

IND vs NZ Head To Head Records: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) पर भारत (India) या न्यूजीलैंड (New Zealand) किसका कब्जा होगा, इसका फैसला 9 मार्च को फाइन मैच में हो जाएगा. इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया (Team India) का सफर अभी तक शानदार रहा है. रोहित शर्मा की अगुवाई में भारतीय टीम अपने सभी मैच जीतकर फाइनल में पहुंची है.
टीम इंडिया (Team India) ने सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को हराया था. अब कप पर कब्जा करने से भारत सिर्फ एक कदम दूर है. रविवार को दोपहर 2:30 बजे से भारत और न्यूजीलैंड के बीच फाइनल मुकाबला दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा. चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड पर बड़ी जीत दर्ज की थी लेकिन फाइनल के रिकॉर्ड इससे अलग हैं. आइए जानते हैं इस खिताबी मुकाबले में किस टीम का पलड़ा भारी है.
भारत-न्यूजीलैंड के बीच वनडे में ऐसा है हेड टू हेड रिकॉर्ड
भारत और न्यूजीलैंड टीम अंतरराष्ट्रीय वनडे मैच में अब तक कुल 119 बार भिड़ चुकी हैं. इसमें टीम इंडिया ने 61 बार जीत दर्ज की है जबकि न्यूजीलैंड की टीम ने भारत को 50 बार हराया है. इसके अलावा दोनों टीमों के बीच 7 मैच बिना किसी परिणाम के खत्म हुए हैं.
दोनों टीमों के बीच आईसीसी इवेंट का खिताबी मुकाबला हुआ है दो बार
भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए आईसीसी फाइनल मैच की बात करें तो उसमें न्यूजीलैंड का पलड़ा भारी है. दोनों टीमों के बीच दो बार आईसीसी फाइनल मुकाबला खेला गया है. इसमें दोनों बार न्यूजीलैंड टीम को जीत मिली है. भारत और न्यूजीलैंड के बीच आईसीसी फाइनल में पहली बार भिड़ंत 15 अक्टूबर 2000 को हुई थी. आपको मालूम हो कि यह चैंपियंस ट्रॉफी का ही फाइनल मुकाबला था.
केन्या की मेजबानी में नैरोबी में हुए इस खिताबी मुकाबले में न्यूजीलैंड ने बाजी मारी थी. भारतीय टीम चार विकेट से मैच हार गई थी. इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय खिलाड़ियों ने 264 रन बनाए थे. इसमें सौरव गांगुली के 117 रन शामिल थे. लक्ष्य का पीछा करने मैदान पर उतरी न्यूजीलैंड टीम की हालत भी कुछ अच्छी नहीं थी. 132 रनों पर ही उसके पांच खिलाड़ी आउट हो चुके थे. ऐसा लग रहा था भारत यह मैच आसानी से जीत जाएगा लेकिन क्रिस केंर्स की शतक के बदौलत न्यूजीलैंड यह मैच दो गेंद शेष रहते जीत लिया. इस तरह से यह न्यूजीलैंड टीम की पहली आईसीसी ट्रॉफी भी थी.
इस तरह से हार गया था भारत
इसके बाद दूसरी बार भारत और न्यूजीलैंड की आईसीसी टूर्नामेंट के फाइनल में टक्कर साल 2021 में हुआ था. इस मैच में भी भारत को हार मिली थी. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2021 का फाइनल मुकाबला भारत और न्यूजीलैंड के बीच साउथैप्टन के रोज बाउल मैदान पर खेला गया था. टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 217 रन बनाए थे. भारत के बाद न्यूजीलैंड टीम बल्लेबाजी करने उतरी और 249 रन बना दिए. दूसरी पारी में भारतीय बल्लेबाज सिर्फ 170 रन ही बना सके. इसके बाद न्यूजीलैंड ने दो विकेट पर 140 रन बनाकर फाइनल मुकाबला 8 विकेट से जीत लिया.
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में अभी तक कैसा रहा है दोनों टीमों का सफर
भारतीय टीम के लिए अच्छी बात यह है कि पिछले तीन आईसीसी वनडे टूर्नामेंट के मैच न्यूजीलैंड से वह जीत चुकी है. चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में अभी तक के दोनों टीमों के सफर की बात करें तो भारत का सफर शानदार रहा है. टीम इंडिया ने अपने पहले मैच में बांग्लादेश को हराया था. इसके बाद ग्रुप स्टेज मैच में पाकिस्तान और न्यूजीलैंड को हराया. इसके बाद रोहित सेना ने सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया जैसी धूरंधर टीम को हराकर टूर्नामेंट से बाहर का रास्ता दिखा दिया.
उधर, न्यूजीलैंड की बात करें तो यह टीम बांग्लादेश और पाकिस्तान को हरा चुकी है. न्यूजीलैंड ने सेमीफाइनल में साउथ अफ्रीका को हराया. इस तरह से न्यूजीलैंड टीम को इस टूर्नामेंट में सिर्फ भारत के हाथों हार मिली है. अब देखना है कि टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी-2000 के फाइनल में हार का बदला न्यूजीलैंड से 9 मार्च को कैसे लेती है.
इस प्रकार हैं दोनों टीमें
भारतीय टीमः रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, रवींद्र जडेजा, वरुण चक्रवर्ती.
न्यूजीलैंड टीमः मिशेल सेंटनर (कप्तान), माइकल ब्रेसवेल, मार्क चैपमैन, डेवोन कॉनवे, लॉकी फर्ग्यूसन, मैट हेनरी, टॉम लैथम, डेरिल मिशेल, विल ओ' रूकें, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रवींद्र, बेन सियर्स, नाथन स्मिथ, केन विलियमसन, विल यंग.