scorecardresearch

Virendra Sahwag: बचपन में टूटा दांत, घर में क्रिकेट पर लगा बैन... दुनिया के सबसे विस्फोटक बल्लेबाजों में से एक रहे वीरेंद्र सहवाग की कहानी

Happy Birthday Virendra Sahwag: वीरेंद्र सहवाग को विश्व क्रिकेट में "वीरू" के नाम से जाना जाता है. उनका जन्म 20 अक्टूबर 1978 को हुआ था. सहवाग सबसे आक्रामक बल्लेबाजों में से एक रहे हैं. सहवाग ने 14 साल (1999-2013) तक भारत का प्रतिनिधित्व किया है.

Happy Bday Virendra Sahwag (Photo: Instagram) Happy Bday Virendra Sahwag (Photo: Instagram)
हाइलाइट्स
  • भारत के सबसे पसंदीदा क्रिकेटरों में से एक हैं सहवाग

  • सहवाग सबसे आक्रामक बल्लेबाजों में से एक रहे हैं

वीरेंद्र सहवाग फनी हैं, स्मार्ट हैं और वह टीम इंडिया के लिए अब तक खेलने वाले सबसे प्रतिभाशाली और विस्फोटक बल्लेबाजों में से एक हैं. टॉप ऑर्डर में वह अपनी निडर बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं. वह टेस्ट में दो बार ट्रिपल सेंचुरियन और वनडे में एक बार डबल सेंचुरियन हैं. 

सहवाग के बारे में कहा जाता है कि उन्होंने क्रिकेट के खेल को फिर से परिभाषित किया है. वह भारत के सबसे पसंदीदा क्रिकेटरों में से एक हैं. आज उनके जन्मदिन के मौके पर हम आपको बता रहे हैं उनके बारे में कुछ दिलचस्प बातें. 

1. 7 महीने की उम्र में हुआ क्रिकेट से प्यार 
एक जाट परिवार में अनाज व्यापारी पिता के घर पैदा हुए वीरेंद्र सहवाग ने कथित तौर पर क्रिकेट में रुचि तब विकसित की जब वह केवल 7 महीने के थे. उन्हें एक खिलौना बल्ला उपहार में मिला था. बाद में, क्रिकेट में उनकी रुचि बढ़ती गई. 

2. क्रिकेट पर बचपन का प्रतिबंध:
वीरेंद्र सहवाग को उनके पिता ने 12 साल की उम्र में क्रिकेट खेलने से मना कर दिया था. क्योंकि सहवाग का एक क्रिकेट मैच के दौरान एक दांत टूट गया था. हालांकि, अपनी मां को उन्होंने मना लिया और क्रिकेट खेलते रहे.  

3. सचिन का क्लोन:
सचिन तेंदुलकर और वीरेंद्र सहवाग को दुनिया भर में सबसे बेहतरीन सलामी बल्लेबाजों में से एक माना जाता है. वे अपनी अद्भुत साझेदारी से गेंदबाजों को चकित कर देते थे. हालांकि, जब वीरेंद्र सहवाग की अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में एंट्री हुई तो उनका बिल्ड मास्टर-ब्लास्टर के जैसा था और वे कुछ ऐसे ही शॉट खेलते थे, यहाँ तक कि उन्हें सचिन तेंदुलकर का 'क्लोन' कहा जाता था.

लेकिन कौन जानता था कि यह 'क्लोन' 'मास्टर ब्लास्टर' से आगे निकल जाएगा.

एकदिवसीय पारी के दौरान, सचिन तेंदुलकर ने नाबाद 200 रन बनाए और सहवाग ने 219 रन बनाए, जिससे सभी को झटका लगा. दरअसल, वीरेंद्र सहवाग ने दो तिहरे शतक जड़े हैं. सचिन तेंदुलकर भी कभी ऐसा न कर सके. 

4. सहवाग का पहला विवाद:
वीरेंद्र सहवाग पर असहमति जताने और अंपायर को डराने-धमकाने के लिए एक टेस्ट का प्रतिबंध लगाया गया था. खैर, यह घटना उनके दूसरे टेस्ट मैच में ही घटी. उनके अलावा, 6 अन्य भारतीय खिलाड़ियों को पोर्ट एलिजाबेथ टेस्ट के दौरान मैच रेफरी माइक डेनिस द्वारा दंडित किया गया था. बाद में बीसीसीआई ने इस फैसले को 'पक्षपातपूर्ण' करार दिया।

5. मुल्तान का सुल्तान:
वीरेंद्र सहवाग को उनकी ऑन-फील्ड परफॉर्मेंस के लिए प्यार से नजफगढ़ का नवाब और मुल्तान का सुल्तान कहा जाता है. अप्रैल 2004 में भारत के पाकिस्तान के ऐतिहासिक दौरे के दौरान, वीरेंद्र सहवाग ने मुल्तान में टेस्ट क्रिकेट में भारत का पहला तिहरा शतक बनाया. वह नौ घंटे तक विकेट पर रहे और 309 रन का स्कोर बनाया. टीम इंडिया को एक पारी के अंतर से पहला टेस्ट मैच जीतने में मदद मिली. यह वह क्षण था जब उन्होंने मुल्तान का सुल्तान का खिताब अर्जित किया था.

6. दुनिया में नंबर 1 टेस्ट बल्लेबाज:
वीरेंद्र सहवाग के 174 गेंदों में 165 रन ने टीम इंडिया को दिसंबर 2010 में एक पारी के अंतर से दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट मैच जीतने में मदद की. इस प्रक्रिया के दौरान, वीरेंद्र सहवाग दुनिया के नंबर 1 टेस्ट बल्लेबाज बने. इससे पहले मार्च 2009 में, वीरेंद्र सहवाग ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 60 गेंदों में शतक बनाया और एकदिवसीय शतक बनाने वाले सबसे तेज भारतीय बन गए. उनका यह रिकॉर्ड बाद में विराट कोहली ने तोड़ा.

7. खेलते हुआ गाते थे गाना:
अब कई लोग इस बात से वाकिफ हैं कि वीरेंद्र सहवाग अपनी पारी की शुरुआत गाने गाकर करते थे. वह जब भी मिडल में होते थे तो गाते थे और गानों की लय और पंक्तियों को ठीक कर लेते थे और अपने बल्ले से भी अपने आप जादू बिखेर देते थे. एक बार एक साक्षात्कार में, उन्होंने खुलासा किया था कि अपने दिमाग से सभी नकारात्मक विचारों को दूर करने के लिए वह कोई गीत या भजन गा लेते हैं. 

8. टीम से बाहर हुए और बाद में की शानदार वापसी:
वीरेंद्र सहवाग को सबसे निस्वार्थ भारतीय क्रिकेटरों में से एक माना जाता है. उन्हें औसत प्रदर्शन के बाद भारतीय टेस्ट टीम से बाहर कर दिया गया था और लगभग एक साल के लिए बाहर रखा गया था. हालांकि, उन्होंने 2007 में एक अप्रत्याशित वापसी की. सहवाग ने एडिलेड में अपनी दूसरी पारी में 151 रन बनाए और टीम इंडिया को मैच जीतने में मदद की.

9. "बाप बाप होता है, बेटा बेटा होता है"
यह बात वीरेंद्र सहवाग ने पाकिस्तानी बॉलर शोएब अख्तर को कही थी. यह भारत बनाम पाकिस्तान मैच के दौरान हुआ, जब वह दूसरी तरफ सचिन तेंदुलकर के साथ 200 के करीब बल्लेबाजी कर रहे थे. 

सहवाग ने खुलासा किया कि शोएब अख्तर इतने लंबे समय तक गेंदबाजी करने के बाद शायद थक गए थे और वह विकेट के आसपास आए और खूब बाउंसर फेंकने लगे और सहवाग को पुल शॉट मारने के लिए कहा. 

इस पर प्रतिक्रिया देते हुए सहवाग ने अख्तर को सचिन तेंदुलकर से भी यही बात कहने की चेतावनी दी. अगली गेंद पर, जब उन्होंने सचिन तेंदुलकर को बाउंसर फेंका, तो उन्होंने उस पर छक्का लगाया. जिस पर वीरेंद्र सहवाग ने शोएब अख्तर से कहा "बाप बाप होता है, बेटा बेटा होता है."