेस्ट स्कोर 

भारतीय टीम ने अपना पहला वनडे 48 साल पहले 1974 में इंग्लैंड के खिलाफ लीड्स में खेला था जिसमें उसे चार विकेट से हार का सामना करना पड़ा था. भारत ने श्रीलंका के खिलाफ सर्वाधिक वनडे 162 खेले हैं. भारत ने सबसे ज्यादा, 93 जीत भी श्रीलंका के ही खिलाफ दर्ज की है. वहीं भारत का सर्वाधिक स्कोर 418 रन पांच विकेट पर है जो भारत ने 2011 में वेस्टइंडीज के खिलाफ इंदौर में बनाया था. 54 रन के सबसे कम स्कोर पर टीम श्रीलंका के खिलाफ 2000 में शारजाह में आउट हुई थी.

विराट की कप्तानी में दर्ज की 500वीं जीत

भारत ने पहली जीत 1975 को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दस विकेट से दर्ज की थी. यह विश्व कप मुकाबला था और टीम एस वेकेंटराघवन की अगुवाई में खेल रही थी. इसके बाद भारत ने 100वीं जीत 1993 में दक्षिण अफ्रीका के ही खिलाफ अजहरुद्दीन की कप्तानी में दर्ज की थी. वहीं भारत ने 400वीं जीत 2012 में श्रीलंका के विरुद्ध महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई में और 500वीं जीत, 2019 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विराट कोहली की कप्तानी में दर्ज की थी.