scorecardresearch

Happy Birthday Ektaa Bisht: वनडे और टी-20 में जगह बनाने वाली पहली भारतीय महिला क्रिकेटर...जिसने लड़को के साथ की क्रिकेट खेलने की शुरुआत

एकता उत्तराखंड राज्य की पहली अंतरर्राष्ट्रीय महिला क्रिकेटर हैं और अंतरर्राष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल की एक दिवसीय और टी- 20 टीमों में जगह बनाने वाली पहली भारतीय महिला क्रिकेटर हैं. उन्होंने अपनी असाधारण गेंदबाजी और विकेट लेने के कौशल से काफी बार सुर्खियों में जगह बनाई है.

Ekta Bisht Ekta Bisht
हाइलाइट्स
  • छुपकर करती थीं प्रैक्टिस

  • छह साल की उम्र में की क्रिकेट खेलना की शुरुआत

भारतीय टीम में बाएं हाथ की स्पिनर खिलाड़ी हैं एकता बिष्ट, जिन्होंने अपने खेल के जरिए अंतरराष्ट्रीय जगत में एक खास जगह बनाई है. जब भी सर्वश्रेष्ठ महिला गेंदबाजों की बात की जाएगी तो एकता बिष्ट का नाम जरूर याद किया जाएगा. एकता बिष्ट बाएं हाथ की बल्लेबाज है. 

एकता उत्तराखंड राज्य की पहली अंतरर्राष्ट्रीय महिला क्रिकेटर हैं और अंतरर्राष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल की एक दिवसीय और टी- 20 टीमों में जगह बनाने वाली पहली भारतीय महिला क्रिकेटर हैं. उन्होंने अपनी असाधारण गेंदबाजी और विकेट लेने के कौशल से काफी बार सुर्खियों में जगह बनाई है. आज हम बात करेंगे उसी महिला खिलाड़ी की और उत्तराखंड के एक छोटे से गांव से लेकर भारतीय टीम तक के उसके अनोखे सफर की.

कौन-कौन है घर में
एकता का जन्म 8 फरवरी 1986 को अल्मोड़ा, उत्तर प्रदेश (अब उत्तराखंड में) में हुआ था. उन्होंने छह साल की उम्र में ही क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया था. उनके पिता कुंदन सिंह बिष्ट 1988 में हवलदार के पद पर भारतीय सेना से सेवानिवृत्त हुए थे. इनकी माता का नाम तारा बिष्ट है. घर में एकता के अलावा दो बच्चे और हैं.

कैसे की क्रिकेट की शुरुआत?
एकता ने अपने भाई के साथ घर के पास स्थित हुक्का क्लब के छोटे से मैदान में क्रिकेट खेलना शुरू किया था. उस समय एकता प्लास्टिक की बॉल से लड़कों के साथ खेलती थीं. इस बीच उनके एक भाई ने उन्हें अच्छा खेलता देख अल्मोड़ा स्टेडियम जाने के लिए कहा. वहीं पर एकता की मुलाकात लियाकत अली खान सर (कोच) से हुई. इस तरह 2001 से एकता का सफर वहीं से शुरू हो गया. 

छुपकर करती थीं प्रैक्टिस
स्कूल के समय की बात को याद करते हुए एकता ने इंटरव्यू में बताया कि उनके स्कूल में किसी को पता नहीं था कि वो क्रिकेट प्रैक्टिस के लिये जाती हैं. एक बात उनकी एक दोस्त ने उन्हें ग्राउंड में क्रिकेट खेलते देखा और कहा कि तेरे जैसा लड़का एक सेम, स्टेडियम में भी खेलता है. मैंने कहा हां, वो मेरा जुड़वा भाई है. दरअसल उस समय एकता के बाल भी छोटे हुआ करते थे और वो लड़कों की तरह कपड़े पहनकर रहती थीं.

एकता का करियर
2006 में वह उत्तराखंड क्रिकेट टीम की कप्तान बनीं और फिर 2007 से 2010 तक उत्तर प्रदेश क्रिकेट टीम के लिए खेलीं. बिष्ट ने पहली बार 2011 में भारतीय महिला राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के लिए 2 जुलाई 2011 को अंतरराष्ट्रीय एकदिवसीय क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ डेब्यू किया था. हालांकि उनको फेम फरवरी में पाकिस्तान के खिलाफ एक मैच के दौरान मिला जब एकता ने केवल आठ रन में पांच विकेट लिए. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में उनका शानदार प्रदर्शन जारी रहा. साल 2012 के ICC T20 महिला विश्व कप मैच में भारत ने श्रीलंका को हराकर हैट्रिक ली. बिष्ट के आखिरी ओवर में हैट्रिक लेने के बाद भारत श्रीलंका को आठ विकेट पर 100 रनों पर समेटने में सफल रहा. उन्हें नवंबर 2017 में उत्तराखंड सरकार द्वारा वर्ष के खेल रत्न पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया था.