scorecardresearch

ICC ODI Rankings में भारतीय खिलाड़ियों का दबदबा! Shubman Gill बने नंबर वन बल्लेबाज, गेंदबाजों में Mohammed Siraj टॉप पर

ICC ODI rankings: वर्ल्ड कप में श्रीलंका के खिलाफ मैच में शुभमन गिल ने 92 रनों की पारी खेली थी. इस मैच ने उन्हें नंबर 1 पर आने में मदद की है. शुभमन के पास अब 830 रेटिंग पॉइंट हैं, जबकि पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम उनसे 6 पॉइंट्स पीछे हैं.

Shubman Gill Shubman Gill
हाइलाइट्स
  • चौथे नंबर पर विराट कोहली 

  • बॉलिंग रैंकिंग में चार भारतीय गेंदबाज

ICC ODI Rankings में भारतीय टीम के होनहार ओपनर शुभमन गिल टॉप बल्लेबाजों की लिस्ट में सबसे ऊपर पहुंच गए हैं. आईसीसी ने बुधवार को अपनी लेटेस्ट रैंकिंग जारी की है. इसमें शुभमन गिल ने पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम को पीछे छोड़ नंबर 1 की पोजीशन हासिल की है. बता दें, वर्ल्ड कप शुरू होने से पहले बाबर आजम पहले नंबर पर थे, लेकिन भारतीय टीम के शुभमन ने अब ये ताज उनसे छीन लिया है. 

वर्ल्ड कप में श्रीलंका के खिलाफ मुकाबले में शुभमन ने 92 रनों की पारी खेली थी. इस मैच ने उन्हें नंबर 1 पर पहुंचने में मदद की है. शुभमन के पास अब 830 रेटिंग पॉइंट हैं, जबकि पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम उनसे 6 पॉइंट्स पीछे हैं. दो साल से ज्यादा समय तक नंबर 1 रैंकिंग पर रहने वाले बाबर आजम ने विश्व कप की आठ पारियों में कुल 282 रन बनाए हैं. लेकिन अब शुभमन से वे छह रेटिंग पॉइंट पीछे हैं. 

चौथे नंबर पर विराट कोहली 

किंग कोहली भी इस रैंकिंग में पीछे नहीं हैं. पूर्व कप्तान विराट कोहली की शानदार बल्लेबाजी ने उन्हें तीन पोजीशन आगे लाकर चौथा स्थान दिला दिया है. विराट कोहली ने मौजूदा वर्ल्ड कप में अबतक 543 रन बनाए हैं. वहीं तीसरी पोजीशन पर साउथ अफ्रीका के क्विंटन डि कॉक हैं. रेटिंग पॉइंट के मामले क्विंटन विराट कोहली से केवल 1 पॉइंट आगे हैं. 

पोजिशन     बल्लेबाज     टीम     रेटिंग पॉइंट्स
1

शुभमन गिल

भारत     830
2

बाबर आजम 

पाकिस्तान     824
3

क्विंटन डि कॉक

साउथ अफ्रीका 771
4

विराट कोहली  

भारत     770
5

डेविड वॉर्नर

ऑस्ट्रेलिया     743
6

रोहित शर्मा    

भारत     739
7

रासी वान डर डुसां  

साउथ अफ्रीका  730
8

हैरी ट्रैक्टर  

आयरलैंड     729
9

हेनरी क्लासेन  

साउथ अफ्रीका 725
10

डेविड मलान

इंग्लैंड     704

दरअसल, वर्ल्ड कप के कारण बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों की टॉप 10 रैंकिंग में बड़ा फेरबदल हुआ है. विशेष रूप से, भारत की इस बार की परफॉरमेंस ने इन रैंकिंग पर सबसे ज्यादा प्रभाव डाला है. 

भारतीयों का जलवा 

श्रेयस अय्यर ने शानदार छलांग लगाते हुए वनडे बल्लेबाजी रैंकिंग में 18वां स्थान हासिल किया है. वहीं पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज फखर जमान तीन पायदान ऊपर 11वें स्थान पर हैं, जबकि अफगानिस्तान के इब्राहिम जादरान छह पायदान ऊपर 12वें स्थान पर हैं.

बॉलिंग रैंकिंग में चार भारतीय गेंदबाज

इतना ही नहीं बल्कि चार भारतीय गेंदबाजों ने अब टॉप 10 वनडे बॉलिंग रैंकिंग में अपनी जगह बना ली है. तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने अपनी रैंकिंग में दो स्थान का सुधार करते हुए नंबर 1 वनडे गेंदबाज का खिताब फिर से हासिल कर लिया है. वहीं कुलदीप यादव, जसप्रित बुमरा, और मोहम्मद शमी, सभी ने भी टॉप 10 में पोजीशन बना ली है. 

बॉलिंग रैंकिंग में नए चेहरे

वहीं, दक्षिण अफ्रीका के स्पिनर केशव महाराज दो पोजीशन आगे बढ़कर दूसरे स्थान पर आ गए हैं, जबकि ऑस्ट्रेलिया के एडम जम्पा तीसरे स्थान पर हैं.