scorecardresearch

Haridwar World Class Sports Complex: 5 बैडमिंटन कोर्ट... 2 लॉन टेनिस कोर्ट... 1 क्रिकेट स्टेडियम... हरिद्वार में बना ₹20 करोड़ का विश्वस्तरीय स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स... गरीब बच्चों को फ्री ट्रेनिंग

हरिद्वार रोड विकास प्राधिकरण ने ₹20 करोड़ की लागत से एक विश्वस्तरीय स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स तैयार किया है. यहां आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों को मुफ्त ट्रेनिंग दी जाएगी. हरिद्वार के युवा खिलाड़ी इस पहल से बेहद खुश हैं. 

Haridwar World Class Sports Complex Haridwar World Class Sports Complex

हरिद्वार रोड विकास प्राधिकरण ने हरिद्वार में एक नया स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स तैयार किया है. इसकी लागत ₹20 करोड़ है. इस कॉम्प्लेक्स में विश्वस्तरीय सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं. इसमें पांच बैडमिंटन कोर्ट, दो लॉन टेनिस कोर्ट, दो स्क्वॉश कोर्ट, एक जिम, एक फुटबॉल कोर्ट और एक क्रिकेट स्टेडियम शामिल हैं.

आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों को मिलेगा आगे बढ़ने का मौका 
इस स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स की खासियत यह है कि इसमें आर्थिक रूप से कमजोर और प्रतिभावान खिलाड़ियों को मुफ्त ट्रेनिंग दी जाएगी. हरिद्वार रोड विकास प्राधिकरण के एक अधिकारी ने बताया, हम हर स्पोर्ट में छह बच्चों को मुफ्त में ट्रेनिंग देंगे. यह पहल सरकार की ओर से की गई है ताकि गरीब बच्चों को भी खेल में आगे बढ़ने का मौका मिल सके.

स्कूलों के साथ साझेदारी
हरिद्वार रोड विकास प्राधिकरण ने चार से पांच स्कूलों के साथ साझेदारी की है, जहां से वे प्रतिभावान बच्चों को चुनकर उन्हें मुफ्त ट्रेनिंग देंगे. अधिकारी ने कहा, हमने तीन स्कूलों के साथ शुरुआत की है और उनकी फीस भी एचआरडीए द्वारा वहन की जाएगी.

सम्बंधित ख़बरें

सभी आयु वर्ग के लिए खुला
यह स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स खासतौर पर स्कूली बच्चों के लिए तैयार किया गया है, लेकिन यहां हर आयु वर्ग के लोग खेल सकते हैं. 70 साल के बुजुर्ग भी यहां आकर खेलते हैं. कॉम्प्लेक्स रात में भी खुला रहता है ताकि लोग अपनी सुविधा के अनुसार यहां आकर खेल सकें.

हरिद्वार के युवा खिलाड़ी हैं बेहद खुश 
हरिद्वार के युवा खिलाड़ी हरिद्वार रोड विकास प्राधिकरण के इस पहल से बेहद खुश हैं. एक खिलाड़ी ने कहा, पहले यहां पर सिर्फ चार कोर्ट थे, लेकिन अब पांच कोर्ट हो गए हैं और सभी सुविधाएं विश्वस्तरीय हैं. एक अन्य खिलाड़ी ने कहा, यहां आकर मेरी फिटनेस में बहुत सुधार हुआ है. हरिद्वार में सरकार की इस पहल को खूब सराहना मिल रही है. खासकर युवा खिलाड़ी खुश हैं कि अब उन्हें विश्वस्तरीय सुविधाओं वाले स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के लिए दूर जाने की जरूरत नहीं होगी.