scorecardresearch

ICC Rankings Annual Update: ODI और T-20 टीम रैंकिंग में Team India पहले स्थान पर कायम, Test में भारत से आगे निकली यह टीम 

International Cricket Council की ताजा रैंकिंग में वनडे में टीम इंडिया से आगे कोई नहीं है. भारत 122 रेटिंग्स के साथ पहले तो ऑस्ट्रेलिया 116 रेटिंग्स के साथ दूसरे स्थान पर है. टेस्ट रैंकिंग में भारत 120 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर है. पहले स्थान पर ऑस्ट्रेलिया की टीम पहुंच गई है.

Team India (File Photo: PTI) Team India (File Photo: PTI)
हाइलाइट्स
  • हर फॉर्मेट में पाकिस्तान टीम से बहुत आगे है भारत

  • टीम इंडिया की टी-20 रैंकिंग में 264 रेटिंग्स

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने 3 मई 2024 को टेस्ट (Test), वनडे (ODI) और टी-20 (T-20) रैंकिंग का सालाना अपडेट जारी किया है. इसमें वनडे और टी-20 में तो भारत की बादशाहत कायम है लेकिन टेस्ट में नंबर-1 वन का ताज टीम इंडिया से छिन गया है. ऑस्ट्रेलिया की टीम भारत को पछाड़कर आईसीसी पुरुष टेस्ट टीम रैंकिंग में पहले स्थान पर पहुंच गई है. पैट कमिंस की टीम पिछले साल ओवल में विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के निर्णायक मैच में भारत पर 209 रन की शानदार जीत के दम पर पांच दिवसीय क्रिकेट में शीर्ष पर पहुंच गई है. 

टेस्ट रैंकिंग में कौन किस स्थान पर 
ताजा रैंकिंग अपडेट के बाद ऑस्ट्रेलिया की रेटिंग 124 अंक है, जो पिछले वर्ष विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप की उपविजेता टीम इंडिया से चार अंक अधिक है. भारत की मौजूदा रेटिंग 120 है. रैंकिंग में तीसरे स्थान पर 105 अंक के साथ इंग्लैंड की टीम है. साउथ अफ्रीका की टीम 103 अंक के साथ चौथे, न्यूजीलैंड 96 अंक के साथ 5वें, पाकिस्तान 89 अंक के साथ छठवें, श्रीलंका 83 अंक के साथ सातवें स्थान पर है. 

वेस्टइंडीज 82 अंक के साथ आठवें और बांग्लादेश टीम 53 अंक के साथ नौवें स्थान पर है. आईसीसी ने रैंकिंग अपडेट में मई 2021 के बाद के मैचों में टीमों के प्रदर्शन को ध्यान में रखा है. मई 2021 और मई 2023 के बीच के सभी परिणामों को 50 प्रतिशत महत्व दिया गया है. इसके बाद अगले 12 महीनों के परिणामों (जिसमें ऑस्ट्रेलिया की विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल जीत भी शामिल है) को 100 प्रतिशत महत्व दिया गया है.

सम्बंधित ख़बरें

वनडे में टीम इंडिया से आगे कोई नहीं 
आईसीसी की ताजा रैंकिंग में टीम इंडिया की वनडे में बादशाहत कायम है. 50 ओवर के इस फॉर्मेट में भारत से आगे कोई नहीं है. वनडे रैंकिंग भारत 122 रेटिंग्स के साथ पहले तो ऑस्ट्रेलिया 116 रेटिंग्स के साथ दूसरे स्थान पर है. इस तरह से भारत के पास 6 रेटिंग्स की बढ़त है.वनडे रैंकिंग में साउथ अफ्रीका की टीम 112 अंकों के साथ तीसरे पायदान पर है.

पाकिस्तान 106 अंकों के साथ चौथे और न्यूजीलैंड 101 रेटिंग के साथ पांचवें स्थान पर है. इंग्लैंड टीम 95 अंकों के साथ छठवें, श्रीलंका 93 अंकों के साथ सातवें, बांग्लादेश 86 अंकों के साथ आठवें, अफगानिस्तान 80 अंकों के साथ नौवें और वेस्टइंडीज 69 अंकों के साथ 10वें स्थान पर है. 

टी-20 में भारत का दबदबा बरकरार
सीमित ओवरों के प्रारूप वाले टी-20 में भारत की बादशाहत कायम है. टीम इंडिया टी-20 रैंकिंग में 264 रेटिंग्स के साथ पहले पायदान पर है. ऑस्ट्रेलिया दूसरे पायदान पर है. उसके खाते में 257 अंक हैं. इंग्लैंड टीम 252 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर है. आईसीसी की इस ताजा रेटिंग में साउथ अफ्रीका टीम के 250 अंक हो गए हैं और यह टीम दो पायदान की छलांग लगाकर छठवें से चौथे स्थान पर पहुंच गई है. 

न्यूजीलैंड की टीम पांचवें स्थान पर है. हालांकि इस टीम के भी साउथ अफ्रीका जितने 250 अंक हैं लेकिन न्यूजीलैंड टीम ने ज्यादा मैच खेले हैं. इसके कारण यह टीम पांचवें स्थान पर है. पाकिस्तान टीम को दो स्थान का नुकसान हुआ है. यह टीम अब 247 अंकों के साथ सातवें स्थान पर है. स्कॉटलैंड (192) जिम्बाब्वे (191) को पछाड़कर 12वें स्थान पर पहुंच गया है.