झारखंड के रामगढ़ जिले में नेशनल पावर लिफ्टिंग में दो गोल्ड मेडल और एक सिल्वर मेडल जीतने वाले विराट महतो का रामगढ़ में युवाओं ने फूल माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया. इन्हें गोल्ड मेडल मिलने पर ढेर सारी बधाइयां भी दी हैं. दरअसल कोलकाता में 22 मई से 27 मई तक नेशनल पावर लिफ्टिंग का आयोजन किया गया था.
इस नेशनल पावर लिफ्टिंग में रांची ओरमांझी के रहनेवाले एक किसान के बेटे विराट महतो ने भाग लिया था. पावर लिफ्टिंग में अच्छा प्रदर्शन कर विराट महतो ने दो गोल्ड मेडल और एक रजत मेडल अपने नाम कर लिए हैं.
ओलंपिक में करना है देश का नाम रोशन
विराट महतो अपनी कड़ी मेहनत और लगन के बदौलत इस मुकाम को हासिल कर पाए हैं. विराट महतो बताते है कि अब मेरा अगला लक्ष्य ओलंपिक में भाग लेना और मेडल जीतकर अपने देश और राज्य का नाम रोशन करना है. रामगढ़ के एक युवक सुधीर मंगलेश ने विराट महतो को इस उपलब्धि को देखते हुए कहा कि पावर लिफ्टिंग के क्षेत्र में विराट और आगे बढ़े. यही हमारी शुभकामनाएं हैं.
(राजेश वर्मा की रिपोर्ट)