scorecardresearch

ICC T20 World Cup 2022 Prize Money: टी-20 वर्ल्डकप विजेता टीम के खिलाड़ी बनेंगे करोड़पति, प्राइज मनी में मिलेंगे इतने करोड़

ICC T20 World Cup 2022 Prize Money: टी-20 वर्ल्डकप 2022 की शुरुआत होने में महज कुछ ही दिन बचे हैं. इसी बीच आईसीसी ने टी20 वर्ल्ड कप के लिए प्राइज मनी की घोषणा कर दी है. जिसके तहत वर्ल्डकप जीतने वाली टीम को करीब 13 करोड़ रुपये मिलेंगे.

ICC Announced T20 World Cup 2022 Prize Money ICC Announced T20 World Cup 2022 Prize Money
हाइलाइट्स
  • विजेता टीम को मिलेंगे करीब 13 करोड़ रुपये

  • 16 अक्टूबर से टी-20 वर्ल्डकप की होगी शुरुआत

16 अक्टूबर से टी-20 वर्ल्डकप 2022 की शुरुआत हो रही है. जिसका इंतजार दुनिया के करोड़ों क्रिकेट फैंस कर रहे हैं. अब आईसीसी ने प्राइज़ मनी का भी ऐलान कर दिया है. कह सकते हैं कि इस बार टी-20 वर्ल्डकप की चैंपियन बनने वाली टीम पर पैसों की बरसात होने वाली है.

फाइनल हारने वाली टीम को भी मिलेंगे करोड़ों

बता दें कि आईसीसी द्वारा ऐलान किए गए राशि के मुताबिक विजेता टीम को कुल 1.6 मिलियन डॉलर दिए जाएंगे. वहीं फाइनल में हारने वाली टीम को इसकी आधी राशि मिलेगी. इसके साथ टी-20 वर्ल्डकप में हिस्सा ले रहीं 16 टीमों के लिए कुछ ना कुछ राशि का ऐलान किया गया है. पहले राउंड में बाहर निकलने वाली टीम से लेकर विजेता बनने वाली टीम..सभी को आईसीसी के द्वारा इनाम के तौर राशि दी जाएगी.

22 अक्टूबर से मुख्य मुकाबले शुरू होंगे

इस बार की बात करें तो टी20 वर्ल्ड कप में 16 टीमें हिस्सा ले रही हैं. 16 अक्टूबर से 21 अक्टूबर तक क्वालीफायर मैच खेले जाएंगे. क्वालीफायर में नामीबिया, नीदरलैंड, श्रीलंका, संयुक्त अरब अमीरात, आयरलैंड, स्कॉटलैंड, वेस्टइंडीज और जिम्बाब्वे जैसी टीमें हिस्सा लेंगी. वहीं, 22 अक्टूबर से मुख्य मुकाबले शुरू होंगे. टॉप-8 में अफगानिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, इंग्लैंड, भारत, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका है. वहीं इस बार भारतीय टीम को खिताब जीतने का प्रबल दावेदार माना जा रहा है.

किसको कितनी राशि मिलेगी ?

  1. विजेता: करीब 13 करोड़ रुपये

  2. रनर्स अप: 6.52 करोड़ रुपये

  3. सेमीफाइनल: 3.26 करोड़ रुपये

  4. सुपर-12 में जीत: 32 लाख रुपये

  5. सुपर-12 से बाहर होने वाली टीम: 57 लाख रुपये

  6. पहले राउंड में जीत: 32 लाख रुपये

  7. पहले राउंड में जीत: 32 लाख रुपये

  8. पहले राउंड से बाहर होने पर: 32 लाख रुपये