scorecardresearch

FIFA World Cup 2022: फीफा विश्व कप 2022 : विजयी होने पर भी जर्मनी बाहर, जापान जीतकर और स्पेन हारकर भी अगले दौर में 

फीफा विश्व कप 2022 से चार बार की चैंपियन टीम जर्मनी ग्रुप-ई के मुकाबले में कोस्टारिका के खिलाफ 4-2 से जीत दर्ज करने के बाद भी बाहर हो गई. जर्मनी को नॉकआउट में पहुंचने के लिए जीत के साथ बेहतर गोल अंतराल की भी जरूरत थी. जापान जीतकर और स्पेन हारकर भी अगले दौर में पहुंच गया.

FIFA World Cup 2022 FIFA World Cup 2022
हाइलाइट्स
  • 2018 के बाद जर्मनी लगातार दूसरी बार ग्रुप दौर से बाहर 

  • जापान ने विश्वकप के ग्रुप ई में स्पेन को 2-1 से हराया

फीफा विश्व कप 2022 से चार बार की चैंपियन टीम जर्मनी ग्रुप-ई के मुकाबले में कोस्टारिका के खिलाफ 4-2 से जीत दर्ज करने के बाद भी बाहर हो गई. जर्मनी को नॉकआउट में पहुंचने के लिए जीत के साथ बेहतर गोल अंतराल की भी जरूरत थी. टीम स्पेन से गोल अंतर से पीछे रह गई और तीसरे स्थान पर रही. जर्मनी और स्पेन के चार-चार अंक थे. 2018 के बाद जर्मनी लगातार दूसरी बार ग्रुप दौर से ही बाहर हो गया. उधर, जापान ने विश्वकप के ग्रुप ई में स्पेन को 2-1 से हराकर अंतिम-16 टीमों के नॉकआउट दौर में प्रवेश कर लिया. स्पेन अल्वेरा मोराटा के गोल से 1-0 से आगे थी लेकिन रितसु (48वां मिनट) के गोल से जापान ने 1-1 से बराबरी कर ली. तनाका (51वां) के गोल से 2-1 की बढ़त भी हासिल कर ली. स्पेन-जर्मनी के एकसमान 4 अंक थे पर स्पेन ने नौ गोल किए जबकि उसके खिलाफ 3 हुए थे. जर्मनी ने 6 गोल किए और 5 उसके खिलाफ हुए. ऐसे में स्पेन का गोल अंतराल बेहतर था.

ग्रुप-ई की अंक तालिका
टीम           मैच   जीत   ड्रॉ  हार   अंक
जापान        3      2      0     1     6
स्पेन           3      1      1     1     4
जर्मनी         3      1      1     1     4
कोस्टारिका  3      1      0     2     3

दो फैसलों पर मचा बवाल 
फीफा विश्व कप में वीडियो असिस्टेंट रेफरी (वार) के फैसलों पर विरोध के सुर उठने लगे हैं. ट्यूनीशिया के खिलाफ अंतिम कुछ सेकंड में फ्रांस के एंटोनी ग्रीजमैन का गोल खारिज करने के वार के फैसले के खिलाफ फ्रेंच फुटबॉल फेडरेशन ने फीफा से आधिकारिक शिकायत करने का फैसला लिया है.बुधवार को एक ही दिन में वार के दो फैसलों पर जमकर बवाल मचा और यह तकनीकि आलोचनाओं के घेरे में आ गई. ज्यादातर विशेषज्ञों ने अर्जेंटीना को पोलैंड के खिलाफ वार की ओर से दी गई पेनाल्टी के फैसले को भी गलत ठहराया. सोशल मीडिया पर तो यहां तक लिखा गया, आखिर कर्म सामने आया, मेसी उस पेनाल्टी पर गोल नहीं कर पाए जो नहीं दी जानी चाहिए थी.उधर जापान को राउंड ऑफ-16 में पहुंचने के लिए स्पेन के खिलाफ जीतना जरूरी था. वहीं, जर्मनी को भी कोस्टा रिका के खिलाफ जीत जरूरी थी, लेकिन साथ ही यह भी मनना था कि जापान स्पेन के खिलाफ हार जाए. हालांकि, ऐसा नहीं हो सका और एशियाई टीम ने 2010 की चैंपियन स्पेन को 2-1 से हरा दिया. इस मैच में जापान का एक विवादित गोल सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है. 

तनाका ने काओरू मितोमा के पास पर किया था गोल
सब्सटिट्यूट के रूप में मैदान पर आए रित्सू दोआन ने 48वें मिनट पर बराबरी का गोल दागा. इसके बाद एओ तनाका ने 51वें मिनट में गोल दाग जापान को 2-1 से आगे कर दिया. इसके बाद दोनों टीमें कोई गोल करने में असमर्थ रहीं. तनाका द्वारा किया गया जापान का दूसरा गोल विवाद का विषय बन गया. सोशल मीडिया पर इसको लेकर खूब चर्चा हो रही है. दरअसल, तनाका ने यह गोल काओरू मितोमा के पास पर किया था. मितोमा ने गोल पोस्ट के बगल से लाइन के बाहर जा चुकी गेंद को किक कर पास दिया था. इस पर तनाका ने गोल किया. हालांकि, गोल के बाद स्पेन ने वीएआर की मांग की. रेफरी और टेक्निकल असिस्टेंट ने काफी देर तक वीएआर तकनीक से मितोमा के पास की जांच करने के बाद इसे गोल करार दिया. 

जापान का सामना अब क्रोएशिया से
जापान ने ग्रुप-ई में टॉप पर रहकर अगले राउंड के लिए क्वालिफाई किया. वहीं, स्पेन की टीम दूसरे स्थान पर रही. जर्मनी तीसरे और कोस्टा रिका की टीम चौथे स्थान पर रही. राउंड ऑफ-16 में जापान का सामना 2018 की रनर अप टीम क्रोएशिया से होगा. स्पेन की टीम मोरक्को से भिड़ेगी.