scorecardresearch

Fifa World Cup 2022 Prize Money: फीफा वर्ल्ड कप के चैंपियन को मिलेगी 344 करोड़ की प्राइज मनी, जानिए बाकी टीमों को कितनी राशि मिलेगी

फीफा वर्ल्ड कप 2022 अपने आखिरी चरण में आ चुका है. इस बार के विश्व कप में अर्जेंटीना और डिफेंडिंग चैंपियन फ्रांस ने फाइनल में जगह बनाई है. फाइनल में जीतने वाली टीम और रनरअप रहने वाली टीम को कितनी प्राइज़ मनी दी जाएगी इस बात का खुलासा हो चुका है.

फीफा वर्ल्ड कप फीफा वर्ल्ड कप
हाइलाइट्स
  • मेंस टूर्नामेंट से सात गुना कम है महिला टीम की प्राइज मनी

  • फीफा वर्ल्ड कप 2022 के चैंपियन को मिलेगी 42 मिलियन डॉलर की प्राइज मनी

फीफा वर्ल्ड कप 2022 में सभी महाद्वीपों से 32 टीमें फुटबॉल के सबसे बड़े महाकुंभ में मुकाबला करने के लिए कतर के मैदान में उतरीं थीं. हालांकि ये मुकाबला केवल वर्चस्व का नहीं है. फीफा में मिलने वाली प्राइज मनी भी इस टूर्नामेंट को और दिलचस्प बनाती है. तो चलिए आपको बताते हैं कि 2022 विश्व कप विजेताओं को कितना पैसा मिलेगा.

2022 विश्व कप विजेताओं को कितना पैसा मिलेगा?
फीफा वर्ल्ड कप 2022 के चैंपियन को पुरस्कार के रूप में 42 मिलियन डॉलर (करीब 344 करोड़ भारतीय रुपए) की भारी-भरकम राशि मिलेगी. यह रूस 2018 में पिछले टूर्नामेंट की तुलना में 4 मिलियन डॉलर ज्यादा है. यह रकम पिछले सीज़न से 40 मिलियन डॉलर (करीब 331 करीब भारतीय रुपए) अधिक है. फीफा वर्ल्ड कप में प्राइज मनी हर साल बढ़ती है. ऐसा पिछले 40 साल से हो रहा है. केवल 2006 में ही विश्व कप विजेता टीम को $10 मिलियन से अधिक की राशि मिली थी, जिसमें इटली ने चैंपियन के रूप में $20 मिलियन इकट्ठा किए. 2002 में, ब्राजील को उस राशि का आधा हिस्सा प्राप्त हुआ और 1982 में इटालियन को उनके विजयी प्रयासों के लिए सिर्फ 2.2 मिलियन डॉलर मिले.

बाकी टीमों को कितनी राशि मिलेगी

पोजीशन प्राइज मनी (डॉलर में) प्राइज मनी (रुपए में)
विजेता 42 मिलियन डॉलर करीब 344 करोड़ रुपए
उपविजेता 30 मिलियन डॉलर करीब 245 करोड़ रुपए
तीसरा स्थान 27 मिलियन डॉलर  करीब 220 करोड़ रुपए
चौथा स्थान  25 मिलियन डॉलर  करीब 204 करोड़ रुपए
क्वार्टर फाइनल  17 मिलियन डॉलर करीब 138 करोड़  रुपए
9 से 16वें नंबर पर 13 मिलियन डॉलर  करीब 106 करोड़ रुपए
17 से 32वें नंबर पर 9 मिलियन डॉलर  करीब 74 करोड़ रुपए

 

पुरुषों और महिलाओं के विश्व कप प्राइज मनी में अंतर
फीफा ने घोषणा की है कि ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में 2023 महिला विश्व कप के लिए 60 मिलियन डॉलर की कमाई दांव पर होगी. हालांकि की ये मेंस टूर्नामेंट से सात गुना कम है. हालांकि, यह 2019 टूर्नामेंट में राष्ट्रों को दिए गए अनुमानित 30 मिलियन डॉलर का दोगुना है. यह स्वयं कनाडा में 2015 महिला विश्व कप में कथित तौर पर फीफा द्वारा प्रस्तावित 15 मिलियन डॉलर का दो गुना था.