देश में पिछले कुछ सालो में खेलों का महत्व काफी बढ़ा है. वही कुछ खेल ऐसे भी थे, जिनको ज्यादा तवज्जो नहीं मिलती थी. लेकिन अब धीरे-धीरे स्थिति बदल रही है. आज देश में ऐसे कई खेल है, जहाँ पर भारत के खिलाड़ी नाम रोशन कर रहे है. हालांकि खेल हर किसी के लिए आसान नहीं है, कई बार आर्थिक समस्या भी आपके रास्ते का रोड़ा बन सकती है. कई बार खेल के लिए इस्तेमाल होने वाले इक्विपमेंट इतने महंगे होते हैं, कि उनका खर्चा उठाना हर किसी के बस की बात नहीं है.
देश में बढ़ रही है फुटबॉल की लोकप्रियता
इन दिनों देश में फुटबॉल की लोकप्रियता बढ़ रही है और बच्चे फुटबॉल की तरफ आकर्षित हो रहे है. मुंबई में भी अब बच्चों में फुटबॉल की लोकप्रियता बढ़ रही है. मुंबई में पिछले कुछ सालों से एक अनोखा फुटबॉल टूर्नामेंट आयोजित किया जा रहा है, जिस में सरकारी स्कूल के बच्चों को मौका दिया जाता है.
सरकारी स्कूलों के बच्चों के लिए फुटबॉल टूर्नामेंट
यह फुटबॉल टूर्नामेंट बीएमसी स्कूलों के बच्चों को खेल में आगे बढ़ने का मौका देता है. साथ ही खेल का अनुभव प्राप्त करने के लिए एक मंच भी प्रदान करता है. बीएमसी के इन स्कूलों के बच्चों को ऐसा मौका बहुत कम मिलता है. इस टूर्नामेंट में तकरीबन 103 स्कूलों ने हिस्सा लिया है. जिस में प्राइवेट और सरकारी स्कूल शामिल हैं. यह एक बड़ा फुटबॉल कार्यक्रम है. जहां विभिन्न बैकग्राउंड के बच्चे एक ही छत के नीचे एक साथ खेल रहे हैं. वहीं इस टूर्नामेंट की सबसे अनूठी बात यह है कि इस में अधिक महिलाएं हिस्सा ले रही है. तकरीबन 30% महिलाएं खेल में शामिल हुई है.
भारत का सबसे लंबा चलने वाला फुटबॉल टूर्नामेंट
यह टूर्नामेंट भारत का सबसे लंबा चलने वाला और सबसे बड़ा सामुदायिक फुटबॉल टूर्नामेंट है, क्यूपीआर साउथ मुंबई जूनियर सॉकर चैलेंजर्स 2022 मुंबई के लोअर परेल में वेस्टर्न रेलवे के मैदान में आयोजित इस कार्यक्रम में कई उत्साही प्रतिभागी भाग लेते हैं, जो अपने सपनों को पूरा करने के अवसर के लिए आते हैं. यह टूर्नामेंट हर साल पूर्व सांसद मिलिंद देवड़ा द्वारा आयोजित किया जाता है.