टीम इंडिया ने तीन मैचों की सीरीज में 2-1 से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीत दर्ज की है. ऑस्ट्रेलिया से पहला मैच हारने के बावजूद भारत ने ट्रॉफी अपने नाम कर ली. नागपुर में खेले गए 8-8 ओवर के मैच में दमदार जीत दर्ज करने के बाद टीम इंडिया ने हैदराबाद में ऑस्ट्रेलिया को हराया. भारत की मिली इस जीत की कई वजहें हैं, जिनमें से पांच बड़ी वजहों पर नजर डालें, जिसकी वजह से ऑस्ट्रेलिया को करारी हार का सामना करना पड़ा.
गेंदबाजों का बेहतरीन प्रदर्शन
एशिया कप 2022 में देखा गया था कि भारत को छठे गेंदबाज की कमी खल रही थी. छठे नंबर पर गेंदबाजी के विकल्प की कमी थी. लेकिन इस मैच में ऐसा देखने को नहीं मिला, जिसका टीम इंडिया को पूरा फायदा मिला. भुवनेश्वर कुमार 3 ओवर में 39 रन लुटा चुके थे. ऐसे में उनसे एक ओवर कम कराया गया. वहीं हर्षल ने भी दो ही ओवर फेंके, जिसकी भरपाई हार्दिक पांड्या ने की.
अक्षर पटेल का कंसिस्टेंट रहना
इस सीरीज के पहले मैच में 3 विकेट, दूसरे मैच में 2 विकेट और फिर तीसरे मैच में तीन विकेट लेकर अक्षर पटेल ने कमाल कर दिया. उनकी इस कंसिस्टेंसी का फायदा टीम इंडिया को काफी ज्यादा मिला. ऐसा बहुत कम बार होता है कि किसी सीरीज में कोई स्पिनर इतनी कंसिस्टेंसी से गेंदबाजी करे, लेकिन अक्षर पटेल के परफॉर्मेंस का फायदा टीम इंडिया को काफी हद तक हुआ.
टॉप ऑर्डर फेल होने के बाद भी मिली जीत
हाल में हुए कई मैचों में टीम इंडिया का टॉप ऑर्डर फेल होता नजर आता है. फिर ऐसे में टीम इंडिया का मैच जीतना काफी मुश्किल हो जाता है. लेकिन इस बार ऐसा कुछ भी नहीं हुआ. केएल राहुल 1 रन बनाकर और रोहित शर्मा 17 रन बनाकर आउट हो गए. लेकिन उसके बाद ऑर्डर के तीसरे बल्लेबाज विराट कोहली और और सूर्यकुमार यादव ने भारत की जीत सुनिश्चित की.
कोहली और सूर्यकुमार की साझेदारी
भारत के पक्ष में मैच करने का काम विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव की साझेदारी ने किया. 104 रन की साझेदारी ने भारत के लिए खेल काफी आसान कर दिया. इस जोड़ी ने 10 रन प्रति ओवर से ज्यादा की स्पीड से रन बनाए, जिसकी बदौलत टीम इंडिया ने मैच में न सिर्फ वापसी की, बल्कि दोनों ने मिलकर जीत की नींव भी रखी.
पांड्या का फिनिशिंग टच
हार्दिक पांड्या अब टीम का अहम हिस्सा बन चुके हैं. सीमित ओवरों के क्रिकेट में पांड्या के बिना टीम का कल्पना करना मुश्किल है, क्योंकि वो एक बहुआयामी खिलाड़ी हैं. गेंदबाजी के साथ-साथ पांड्या बल्लेबाजी के लिए काफी बेहतर विकल्प हैं. साथ ही साथ उनकी बल्लेबाजी भी दमदार है. इस मैच में उन्होंने 16 गेंदों में 25 रन बनाकर गेम को फिनिशिंग टच दे दिया.