
कतर में फीफा वर्ल्ड कप चल रहा है. जहां फील्ड पर सभी की नजरें मैच पर है वहीं कई लोग ऐसे हैं जो जानना चाहते हैं कि आखिर खिलाडियों की पत्नियां और गर्लफ्रेंड्स कहां रूकी हैं. जी हां, फीफा वर्ल्ड कप में केवल फुटबॉल खिलाड़ी ही ही सुर्खियां नहीं बटोर रहे हैं बल्कि उनकी पत्नियां और गर्लफ्रेंड्स भी सुर्खियां बटोर रही हैं. हर बार की तरह ही WAGs के रूप में जानी जाने वाली, पेशेवर एथलीटों की पत्नियां और गर्लफ्रेंड अक्सर उतना ही ध्यान आकर्षित कर रही हैं जितना कि पिच पर हो रहा है.
क्या है WAGs?
दरअलस, WAGs शब्द पहली बार जर्मनी में 2006 के विश्व कप के दौरान डेविड बेकहम की पत्नी, विक्टोरिया और ब्रिटिश पॉप स्टार चेरिल सहित इंग्लैंड के WAGs का वर्णन करने के लिए गढ़ा गया था, उस समय उनकी एशले कोल से शादी हुई थी. दूसरी पॉपुलर WAGs में ला ला एंथोनी कार्मेलो( की पत्नी), गिसेले बुंडचेन (जिन्होंने अक्टूबर 2022 में टॉम ब्रैडी को तलाक दिया था), सियारा (रसेल विल्सन), आयशा करी (स्टीफन करी), हिलेरी डफ (माइक कॉमरी), केंडल जेनर (ब्लेक ग्रिफिन, बेन सीमन्स और डेविन बुकर), खोल कार्दशियन (लैमर ओडोम), कैरी अंडरवुड (माइक फिशर) और इरिना शायक (क्रिस्टियानो रोनाल्डो) शामिल हैं.
कहां रूकी हैं WAGs?
बताते चलें कि WAGs 21 फ्लोर, 33 बार, 6 स्विमिंग पूल वाले MSC World Europa Cruise Ship में रुकी हैं. फीफा में इंग्लिश फुटबॉलर्स की पत्नियां और गर्लफ्रेंड शानदार लग्जरी क्रूज शिप में रुकी हैं. इस क्रूज की कीमत £1 बिलियन यानि करीब 8 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा है. इस पूरे टूर्नामेंट के दौरान दोहा के तट पर डॉक किया जाएगा. न्यूज वेबसाइट मिरर के मुताबिक, टूर्नामेंट के लिए लगभग 7,000 यात्री जहाज पर सवार होंगे. बता दें कतर काफी छोटा देश हैं, ये ब्रिटेन से लगभग 20 गुना छोटा है. ऐसे में मेहमानों को जहाज पर रोका जाएगा.
बुक करने के हैं 5 लाख रुपये
इस जहाज पर 2,633 केबिन हैं. ज्यादातर बुनियादी कमरे, 21 डेक में फैले हुए हैं, उनमें एक बेड, अलमारी, बाथरूम और टीवी है. रिपोर्ट के मुताबिक, इसके एक कमरे को बुक करने का किराया 5 लाख रुपये है. ये क्रूज कितना आलीशान है इस बात का अंदाजा इससे लगाया जा सकता है कि इसपर 33 रेस्टोरेंट और बार हैं, जिसमें फिश रेस्टोरेंट से लेकर, सुशी बार, अमेरिकन स्ट्रीट फूड आदि सब मौजूद है.
क्रूज पर पी सकते हैं शराब
एक और खास बात कि जब कतर में स्टेडियमों में शराब पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. हालांकि, फैंस ऑन-बोर्ड पब, मास्टर्स ऑफ़ द सीज में एक ठंडी बियर का आनंद ले सकते हैं. साथ ही साथ जिन बार, कॉकटेल बार या शैंपेन लाउंज में भी रुक सकते हैं. यहां तक कि अगर आप शराब नहीं पीते हैं - या हो सकता है कि आपने बहुत अधिक पी ली हो तो जहाज पर एक टी हाउस, कॉफी एम्पोरियम और एक जूस बार भी है जो आपका हैंगओवर उतार सकता है.