scorecardresearch

T20 World Cup 2024 में होगी पैसों की बारिश! ICC ने किया प्राइज मनी का ऐलान, जानें किसको मिलेगी कितनी राशि

ICC पुरुष टी20 वर्ल्ड कप के विनर के लिए शानदार प्राइज मनी रखी गई है. इस टूर्नामेंट के इतिहास में ये अब तक की सबसे बड़ी राशि है. ICC पुरुष टी20 वर्ल्ड कप के नौवें संस्करण में 20 टीमें वेस्टइंडीज और अमेरिका के अलग-अलग शहरों में 28 दिनों तक 55 मैच खेलेंगी.

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2022 इंग्लैंड ने जीता था (Photo/Getty Images) आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2022 इंग्लैंड ने जीता था (Photo/Getty Images)
हाइलाइट्स
  • खिलाड़ियों पर होगी पैसों की बारिश

  • विजेता-उपविजेता सभी टीमें होंगी मालामाल

ICC पुरुष टी20 वर्ल्ड कप (ICC Men's T20 World Cup) के लिए इस बार रिकॉर्ड इनामी राशि का ऐलान हुआ है. आईसीसी ने सोमवार को बताया कि वह 1.125 करोड़ डॉलर के पूल से टीमों को इनामी राशि देगी. इस बार विजेता टीम को टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास की सबसे बड़ी इनामी राशि दी जाएगी. 

खिलाड़ियों पर होगी पैसों की बारिश
ICC ने बताया कि फाइनल जीतने वाली विजेता टीम को 24.5 लाख डॉलर की इनामी राशि दी जाएगी. वर्ल्ड कप की उपविजेता टीम को 12.8 लाख डॉलर की राशि दी जाएगी, जबकि सेमीफाइनल में हारने वाली टीमों को 7.87 लाख डॉलर दिए जाएंगे. जो टीमें दूसरे राउंड में बाहर होंगी, उनमें से हर एक को 3.82 लाख डॉलर मिलेंगे. नौवें से 12वें स्थान पर रहने वाली टीमों को 2.47 लाख डॉलर मिलेंगे. 

 

13वें से 20वें स्थान तक की रैंकिंग वाली टीमों में से प्रत्येक को 225,000 डॉलर मिलेंगे. इसके अलावा प्रत्येक टीम को सेमीफाइनल और फाइनल को छोड़कर जीते गए हर एक मैच के लिए एक्स्ट्रा 31,154 डॉलर मिलेंगे.

सम्बंधित ख़बरें

ICC पुरुष टी20 वर्ल्ड कप अमेरिका और वेस्टइंडीज की मेजबानी में 2 से 29 जून 2024 तक खेला जा रहा है. इस बार टूर्नामेंट में 20 टीमें शामिल हैं, जिन्हें 4 ग्रुप में बांटा गया है. भारत और पाकिस्तान को ग्रुप-ए में रखा है. हर एक ग्रुप से टॉप-2 टीमें आगे बढ़ेंगी. यह टीमें सुपर-8 राउंड खेलेंगी. इसके बाद सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबला होगा.

ICC पुरुष टी20 वर्ल्ड कप का खिताब अब तक 6 टीमें जीत चुकी हैं. इसमें वेस्टइंडीज और इंग्लैंड ने इसे दो-दो बार जीता है. भारत में 2007 में ICC पुरुष टी20 वर्ल्ड कप जीता था.