scorecardresearch

FIFA WC: पहले सेमीफाइनल में Argentina Vs Croatia आज, जानिए आंकड़ों में किस टीम का पलड़ा है भारी

FIFA World Cup 2022: कतर में आयोजित वर्ल्ड कप का पहला सेमीफाइनल आज खेला जाएगा. लियोनेल मेसी की टीम अर्जेंटीना और मॉड्रिच की टीम क्रोएशिया के बीच मुकाबला खेला जाएगा. भारतीय समय के मुताबिक रात साढ़े 12 से मैच शुरू होगा.

वर्ल्ड कप के पहले सेमीफाइनल में क्रोएशिया और अर्जेंटीना के बीच मुकाबला आज खेला जाएगा (Photo/fifa.com)-16:9 वर्ल्ड कप के पहले सेमीफाइनल में क्रोएशिया और अर्जेंटीना के बीच मुकाबला आज खेला जाएगा (Photo/fifa.com)-16:9
हाइलाइट्स
  • विश्व कप के पहले सेमीफाइनल में अर्जेंटीना का मुकाबला क्रोएशिया से

  • रात साढ़े 12 बजे से शुरू होगा मुकाबला

फीफा वर्ल्ड कप 2022 आखिरी दौर में पहुंच गया है. सेमीफाइनल के मुकाबले खेले जाने बाकी हैं. अर्जेंटीना, फ्रांस, क्रोएशिया और मोरक्को की टीम सेमीफाइनल में पहुंची हैं. कतर में खेले जा रहे इस महामुकाबले का पहला सेमीफाइनल आज खेला जाएगा. ये मुकाबला अर्जेंटीना और क्रोएशिया के बीच खेला जाएगा. कतर के लुसैल स्टेडियम में हजारों दर्शकों के बीच दोनों देशों के खिलाड़ी 90 मिनट तक जीत के लिए पूरी ताकत झोंक देंगे.

अर्जेंटीना Vs क्रोएशिया-
कतर वर्ल्ड कप का पहला सेमीफाइनल अर्जेंटीना और क्रोएशिया के बीच खेला जाएगा. अर्जेंटीना के पास आक्रमण अच्छा तो क्रोएशिया का डिफ्रेंस मजबूत है. पिछले विश्व कप में क्रोएशिया की टीम उपविजेता रही थी. जबकि इस बार पेनल्टी शूटआउट के जरिए सेमीफाइनल में जगह बनाई है. अर्जेंटीना की टीम भी काफी मजबूत है. भारतीय समय के मुताबिक रात 12.30 बजे से मुकाबला देख सकते हैं.

क्या मेसी का सपना होगा पूरा-
35 साल के स्टार खिलाड़ी लियोनेल मेसी का फुटबॉल करियर शानदार रहा है. लेकिन अब तक उनका वर्ल्ड कप जीतने का सपना पूरा नहीं हुआ है. मेसी 16 साल से फुटबॉल खेल रहे हैं. साल 2006, 2010, 2014 और 2018 फुटबॉल वर्ल्ड कप खेला है. लेकिन अब तक जीत नहीं मिली है. इस बार मेसी अपना सपना पूरा करने के लिए परी ताकत लगा रहे हैं. अर्जेंटीना की टीम सेमीफाइनल में पहुंच भी गई है. मेसी का सपना पूरा करने के लिए सिर्फ दो जीत की दरकार है. अर्जेंटीना ने आखिरी बार माराडोना की अगुवाई में साल 1986 में फुटबॉल वर्ल्ड कप जीता था. उस वक्त लियोनेल मेसी का जन्म भी नहीं हुआ था.

सेमीफाइनल में दोनों टीमों का इतिहास-
अब तक के इतिहास में सेमीफाइनल में अर्जेंटीना की टीम कभी नहीं हारी है. इसका मतलब है कि जब भी सेमीफाइनल में पहुंची, फाइनल जरूर खेली है. अर्जेंटीना की टीम साल 1930, 1978, 1986, 1990, 2014 में सेमीफाइनल में पहुंची. इन सभी मुकाबलों में टीम ने जीत दर्ज की है. अर्जेंटीना ने साल 1978 और 1986 में वर्ल्ड कप जीता था. जबकि क्रोएशिया की टीम तीसरी बार सेमीफाइनल में पहुंची है. जिसमें एक बार मिली हैं और एक बार जीत मिली है.

आंकड़ों में दोनों टीमें बराबर-
अर्जेंटीना और क्रोएशिया के बीच अब तक 5 मैच खेले गए हैं. दोनों टीमों ने दो-दो मैच जीते हैं. जबकि एक मुकाबला ड्रॉ रहा है. अगर फीफा वर्ल्ड कप की बात करें तो दोनों के बीच दो बार मुकाबला हुआ है. दोनों टीमों ने एक-एक मुकाबला जीता है. साल 1998 में अर्जेंटीना की टीम ने क्रोएशिया को 1-0 से हराया था. जबकि साल 2018 में क्रोएशिया की टीम ने अर्जेंटीना को 3-0 से हराया था. दोनों टीमों के बीच नॉकआउट में पहली बार भिड़ंत हो रही है.

ये भी पढ़ें: