scorecardresearch

जब अपना 'मैन ऑफ द मैच' अवॉर्ड कोहली को देकर गंभीर ने जीता था सभी का दिल, खुद बताई वजह

अपने YouTube शो 'ओवर एंड आउट' पर जतिन सप्रू से बात करते हुए, गंभीर ने उस मैच को याद किया जिसमें कोहली ने अपना पहला अंतरराष्ट्रीय शतक बनाया था. कोहली ने 114 गेंदों में 107 रन बनाए थे.

गौतम गंभीर औऱ विराट कोहली गौतम गंभीर औऱ विराट कोहली
हाइलाइट्स
  • गौतम गंभीर ने कोहली के पहले शतक को बनाया था यादगार

  • बीच मैदान में दे दिया था अपना 'मैन ऑफ द मैच' अवॉर्ड

गौतम गंभीर और विराट कोहली भारत के लिए कुछ ही समय साथ खेलें हैं. हालांकि दोनों ही 2011 विश्व कप टीम का हिस्सा थे. एक तरफ जहां आज भी दोनों के बीच 2013 का आईपीएल ट्रिगर बन जाता है. वहीं, दूसरी तरफ 2009 का श्रीलंका के खिलाफ एकदिवसीय मैच दोनों के बीच एक यादगार पल रहा था, जब गंभीर ने अपना मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड विराट कोहली को दे दिया था.

अपने YouTube शो 'ओवर एंड आउट' पर जतिन सप्रू से बात करते हुए, गंभीर ने उस मैच को याद किया जिसमें कोहली ने अपना पहला अंतरराष्ट्रीय शतक बनाया था. कोहली ने 114 गेंदों में 107 रन बनाए थे और जबकि गंभीर को उनके नाबाद 150 रन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड दिया गया था, उन्होंने युवा कोहली के साथ ट्रॉफी शेयर की ताकि वह स्पेशल फील कर सकें और अपने पहले शतक को यादगार बना सकें. 

पहला शतक हमेशा यादगार होना चाहिए - गंभीर 

गंभीर ने कहा "मैंने ऐसा कुछ नहीं किया जो मुझे नहीं करना चाहिए था. आप 100 अंतरराष्ट्रीय शतक बना सकते हैं, जो मुझे यकीन है कि वह करेगा क्योंकि वह उस तरह का खिलाड़ी है लेकिन आपको अपना पहला अंतरराष्ट्रीय शतक हमेशा याद रहना चाहिए. मुझे याद है मेरा पहला अंतरराष्ट्रीय शतक जो बांग्लादेश में था और श्रीलंका के खिलाफ पहला वनडे शतक था."

कोलकाता में 316 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए, भारत ने अपने दोनों सलामी बल्लेबाजों वीरेंद्र सहवाग और सचिन तेंदुलकर को चौथे ओवर में ही खो दिया. इसके बाद गंभीर ने कोहली के साथ मिलकर 224 रनों की साझेदारी की और भारत को 11 गेंद शेष रहते लक्ष्य का पीछा करने में मदद की. इसके लिए गंभी को मैन ऑफ का मैच दिया गया था, जो उन्होंने कोहली के साथ साझा किया. 

उन्होंने कहा "उन्होंने कहा कि इसमें कुछ ऐसा नहीं है, जो मुझे नहीं करना चाहिए था. मेरा स्वभाव ऐसा है और वह उस तरह का खिलाड़ी था. कोहली ने जो कुछ हासिल किया है मैं उससे हैरान नहीं हूं वह और भी बहुत कुछ हासिल करेगा." 13 साल बाद अब कोहली के नाम सभी फॉरमेट्स में 69 और शतक हैं. 

ये भी पढ़ें: