पुणे के एमसीए स्टेडियम में मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच आईपीएल 2022 का 18वां मुकाबला खेला जा रहा था. इसी बीच हर्षल पटेल के लिए बुरी खबर आई कि उनकी बहन अर्चिता पटेल का निधन हो गया. मैच खत्म होते ही आरसीबी के स्टार परफॉर्मर अपने घर के लिए रवाना हो गए.
आईपीएल से जुड़े सूत्रों ने बताया कि हर्षल को बहन के निधन के कारण अचानक बबल से निकलना पड़ा. बताया जा रहा है कि वह 12 अप्रैल को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मैच से पहले टीम को दोबारा ज्वाइन कर लेंगे. वह अपनी बहन के अंतिम संस्कार में शामिल होने के ठीक बाद फिर से टीम से जुड़ सकेंगे.
भाई बहनों में सबसे छोटी थीं अर्चिता
अर्चिता पटेल तीन भाई बहनों में सबसे छोटी थीं. हर्षल हमेशा से ही अपनी छोटी बहन के काफी करीब थे. वह बहन की मौत की खबर सुनते ही अपने घर के लिए रवाना हो गए. उनका अगला मैच सीएसके के साथ होना है.
बीते दिन हुए मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंसर्ज बैंगलोर के बीच हुए मैच की बात करें तोमहाराष्ट्र क्रिकेट असोसिएशन स्टेडियम में हर्षल पटेल ने एमआई के कप्तान रोहित शर्मा को अपनी ही गेंद पर कॉट ऐंड बोल्ड किया. रोहित 15 गेंदों में 4 चौके और एक छक्का की मदद से 26 रन बनाकर आउट हुए.
ये भी पढ़ें: