scorecardresearch

Champions Trophy: जब एक नहीं, दो दिनों तक चला था वनडे मैच... भारत और श्रीलंका को कर दिया गया था संयुक्त विजेता... शेयर करनी पड़ी थी चैंपियंस ट्रॉफी... जानिए क्यों हुआ था ऐसा

IND vs NZ Champions Trophy 2025 Final Match: भारत और न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल मुकाबला 9 मार्च को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है. दोनों टीमें एक-दूसरे को टक्कर देने के लिए तैयार हैं. आइए जानते हैं यदि बारिश के कारण मैच रद्द हुआ तो क्या होगा और क्यों चैंपियंस ट्रॉफी 2002 के फाइनल मुकाबले में भारत और श्रीलंका को संयुक्त विजेता घोषित कर दिया गया था?

Sanath Jayasuriya and Sourav Ganguly (Photo Social Media) Sanath Jayasuriya and Sourav Ganguly (Photo Social Media)
हाइलाइट्स
  • 9 मार्च को भारत-श्रीलंका के बीच खेला जाएगा फाइनल मुकाबला  

  • रविवार को दोपहर 2:30 बजे से शुरू होगा मैच 

Champions Trophy 2025 Final Match: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) में खिताबी टक्कर के लिए भारत (India) और न्यूजीलैंड (New Zealand) की टीमें तैयार हैं. दोनों टीमों के बीच फाइनल मुकाबला 9 मार्च को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा.

टीम इंडिया (Team India) का इस टूर्नामेंट में अभी तक का सफर शानदार रहा है. रोहित शर्मा की अगुवाई में भारतीय टीम अपने सभी मैच जीतकर फाइनल में पहुंची है. आज हम आपको बता रहे हैं कि यदि चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मैच बारिश के कारण रद्द हुआ तो कौन विजेता होगा? हम यह भी बताएंगे कि कैसे एक बार चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल मैच में भारत और श्रीलंका को संयुक्त विजेता घोषित कर दिया गया था. इसके बाद टीम इंडिया को चैंपियंस ट्रॉफी शेयर करनी पड़ी थी. 

फाइनल मैच के दिन बारिश हुई तो क्या होगा
दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में रविवार को दोपहर 2:30 बजे से भारत और न्यूजीलैंड के बीच फाइनल मुकाबला खेला जाना है. हम आपको बता रहे हैं कि यदि इस दिन दुबई में बारिश हुई तो मैच का परिणाम कैसे निकलेगा. वैसे तो एक्यूवेदर की रिपोर्ट के अनुसार 9 मार्च को बारिश होने की संभावना नहीं है लेकिन फिर भी बरासत के कारण मैच बाधित होता है तो इसके लिए आईसीसी ने रिजर्व डे रखा है.

सम्बंधित ख़बरें

इस तरह से रिजर्व डे के दिन 10 मार्च को फाइनल मैच खेला जाएगा. हालांकि 9 मार्च को ही मैच खत्म हो जाए इसकी पूरी कोशिश की जाएगी. यदि मैच बारिश के चलते प्रभावित होता है तो डकवर्थ लुईस का भी प्रावधान है. हालांकि इसके लिए कम से कम तय किए गए ओवरों का खेल होना जरूरी है.

चैंपियंस ट्रॉफी 2002 का फाइनल हो गया था रद्द
आपको मालूम हो कि चैंपियंस ट्रॉफी 2002 का फाइनल मुकाबला भारत और श्रीलंका के बीच खेला गया था. इस मैच में बारिश ने इतना खलल डाला कि मैच दो दिनों में भी पूरा नहीं हो पाया. इसके बाद भारत और श्रीलंका को संयुक्त विजेता घोषित कर दिया गया. इस तरह से भारत को ट्रॉफी शेयर करनी पड़ी थी. उस समय भारतीय टीम के कप्तान सौरभ गांगुली और श्रीलंकाई टीम के कप्तान सनथ जयसूर्या थे.

पहले दिन श्रीलंका ने बनाए थे इतने रन 
चैंपियंस ट्रॉफी 2002 का फाइनल मैच भारत और श्रीलंका के बीच 29 सितंबर 2002 को कोलंबों में खेला गया था. पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका ने पांच विकेट पर 244 रन बनाए थे. इसके बाद लक्ष्य का पीछा करने मैदान पर उतरी टीम इंडिया का जब स्कोर 14 रन था, इसी दौरान तेज बारिश शुरू हो गई. भारत के 14 रन में दिनेश मोंगिया के 1 रन और वीरेंद्र सहवाग के 13 रन थे. 

29 सितंबर के दिन बारिश पूरे दिन नहीं रूकी. इसके कारण मैच पूरा नहीं हो पाया. इसके बाद यह मैच रिजर्व डे में 30 सितंबर 2002 को खेला गया. श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बैंटिंग करने का फैसला किया. महेला जयवर्धने के 77 रनों की पारी के बदौलत श्रीलंका की टीम 222 रन बना सकी. लक्ष्य का पीछा करने मैदान पर उतरी भारतीय टीम इस दिन भी मैच पूरा नहीं खेल सकी. भारतीय पारी के दौरान बारिश शुरू हो गई. इसके कारण मैच रोकना पड़ा. 9वें ओवर में इतनी तेज बारिश शुरू हो गई कि फिर पूरे दिन खेल नहीं हो सका. इस तरह से भारत और श्रीलंका को संयुक्त विजेता घोषित कर दिया गया. 

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए इस प्रकार हैं दोनों टीमें
भारतीय टीमः रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, रवींद्र जडेजा, वरुण चक्रवर्ती.

न्यूजीलैंड टीमः मिशेल सेंटनर (कप्तान), माइकल ब्रेसवेल, मार्क चैपमैन, डेवोन कॉनवे, लॉकी फर्ग्यूसन, मैट हेनरी, टॉम लैथम, डेरिल मिशेल, विल ओ' रूकें, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रवींद्र, बेन सियर्स, नाथन स्मिथ, केन विलियमसन, विल यंग.