scorecardresearch

Women's T20 World Cup 2024 का शेड्यूल जारी, Bangladesh में होगा महिला क्रिकेट का महासमर, जानिए कब होंगे भारतीय टीम के मैच

आईसीसी ने रविवार को महिला टी20 वर्ल्ड कप के शेड्यूल का ऐलान किया. बांग्लादेश दूसरी बार इस टूर्नामेंट की मेजबानी कर रहा है. पिछली बार यह महिला टी20 वर्ल्ड कप साउथ अफ्रीका में खेला गया था जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने बाजी मारी थी.

भारतीय टीम पिछले महिला टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में हारकर बाहर हो गई थी. भारतीय टीम पिछले महिला टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में हारकर बाहर हो गई थी.
हाइलाइट्स
  • बांग्लादेश में खेला जाएगा महिला टी20 वर्ल्ड कप

  • 20 अक्टूबर को होगा फाइनल

महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 (Women's T20 World Cup 2024) का शेड्यूल जारी हो गया है. यह टूर्नामेंट तीन अक्टूबर को शुरू होगा. भारत का पहला मैच चार अक्तूबर को न्यूजीलैंड से होगा. 
वर्ल्ड कप के ग्रुप और फिक्सचर का ऐलान बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना, भारतीय महिला टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर और बांग्लादेश की कप्तान निगार सुल्ताना की मौजूदगी में हुआ.

ग्रुप ए मैं है भारत
भारतीय टीम को ग्रुप ए में रखा गया है. हरमनप्रीत कौर की टीम अपने टी20 वर्ल्ड कप अभियान की शुरुआत न्यूजीलैंड के खिलाफ करने के बाद छह अक्टूबर को चिर-प्रतिद्वंदी पाकिस्तान से भिड़ेगी. नौ अक्टूबर को भारतीय महिलाएं क्वालीफायर 1 टीम से भिड़ेंगी. भारत का आखिरी ग्रुप स्टेज मुकाबला 13 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया से होगा. 
महिला टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल 17 और 18 अक्टूबर को खेले जाएंगे. फाइनल ढाका में 20 अक्टूबर को आयोजित होगा. 

सातवें खिताब की ओर बढ़ेगी ऑस्ट्रेलिया
पिछले महिला टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया से हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गई थी. ऑस्ट्रेलिया ने फाइनल में साउथ अफ्रीका को हराकर छठी बार यह खिताब जीता था. इस बार ऑस्ट्रेलिया का पहला मैच क्वालीफायर 1 टीम से चार अक्टूबर को होगा. भारत और ऑस्ट्रेलिया ग्रुप-ए मैच में 13 अक्टूबर को भिड़ेंगे. 

महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 के ग्रुप, भारत के मैच और पूरा शेड्यूल आप नीचे देख सकते हैं.

महिला टी20 विश्व कप के ग्रुप
ग्रुप ए: भारत, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान, पहला क्वालीफायर
ग्रुप बी: साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड, वेस्ट इंडीज, बांग्लादेश, दूसरा क्वालीफायर

सम्बंधित ख़बरें

भारत के मैच: 
अक्टूबर 4: भारत बनाम न्यूजीलैंड, सिलहट
अक्टूबर 6: भारत बनाम पाकिस्तान, सिलहट
अक्टूबर 9: भारत बनाम क्वालीफायर 1, सिलहट
अक्टूबर 13: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया, सिलहट

वुमेन्स टी20 वर्ल्ड कप का पूरा शेड्यूल
3 अक्टूबर: इंग्लैंड बनाम दक्षिण अफ्रीका, ढाका
3 अक्टूबर: बांग्लादेश बनाम क्वालीफायर 2, ढाका
4 अक्टूबर: ऑस्ट्रेलिया बनाम क्वालीफायर 1, सिलहट
4 अक्टूबर: भारत बनाम न्यूजीलैंड, सिलहट
5 अक्टूबर: दक्षिण अफ्रीका बनाम वेस्टइंडीज, ढाका
5 अक्टूबर: बांग्लादेश बनाम इंग्लैंड, ढाका
6 अक्टूबर: न्यूजीलैंड बनाम क्वालीफायर 1, सिलहट
6 अक्टूबर: भारत बनाम पाकिस्तान, सिलहट
7 अक्टूबर: वेस्टइंडीज बनाम क्वालीफायर 2, ढाका
8 अक्टूबर: ऑस्ट्रेलिया बनाम पाकिस्तान, सिलहट
9 अक्टूबर: बांग्लादेश बनाम वेस्टइंडीज, ढाका
9 अक्टूबर: भारत बनाम क्वालीफायर 1, सिलहट
10 अक्टूबर: दक्षिण अफ्रीका बनाम क्वालीफायर 2, ढाका
11 अक्टूबर: ऑस्ट्रेलिया बनाम न्यूजीलैंड, सिलहट
11 अक्टूबर: पाकिस्तान बनाम क्वालीफायर 1, सिलहट
12 अक्टूबर: इंग्लैंड बनाम वेस्टइंडीज, ढाका
12 अक्टूबर: बांग्लादेश बनाम दक्षिण अफ्रीका, ढाका
13 अक्टूबर: पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड, सिलहट
13 अक्टूबर: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया, सिलहट
14 अक्टूबर: इंग्लैंड बनाम क्वालीफायर 2, ढाका
17 अक्टूबर: पहला सेमीफाइनल, सिलहट
18 अक्टूबर: दूसरा सेमीफाइनल, ढाका
20 अक्टूबर: फाइनल, ढाका