आईपीएल 2022 के 29वें मैच में पुणे के एमसीए स्टेडियम में गुजरात टाइटंस ने चेन्नई सुपर किंग्स को 3 विकेट से हरा दिया. चेन्नई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात को 170 रनों का लक्ष्य दिया. गुजरात ने डेविड मिलर (94*) की शानदार पारी की बदौलत 1 गेंद बाकी रहते लक्ष्य हासिल कर लिया. यह गुजरात की इस लीग की 5वीं जीत थी, जोकि अभी भी 10 अंकों के साथ टॉप पर बरकरार है.
वहीं, इस मैच में हार के बाद चेन्नई सुपर किंग्स को लीग में 6 मैचों में 5वीं हार झेलनी पड़ी. चेन्नई ने निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 169 रन बनाए. इससे गुजरात को जीत के लिए 170 रन का लक्ष्य मिला. चेन्नई के लिए सबसे ज्यादा 73 रन ओपनर ऋतुराज गायकवाड़ ने बनाए. उन्होंने अंबाती रायुडू (46) के साथ तीसरे विकेट के लिए 92 रन की साझेदारी की.
चेन्नई का पहला विकेट 7 रन के टीम स्कोर पर ही गिर गया. चेन्नई की कमान इस सीजन में रवींद्र जडेजा के पास है. टीम का प्रदर्शन इस बार बेहद खराब नजर आ रहा है. फिलहाल टीम तालिका में 9वें स्थान पर है. आप आईपीएल के सभी मुकाबलों का लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं.
दोनों टीमों के प्लेइंग-XI
चेन्नई सुपर किंग्स (प्लेइंग-XI): रॉबिन उथप्पा, ऋतुराज गायकवाड़, मोईन अली, अंबाती रायुडू, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा (कप्तान), एमएस धोनी (विकेटकीपर), ड्वेन ब्रावो, क्रिस जॉर्डन, महेश थीक्षाना और मुकेश चौधरी
गुजरात टाइटंस (प्लेइंग-XI): ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल, विजय शंकर, डेविड मिलर, अभिनव मनोहर, राहुल तेवतिया, राशिद खान (कप्तान), अल्जारी जोसेफ, लॉकी फर्ग्युसन, यश दयाल और मोहम्मद शमी
ये भी पढ़ें: