scorecardresearch

हरियाणा की छोरी का कमाल, एशियाई जूनियर बॉक्सिंग चैंपियनशिप में गोल्ड जीतकर बढ़ाया देश की मान

हिसार की विधि सिहाग ने जॉर्डन देश में आयोजित एशियाई जूनियर बॉक्सिंग चैंपियनशिप प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल हासिल करके हरियाणा का नाम रोशन किया है. वह अभी 16 साल की हैं और 12वीं कक्षा में पढ़ रही हैं.

Vidhi Sihag (Photo: Facebook/Pradeep Sihag) Vidhi Sihag (Photo: Facebook/Pradeep Sihag)
हाइलाइट्स
  • विधि सिहाग ने बॉक्सिंग में जीता गोल्ड मेडल

  • 12वीं कक्षा की छात्रा हैं विधि

हरियाणा की छोरियां छोरों से कम नहीं हैं. और यह बात समय-समय पर बेटियां साबित करती रहती हैं.  हरियाणा में हिसार के सिसाय गांव की रहने वाली 16 वर्षीय विधि सिहाग ने जॉर्डन देश में आयोजित एशिया जूनियर बाक्सिंग चौंपियनशिप प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीता है. 

सिसाय की विधि सिहाग ने एशिया जूनियर बॉक्सिंग चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल हासिल करके देश का मान बढ़ाया है. इसलिए गांव में पहुंचने पर उनका जोरदार स्वागत किया गयाय हरियाणा बॉक्सिंग फेडरेशन के अध्यक्ष मेजर सत्यपाल ने 51 हजार रुपए नगद इनाम देकर उन्हें सम्मानित किया. 

12वीं कक्षा की छात्रा हैं विधि

विधि सिहाग ने बताया कि उन्होंने 57 किलोग्राम भार वर्ग में खेलते हुए फाइनल मुकाबले में जॉर्डन की खिलाड़ी को हराकर गोल्ड मेडल जीता. उनके पिता वीरेंद्र सिहाग गांव में ही बॉक्सिंग अकेडमी चलाते हैं और पिछले तीन सालों से विधि कड़ी मेहनत करके इस मुकाम तक पहुंची हैं. 

विधि गांव के ही एक निजी स्कूल में 12वीं कक्षा की छात्रा हैं और उसका सपना है कि वह देश के लिए ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतें. विधि के चाचा प्रदीप सिहाग ऑस्ट्रेलिया में एक बॉक्सिंग एकेडमी चलाते हैं. हरियाणा बॉक्सिंग फेडरेशन के अध्यक्ष मेजर सत्यपाल ने कहा कि प्रदेश के खिलाड़ी मेडल जीतकर देश का नाम रोशन कर रहे हैं. 

प्रदेश की लड़कियां हर खेल में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा रही हैं. आज बेटियां किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं हैं. 

परिवार ने दिया साथ

विधि सिहाग का कहना है कि उन्हें कोच व परिजनों का पूरा सहयोग मिला. उन्होंने बताया कि वह रोहतक कैंप में तीन से चार घंटे प्रैक्टिस करती थीं. इससे पहले वह कई प्रतियोगिताओं में मेडल हासिल कर चुकी हैं. 

गोल्ड मडल हासिल करके उन्होंने अपने परिनजों का नाम रोशन किया है. और आगे भी करती रहेंगी.  

(प्रवीन कुमार की रिपोर्ट)