scorecardresearch

India vs Pakistan ICC Champions Trophy 2025: 23 फरवरी को भारत-पाकिस्तान का महामुकाबला, इंडिया या पाक, चैंपियंस ट्रॉफी में किसका पलड़ा भारी? आंकड़ों से समझिए पूरी कहानी

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (ICC Champions Trophy 2025) शुरू होने में कुछ ही दिन बचे हैं. भारत अपने सभी मैच दुबई (Dubai) में खेलेगा. टीम इंडिया और पाकिस्तान (India vs Pakistan) के बीच मुकाबला 23 फरवरी को होगा. चैंपियंस ट्रॉफी में किस टीम का पलड़ा भारी है?

ICC Champions Trophy 2025 India vs Pakistan (Photo Credit: Getty) ICC Champions Trophy 2025 India vs Pakistan (Photo Credit: Getty)
हाइलाइट्स
  • 19 फरवरी से चैंपियंस ट्रॉफी शुरू होगी

  • इंडिया-पाक का मुकाबला 23 फरवरी को होगा

चैंपियंस ट्रॉफी (ICC Champions Trophy 2025) के लिए भारत पूरी तरह से तैयार है. टीम इंडिया दुबई (Dubai) पहुंच चुकी है. आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी पाकिस्तान कर रहे है. भारत के मैच छोड़कर सभी मैच पाकिस्तान में होंगे.

टीम इंडिया अपने सभी मैच दुबई में खेलेगा. 8 साल बाद आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन हो रहा है. भारत और पाकिस्तान के अलावा ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड, अफगानिस्तान और बांग्लादेश चैंपियंस ट्रॉफी में हिस्सा ले रही हैं.

आईसीसी टूर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान का मुकाबला (India vs Pakistan) सबसे हाई वॉल्टेज होता है. 23 फरवरी को भारत और पाकिस्तान आपस में भिड़ेंगे. वनडे और टी-20 वर्ल्ड कप में भारत का पलड़ा भारी है. चैंपियंस ट्रॉफी में किसका पलड़ा भारी है? आइए इस बारे में जानते हैं.

सम्बंधित ख़बरें

चैंपियंस ट्रॉफी में पहली बार
पहली बार चैंपियंस ट्रॉफी साल 1998 में शुरू हुई थी लेकिन इस टूर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान पहली बार 2004 में आपस में भिड़े थे. उस रोमांचक मुकाबले में पाकिस्तान के मोहम्मद युसुफ (Mohammad Yusuf) से मैच छीन लिया था. भारत को उस मैच में हार मिली थी.

2013 में भारत ने महेन्द्र सिंह धोनी (MS Dhoni) की कप्तानी में चैंपियंस ट्रॉफी जीती. 2013 में भारत और पाकिस्तान आपस में भिड़े भी थे. तब भारत ने पाकिस्तान को आसानी से हरा दिया. 2017 में भारत ने पहले पाकिस्तान को हराया लेकिन फाइनल में पाकिस्तान को जीत मिली.

हेड टू हेड
चैंपियंस ट्रॉफी में भारत और पाकिस्तान के मुकाबले काफी रोमांच से भरे हैं. चैंपियंस ट्रॉफी में भारत और पाकिस्तान के बीच 5 मुकाबले हुए हैं. इनमें से 3 बार पाकिस्तान को जीत मिली है और दो बार भारत को जीत मिली है.

अगर चैंपियंस ट्रॉफी में भारत और पाकिस्तान के बीच हुए पिछले तीन मुकाबलों की बात करें तो सेनेरियो बदल जाएगा. पिछले तीन मैचों में पाकिस्तान ने 1 मैच जीता है और दो मुकाबले इंडिया ने जीते हैं. चैंपियंस ट्रॉफी में आखिरी बार दोनों के बीच मुकाबला 2017 में हुआ था.

चैंपियंस ट्रॉफी 2017 के फाइनल में भारत फेवरेट थी लेकिन पाकिस्तान ने सबको चौंका दिया. पाकिस्तान ने पहले बैटिंग करते हुए पहाड़ जैसा स्कोर बनाया. भारत पाकिस्तान के टारगेट के आसपास भी नहीं पहुंच पाई.

वनडे का सरताज कौन?
भारत और पाकिस्तान लंबे समय से सिर्फ आईसीसी टूर्नामेंट में ही खेलते हैं. पहले दोनों टीमों के बीच रेगुलर हुआ करते थे. वनडे में भारत और पाकिस्तान के बीच कुल 135 मुकाबले हुए हैं. इसमें से 73 में पाकिस्तान को जीत मिली है और 57 मैचों में भारत जीती है.

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत की कप्तानी रोहित शर्मा (Rohit Sharma) कर रहे हैं. वहीं पाकिस्तान के कप्तान मोहम्मद रिजवान हैं. भारत जसप्रीत बुमराह के बिना पाकिस्तान के खिलाफ उतरेगी. ऐसे में भारत और पाकिस्तान का मैच दिलचस्प होने वाला है. 23 फरवरी को भारत और पाकिस्तान का मैच दुबई में होगा.

टीम इंडिया का स्क्वॉड:
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उप कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव,  हर्षित राणा, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, रविन्द्र जडेजा और वरुण चक्रवर्ती.

पाकिस्तान का स्क्वॉड:
मोहम्मद रिजवान (कप्तान), बाबर आजम, फखर जमान, कामरान गुलाम, सउद शकील, तय्यब ताहिर, फहीम अशरफ, खुशदिल शाह, सलमान अली आगा, उस्मान खान, अबरार अहमद, हारिस रऊफ, मोहम्मद हसनैन, नसीम शाह और शाहीन शाह अफरीदी.