scorecardresearch

ICC Trophy: क्रिकेट में Australia की बादशाहत! 21 आईसीसी ट्रॉफी, 4 बार World Cup जीतने की हैट्रिक लगा चुकी है टीम

क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया की बादशाहत कायम है. अब तक ऑस्ट्रेलिया ने सबसे ज्यादा 21 आईसीसी ट्रॉफी पर कब्जा किया है. जबकि दूसरे नंबर पर इंग्लैंड है, जिसके खाते में सिर्फ 8 ट्रॉफी है. टीम इंडिया के पास सिर्फ 5 आईसीसी ट्रॉफी है.

ऑस्ट्रेलिया विमेंस टीम ने टी20 वर्ल्ड कप जीत लिया है (Twitter/T20WorldCup) ऑस्ट्रेलिया विमेंस टीम ने टी20 वर्ल्ड कप जीत लिया है (Twitter/T20WorldCup)

क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया की बादशाहत कायम है. चाहे पुरुष हो या महिला क्रिकेट, हर जगह ऑस्ट्रेलिया का दबदबा है. आईसीसी टूर्नामेंट की बात करें तो अब तक महिला और पुरुष मिलाकर ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 21 खिताब अपने नाम किया है. विमेंस टीम ने 13 और मेंस टीम ने 8 खिताब जीते हैं. क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया के दबदबे का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि उसको छोड़कर दुनिया की किसी भी टीम ने अब तक 10 आईसीसी ट्रॉफी जीतने का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाई है. ऑस्ट्रेलिया ने 4 बार वर्ल्ड कप जीतने का हैट्रिक लगाया है.

क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया का दबदबा-
ऑस्ट्रेलियाई विमेंस टीम का क्रिकेट पर दबदबा है. ऑस्ट्रेलिया ने 7 बार 50 ओवर का वर्ल्ड कप, 6 बार टी20 वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम किया है. ऑस्ट्रेलिया की विमेंस टीम ने साल 1978, 1982, 1988, 1997, 2005, 2013 और 2022 में वनडे वर्ल्ड कप जीता था. जबकि 2010, 2012, 2014, 2018, 2020 और 2023 में टी20 वर्ल्ड कप जीता है.
ऑस्ट्रेलिया की मेंस टीम ने 8 बार आईसीसी ट्रॉफी पर कब्जा किया है. ऑस्ट्रेलिया की मेंस टीम ने 5 बार वनडे वर्ल्ड कप जीता है, जबकि एक बार टी20 वर्ल्ड कप पर कब्जा किया है. इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 2 चैंपियंस ट्रॉफी भी जीती है.
सबसे ज्यादा 21 आईसीसी ट्रॉफी जीतने वाली ऑस्ट्रेलिया के बाद इंग्लैंड का नंबर है, जिसके खाते में सिर्फ 8 आईसीसी ट्रॉफी है. जबकि तीसरे नंबर पर वेस्टइंडीज की टीम है, जिसने 6 ट्रॉफी जीती है. सबसे ज्यादा आईसीसी ट्रॉफी अपने नाम करने में टीम इंडिया का चौथा नंबर है. भारत ने अब तक सिर्फ 5 आईसीसी ट्रॉफी पर कब्जा जमाया है.

2 बार टी20 वर्ल्ड कप जीतने की हैट्रिक-
ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम 2 बार टी20 वर्ल्ड कप जीतने की हैट्रिक लगा चुकी है. सबसे पहले साल 2010, 2012 और 2014 में लगातार टीम ने टी20 वर्ल्ड कप पर कब्जा किया था. उसके बाद साल 2016 में वर्ल्ड जीत का सिलसिला टूट गया. लेकिन उसके बाद फिर से 2018, 2020 और 2023 में ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम ने लगातार तीन बार वर्ल्ड कप जीता. इस तरह से ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम ने 2 बार वर्ल्ड जीतने का हैट्रिक लगाया है. आपको बता दें कि अब तक सिर्फ 8 बार टी20 वर्ल्ड कप खेला गया है. जिसमें से 6 बार ऑस्ट्रेलिया की महिलाओं ने इस ट्रॉफी पर कब्जा किया है. 

महिला वनडे वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया की हैट्रिक-
ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम सिर्फ टी20 मुकाबलों में ही वर्ल्ड कप जीतने का हैट्रिक नहीं लगाया है, महिला टीम ने वनडे वर्ल्ड कप में भी खिताबी जीत का हैट्रिक लगाया है. ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम ने लगातार साल 1978, 1982 और 1988 में वनडे वर्ल्ड कप जीता था.

पुरुष टीम का वनडे वर्ल्ड कप में जीत का हैट्रिक-
ऑस्ट्रेलिया की महिलाओं ने जिस तरह से आईसीसी वर्ल्ड कप ट्रॉफी में दबदबा बनाए रखा है, उसी तरह से पुरुषों की टीम भी दुनिया की बाकी टीमों से काफी आगे है. वनडे क्रिकेट वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया इकलौती टीम है, जिसने खिताब जीतने का हैट्रिक लगाया है. ऑस्ट्रेलिया की टीम ने साल 1999, 2003, 2007 में लगातार तीन बार वर्ल्ड कप जीता.

ये भी पढ़ें: