scorecardresearch

फ्रांस के खिलाड़ी ने T20 क्रिकेट में रचा इतिहास, जानिए Gustav McKeon के क्रिकेट करियर की कहानी

फ्रांस के 18 साल के क्रिकेटर गुस्ताव मैक्योन ने इतिहास रच दिया है. टी20 इंटरनेशनल मैच में सबसे कम उम्र में शतक बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. गुस्ताव ने 18 साल 280 दिन की उम्र में शतक बनाकर अफगानिस्तान के जाजई के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है.

फ्रांस की क्रिकेट टीम (Twitter/France Cricket) फ्रांस की क्रिकेट टीम (Twitter/France Cricket)
हाइलाइट्स
  • फ्रांस के खिलाड़ी ने टी20 क्रिकेट में रचा इतिहास

  • सबसे कम उम्र में शतक बनाने वाले खिलाड़ी बने गुस्ताव

इंटरनेशनल टी20 क्रिकेट में फ्रांस के बल्लेबाज ने इतिहास रच दिया है. हैरान मत होइए, ये सच है. फ्रांस के बल्लेबाज गुस्ताव मैक्योन ने सबसे कम उम्र में शतक बनाने का रिकॉर्ड बनाया है. गुस्ताव ने ये रिकॉर्ड टी20 इंटरनेशनल मैच में बनाया है. गुस्ताव ने अफगानिस्तान के हजरतुल्लाह जाजई का 2 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया है.

18 साल की उम्र में रचा इतिहास-
आईसीसी मेंस टी20 वर्ल्ड कप 2024 के क्वालिफायर मुकाबले में फ्रांस में गुस्ताव ने स्विट्जरलैंड के खिलाफ रिकॉर्डतोड़ पारी खेली. गुस्ताव ने 61 गेंदों में 109 रनों की पारी खेली. जब गुस्ताव ने शतक बनाया तो उनकी उम्र 18 साल 280 दिन है. इस तरह से टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में शतक बनाने वाले गुस्ताव अब तक के सबसे कम उम्र के खिलाड़ी हैं. गुस्ताव ने अफगानिस्तान के जाजई का रिकॉर्ड तोड़ा है. जाजई ने 20 साल 337 दिन की उम्र में टी20 इंटरनेशनल मैच में शतक बनाया था. जाजई ने आयरलैंड के खिलाफ 62 गेंदों में 162 रन की पारी खेली थी.

टीम के काम नहीं आ सकती गुस्ताव की पारी-
फ्रांस के गुस्ताव ने भले ही टी20 मैचों में सबसे कम उम्र में शतक बनाने का रिकॉर्ड तोड़ दिया हो. लेकिन उनकी पारी टीम के काम नहीं आ सकी. स्विट्जरलैंड के खिलाफ फ्रांस को हार का सामना करना पड़ा. स्विट्जरलैंड की टीम ने मैच एक विकेट से जीत लिया. स्विट्जरलैंड की तरफ से कप्तान फहीम नजीर ने 46 गेंदों में 67 रन की पारी खेली और टीम के जीत दिलाई. 

कौन हैं गुस्ताव मैक्योन-
गुस्ताव मैक्योन का जन्म फ्रांस में 18 अक्टूबर 2003 को हुआ था. अब तक गुस्ताव ने सिर्फ दो टी20 मैच खेला है. जिसमें उन्होंने 185 रन बनाए हैं. एक मैच में शतक और एक मैच में अर्धशतक बनाया है. गुस्ताव अब तक के क्रिकेट करियर में 13 चौके और 10 छक्के लगा चुके हैं.
गुस्ताव दाएं हाथ से बल्लेबाजी करते हैं. इसके अलावा गुस्ताव गेंदबाजी भी करते हैं. वो मीडियम पेसर हैं. अब तक दो मैचों में गुस्ताव ने सिर्फ एक ओवर की गेंदबाजी की है और उसमें उन्होंने 16 रन दिए हैं. उनको अब तक कोई विकेट नहीं मिला है.

पहले मैच में गुस्ताव ने बनाया था अर्धशतक-
गुस्ताव ने अपने इंटरनेशनल क्रिकेट करियर की शुरुआत चेक रिपब्लिक के खिलाफ की थी. ये मैच गुस्ताव का पहला टी20 मुकाबला भी था. जिसमें गुस्ताव ने शानदार खेल दिखाया था. अपने पहले मुकाबले में ही गुस्ताव ने 76 रनों की पारी खेली थी. इस दौरान गु्स्ताव ने 8 चौके और एक छक्का लगाया था. उन्होंने 76 रनों की पारी के लिए सिर्फ 54 गेंदों का इस्तेमाल किया. इस मैच में फ्रांस की टीम को जीत हासिल हुई थी.

ये भी पढ़ें: