scorecardresearch

ICC Champions Trophy 2025: घंटेभर में बिक गए भारत-पाकिस्तान के मैच के टिकट्स, इस दिन होगा मुकाबला, जानिए

मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत-पाकिस्तान के मैच के टिकट की मांग इतनी ज्यादा थी कि चंंद मिनटों में ही सभी टिकट्स बिक गए.

ICC Champions Trophy 2025 ICC Champions Trophy 2025

दुबई में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत-पाकिस्तान मुकाबले के टिकट सोमवार को बिक्री शुरू होने के कुछ ही मिनटों के भीतर बिक गए. मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत-पाकिस्तान के मैच के टिकट की मांग इतनी ज्यादा थी कि 1,50,000 से ज्यादा फैन्स ऑनलाइन लाइन में थे और एक घंटे से ज्यादा से इंतजार कर रहे थे. 

आपको बता दें कि भारत-पाकिस्तान क मुकाबला 23 फरवरी को दुबई अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में होने वाला है. ग्रुप-स्टेज मैच 2025 चैंपियंस ट्रॉफी का हिस्सा है, जो पूरे पाकिस्तान और यूएई में हाइब्रिड मॉडल को फॉलो करेगा. 

'चैंपियंस ट्रॉफी जीतने का मिशन'
भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबले को ज्यादा तवज्जो नहीं देते हुए भारतीय टीम के मुख्य कोच गौतम गंभीर ने कहा कि उनका मानना ​​है कि दुबई में मुकाबला भारत के लए तीसरा चैंपियंस ट्रॉफी खिताब जीतने की दिशा में एक कदम है. इससे पहले भारत 2002 और 2013 में भी चैंपियन्स ट्रॉफी जीत चुका है. गंभीर ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के प्रोग्राम में स्टार स्पोर्ट्स से कहा, "हम यह सोचकर चैंपियंस ट्रॉफी में नहीं जा रहे हैं कि 23 तारीख हमारे लिए सबसे महत्वपूर्ण खेल है. मुझे लगता है कि पांच गेम हैं, सभी गेम महत्वपूर्ण हैं." 

आईसीसी पुरुष चैंपियंस ट्रॉफी 2025 भारतीय टीम
आईसीसी पुरुष चैंपियंस ट्रॉफी 2025 एक रोमांचक 19-दिवसीय कार्यक्रम होगा, जिसमें दुनिया की टॉप आठ टीमें 19 दिनों में 15 हाई-स्टेक मैचों में प्रतिस्पर्धा करेंगी. रोहित शर्मा की अगुवाई में टीम इंडिया 20 फरवरी को दुबई में बांग्लादेश के खिलाफ अपने आईसीसी पुरुष चैंपियंस ट्रॉफी 2025 मिशन की शुरुआत करेगी. उनके ग्रुप स्टेज मुकाबलों में 23 फरवरी को पाकिस्तान और 2 मार्च को न्यूजीलैंड के खिलाफ एक हाई-वोल्टेज मुकाबला भी शामिल है. 

आईसीसी पुरुष चैंपियंस ट्रॉफी 19 फरवरी से शुरू होगी, जिसका फाइनल 9 मार्च को होगा. ग्रुप ए में भारत, न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के साथ मौजूदा चैंपियंस ट्रॉफी होल्डर और मेजबान पाकिस्तान शामिल हैं, जबकि ग्रुप बी में अफगानिस्तान, इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के साथ क्रिकेट विश्व कप 2023 चैंपियन ऑस्ट्रेलिया शामिल हैं.

चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, यशस्वी जयसवाल, ऋषभ पंत, और रविन्द्र जड़ेजा.