चंडीगढ़ में गली क्रिकेट युवाओं और शहर के जीवन में बदलाव ला रहा है. यूटी क्रिकेट एसोसिएशन (यूटीसीए) और चंडीगढ़ पुलिस ने खेलों को बढ़ावा देने के विचार से 'गली क्रिकेट टूर्नामेंट 2023' का आयोजन किया. गलियों से प्रतिभाओं को ढूंढने और युवाओं को ड्रग्स और आपराधिक गतिविधियों से दूर रखने के परिणाम दिखने लगे हैं. युवाओं की ऊर्जा को खेल में लगाया गया है और युवा भी अपने जीवन में बदलाव देख रहे हैं. यूटीसीए के अध्यक्ष के अनुसार चंडीगढ़ में अपराध भी कम हुए हैं.
6 अप्रैल से शुरू हुए इस टूर्नामेंट में कुल 204 टीमें हिस्सा ले रही हैं. दिलचस्प बात यह है कि इन टीमों का पंजीकरण शहर भर में चंडीगढ़ पुलिस के सभी 110 पुलिस बीट बॉक्स के माध्यम से किया गया है. 14 से 18 साल के आयु वर्ग के बीच शहर के 2448 युवा प्रतिभाओं में से 12 खिलाड़ी इस टूर्नामेंट में भाग ले रहे हैं, जिसे खेल विभाग, चंडीगढ़ प्रशासन के शिक्षा और समाज कल्याण विभाग के साथ-साथ चंडीगढ़ नगर निगम का भी समर्थन प्राप्त है.
अपने आप में अनूठी पहल है ये
यूटीसीए के अध्यक्ष संजय टंडन के ड्रीम प्रोजेक्ट ने टूर्नामेंट के बारे में विस्तार से बताते हुए कहा कि यह अनूठी पहल उन झुग्गियों, कॉलोनियों, गांवों और सेक्टरों के बच्चों के हित में है, जिन्हें अपनी क्रिकेट प्रतिभा दिखाने का बेहतरीन मौका मिल रहा है. यूटीसीए की नजर ऐसी प्रतिभाओं को निखारने पर है ताकि वे बीसीसीआई के राष्ट्रीय स्तर के टूर्नामेंट में चंडीगढ़ का प्रतिनिधित्व कर सकें. चयनकर्ताओं का यूटीसीए पैनल हर मैच देख रहा है और टूर्नामेंट के बाद उत्कृष्ट खिलाड़ियों को सलाह दे रहा है. यह पहल शहर के नशा मुक्त अभियान के तहत की गई है, जिसमें यूटीसीए और चंडीगढ़ पुलिस यूटी प्रशासन के साथ मिलकर नशे के चंगुल में फंसे युवाओं को एक नई दिशा देने का प्रयास करेगी.
युवा अब खेलों पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं
युवाओं का कहना है कि वे खुद महसूस कर रहे हैं कि उनकी ऊर्जा का उपयोग हो गया है और अब वे केवल खेलों पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं. टूर्नामेंट नॉकआउट के आधार पर दस-दस ओवर ए साइड से खेला जा रहा है. फाइनल 23 अप्रैल को सेक्टर 16 क्रिकेट स्टेडियम में होगा. दस अलग-अलग खेल के मैदान हैं - पंजाब यूनिवर्सिटी लॉ ग्राउंड, पंजाब इंजीनियरिंग कॉलेज (पीईसी) ग्राउंड, कोलाज ऑफ आर्किटेक्ट्स ग्राउंड, डीएवी स्कूल, सेक्टर 8, जीएमएसएसएस सेक्टर 32, 40, 19, 35, 26 और पुलिस लाइन्स, सेक्टर 26, मैचों की मेजबानी कर रहे हैं. किसी भी तरह की चोट से बचने के लिए मैच टेनिस बॉल से खेले जा रहे हैं. हर मैच में मैन ऑफ द मैच घोषित किया जा रहा है.
युवा नकद पुरस्कार से सम्मानित होंगे
टूर्नामेंट के चैंपियन को 51,000 रुपये के नकद पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा जबकि उपविजेता टीम को 31,000 रुपये प्राप्त होंगे. दोनों सेमीफाइनलिस्ट टीमों में से प्रत्येक को 11,000 रुपये से सम्मानित किया जाएगा. क्रिकेट के जज्बे को बढ़ावा देने के लिए शहर के सभी बुद्धिजीवी वर्ग प्रदर्शनी मैचों के माध्यम से 'गली क्रिकेट टूर्नामेंट' को भी मजबूत कर रहे हैं. पंजाब विधानसभा अध्यक्ष की 11, हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष की 11, पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय के न्यायाधीशों, बार काउंसिल, चंडीगढ़ प्रशासन, नगर निगम, पीजीआई, प्रेस क्लब, आईएमए, चंडीगढ़ पुलिस और यूटीसीए की टीमें कोर्स के दौरान सप्ताहांत में दोस्ताना मैच खेल रही हैं.