आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में इंग्लैंड ने इतिहास रच दिया है. इस टूर्नामेंट में पहली बार इंग्लैंड को जीत मिली और इसमें बटलर की टीम ने रिकॉर्ड बना डाला. इंग्लैंड ने सिर्फ 19 गेंदों में मैच जीत लिया. ओमान की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 47 रन पर ऑलआउट हो गई. इस टारगेट को जोस बटलर की कप्तानी वाली टीम ने सिर्फ 3.1 ओवर में हासिल कर लिया.
इंग्लैंड ने 19 गेंदों में दर्ज की जीत-
इंग्लैंड और ओमान के बीच वर्ल्ड कप 2024 का 28वां मैच खेला गया. इंग्लैंड ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए ओमान की पूरी टीम 13.2 ओवर में सिर्फ 47 रन पर ऑलआउट हो गई. इंग्लैंड की तरफ से आदिल राशिद ने 4 खिलाड़ियों को पवेलियन भेजा. जबकि जोफ्रा आर्चर और मार्क वुड ने 3-3 खिलाड़ियों को आउट किया. ओमान की तरफ से सिर्फ शोएब खान ने दहाई का आंकड़ा पार किया. उन्होंने 11 रनों की पारी खेली.
इंग्लैंड की टीम 48 रन का टारगेट मिला. लेकिन इस लक्ष्य को हासिल करने में इंग्लैंड के 2 विकेट गिर गए. लेकिन कप्तान जोस बटलर की 8 गेदों में 24 रनों की बदौलत टीम ने सिर्फ 3.1 ओवर में जीत हासिल कर लिया. बटलर ने इस दौरान 4 चौके और एक छक्का लगाए.
इस मैच में बने ये रिकॉर्ड्स-
इंग्लैंड और ओमान के बीच मैच में कई रिकॉर्ड्स बने. इंग्लैंड की टीम ने इतिरहास रच दिया. इंग्लैंड ने टी20 वर्ल्ड कप में गेंद के लिहाज से सबसे बड़ी जीत दर्ज की. चलिए आपको बताते हैं कि इस मैच में क्या-क्या रिकॉर्ड्स बने.
ये भी पढ़ें: