scorecardresearch

फीफा वर्ल्ड कप में अब तक के बेस्ट प्लेयर्स, जानिए किस देश के खिलाड़ियों को मिला सबसे ज्यादा गोल्डन बूट

फीफा विश्व कप में सबसे ज्यादा गोल करने वाले को गोल्डन बूट दिया जाता है. इसे पहले गोल्डन शू कहते थे. फुटबॉल में गोल्डन बूट अवार्ड की शुरुआत साल 1982 में हुई थी.

Golden Boot Golden Boot
हाइलाइट्स
  • Just Fontaine ने विश्व कप में मारे सबसे ज्यादा गोल

  • सबसे ज्यादा गोल करने वाले खिलाड़ी को मिलता है बूट

जिस तरह क्रिकेट में पूरी सीरीज में अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी को "प्लेयर ऑफ द सीरीज" दिया जाता है उसी तरह फुटबॉल में गोल्डन बूट अवॉर्ड दिया जाता है.गोल्डन बूट का खिताब उस खिलाड़ी को दिया जाता है, जो पूरे टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा गोल करता है. फीफा वर्ल्ड कप में गोल्डन बूट देने की शुरुआत साल 1930 में विश्व कप की शुरुआत के साथ ही हुई थी. फीफा वर्ल्ड कप के इतिहास में ऐसा सिर्फ तीन बार ऐसा हुआ है कि सबसे ज्यादा गोल करने वाले खिलाड़ियों की संख्या एक से ज्यादा रही तो यह पुरस्कार संयुक्त रूप से दिया गया.  साल 2006 तक इसे "गोल्डन शू" के नाम से जाना जाता था.

सबसे पहले किसे मिला गोल्डन बूट 
टूर्नामेंट में सबसे अधिक गोल करने वाले खिलाड़ी को गोल्डन बूट का अवॉर्ड दिया जाता है. दूसरे नंबर के खिलाड़ी को सिल्वर और तीसरे नंबर के खिलाड़ी को ब्रोंज बूट का अवॉर्ड दिया जाता है.

पहला अवॉर्ड अर्जेंटीना के खिलाड़ी Guillermo Stabile को दिया गया था. उन्होंने 8 गोल किए थे. साल 2018 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड के कप्तान हैरी केन ने यह अवॉर्ड जीता था. उन्होंने 6 गोल किए थे. 

किसने किए सबसे ज्यादा गोल?
एक वर्ल्ड कप में सर्वाधिक गोल मारने वाले खिलाड़ी की बात करें तो यह रिकॉर्ड फ्रांस के Just Fontaine के नाम है. उन्होंने कुल 13 गोल किए थे. किसी भी खिलाड़ी ने यह अवॉर्ड एक बार से ज्यादा नहीं जीता है. गोल्डन बूट अवॉर्ड शुरू होने के बाद एक टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा गोल करने का रिकॉर्ड ब्राजील के रोनाल्डो के नाम हैं। उन्होंने 2002 में 8 गोल किए थे.

विश्व कप खिलाड़ी गोल
2018  रूस हैरी केन (इंग्लैंड)
2014  ब्राजील जेम्स रॉड्रिग्ज (कोलंबिया )     6
2010 साउथ अफ्रीका थॉमस मुलर (जर्मनी) 5
2006 जर्मनी मिरोस्लाव क्लोज (जर्मनी) 5
2002 कोरिया / जापान रोनाल्डो (ब्राजील) 8
1998 फ्रांस डेवोर सुकेर (क्रोएशिया) 6
1994 यू एस ए

ओलेग सालेंको (रूस)

रिस्टो स्टोइकोव (बुल्गारिया)

6

6

1990 इटली साल्वाटोर सिच्लाची (इटली) 6
1986 मेक्सिको गैरी लिनेकर (इंग्लैंड) 6
1982 स्पेन पाउलो रोसी (इटली ) 6
1978 अर्जेंटीना मारियो केम्पेस (अर्जेंटीना) 6
1974 वेस्ट जर्मनी ग्रीजोगोर्ज लाटो (पोलैंड) 7
1970 मैक्सिको गर्ड मुलर (वेस्ट जर्मनी) 10
1966 इंग्लैंड यूसेबियो (पुर्तगाल) 9
1962 चिली

फ्लोरियन अल्बर्ट (हंगरी)

वेलेंटिन इवानोव (रूस)

गार्रिनचा (ब्राजील )

ड्रेजन जरकोविच (यूगोस्लाविया)

लियोनेल सांचेज (चिली)

वाव (ब्राजील)

4

4

4

4

4

4

1958 स्वीडन जस्ट फोंटेन (फ्रांस) 13
1954 स्विट्ज़रलैंड संदोर कॉसिस (हंगरी) 11
1950 ब्राजील एडेमीर (ब्राजील) 8
1938 फ्रांस लियोनिडास (ब्राजील) 7
1934 इटली ऑल्डरिच नेजेडली (चेकोस्लोवाकिआ) 5
1930 उरुग्वे स्टेबिल (अर्जेंटीना) 8


ये भी पढ़ें: