scorecardresearch

ICC Women T-20 World Cup 2023: महिला टी-20 विश्वकप पर कब्जा करने को टीम इंडिया तैयार, जानें टाइमिंग, शेड्यूल और सबकुछ

दक्षिण अफ्रीका में 10 फरवरी से 8वें महिला टी-20 विश्वकप का आगाज होगा. 17 दिनों तक चलने वाले इस टूर्नामेंट में 10 टीमें हिस्सा लेंगी. टीम इंडिया खिताब पर कब्जा जमाने के लिए तैयार है.  

भारतीय महिला टीम (फाइल फोटो) भारतीय महिला टीम (फाइल फोटो)
हाइलाइट्स
  • दक्षिण अफ्रीका में 10 फरवरी से 8वें महिला टी-20 विश्वकप का होगा आगाज 

  • फाइनल मुकाबला 26 फरवरी को केपटाउन के न्यूलैंड्स ग्राउंड पर खेला जाएगा

आईसीसी की ओर से आयोजित होने वाले महिला टी-20 विश्वकप 2023 का आगाज साउथ अफ्रीका की मेजबानी में 10 फरवरी से होने जा रहा है. इस बार कुल 10 टीमें हिस्सा ले रहीं हैं. कुल 23 मुकाबले खेले जाएंगे. फाइनल मुकाबला 26 फरवरी 2023 को केपटाउन के न्यूलैंड्स ग्राउंड पर खेला जाएगा. भारत की नजर पहली बार खिताब जीतने पर है. टीम इंडिया पिछली बार 2020 में फाइनल में पहुंची थी, लेकिन उसे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था.

दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका के बीच होगा उद्घाटन मैच
केपटाउन के न्यूलैंड्स ग्राउंड, पार्ल के बोलैंड पार्क और पोर्ट एलिजाबेथ (एबेरेहा) के सेंट जॉर्ज पार्क पर विश्वकप के मुकाबले खेले जाएंगे. पहला मैच मेजबान दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका के बीच केपटाउन में 10 फरवरी को खेला जाएगा.

किस ग्रुप में कौन टीम?
टूर्नामेंट में भाग लेने वाली 10 टीमों को दो ग्रुपों में बांटा गया है. ग्रुप-ए में दक्षिण अफ्रीका के साथ ऑस्ट्रेलिया, श्रीलंका, बांग्लादेश और न्यूजीलैंड है. ग्रुप-बी में भारत के साथ इंग्लैंड, आयरलैंड, पाकिस्तान और वेस्टइंडीज है.

भारत कब-कब खेलेगा मैच?
टीम इंडिया अपने अभियान की शुरुआत केपटाउन में 12 फरवरी को पाकिस्तान के खिलाफ करेगी. 15 फरवरी को इसी मैदान पर वेस्टइंडीज से मुकाबला होगा. 18 और 20 फरवरी को पोर्ट एलिजाबेथ में क्रमश: इंग्लैंड और आयरलैंड से मैच होगा.

ऑस्ट्रेलिया सबसे ज्यादा पांच बार चैंपियन
ऑस्ट्रेलिया सबसे ज्यादा पांच बार चैंपियन बना है. उसने 2010, 2012, 2014, 2018 और 2020 में कप पर कब्जा जमाया था. इंग्लैंड 2009 और वेस्टइंडीज 2016 में विजेता बना था.

यहां देख सकते हैं मैच
आईसीसी महिला टी-20 विश्व कप 2023 की लाइव स्ट्रीमिंग हॉटस्टार ऐप और वेबसाइट पर उपलब्ध होगी, तो वहीं सीधा प्रसारण भारत में स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर होगा.

भारतीय टीम में ये खिलाड़ी शामिल
हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना, शैफाली वर्मा, यस्तिका भाटिया, ऋचा घोष, जेमिमा रोड्रिग्स, हरलीन देओल, दीप्ति शर्मा, देविका वैद्य, राधा यादव, रेणुका ठाकुर, अंजलि सरवानी, पूजा वस्त्राकर, राजेश्वरी गायकवाड़, शिखा पांडे.

टी-20 विश्वकप 2023 का शेड्यूल

10 फरवरी: दक्षिण अफ्रीका बनाम श्रीलंका (केप टाउन)

11 फरवरी: वेस्टइंडीज बनाम इंग्लैंड (पार्ल)

11 फरवरी: ऑस्ट्रेलिया बनाम न्यूजीलैंड (पार्ल)

12 फरवरी: भारत बनाम पाकिस्तान (केप टाउन)

12 फरवरी: बांग्लादेश बनाम श्रीलंका (केपटाउन)

13 फरवरी: आयरलैंड बनाम इंग्लैंड (पार्ल)

13 फरवरी: दक्षिण अफ्रीका बनाम न्यूजीलैंड (पार्ल)

14 फरवरी: ऑस्ट्रेलिया बनाम बांग्लादेश (गकीबरहा)

15 फरवरी: वेस्टइंडीज बनाम भारत (केप टाउन)

15 फरवरी: पाकिस्तान बनाम आयरलैंड (केप टाउन)

16 फरवरी: श्रीलंका बनाम ऑस्ट्रेलिया (गकीबरहा)

17 फरवरी: न्यूजीलैंड बनाम बांग्लादेश (केप टाउन)

17 फरवरी: वेस्टइंडीज बनाम आयरलैंड (केप टाउन)

18 फरवरी: इंग्लैंड बनाम भारत (गकीबरहा)

18 फरवरी: दक्षिण अफ्रीका बनाम ऑस्ट्रेलिया (गकीबरहा)

19 फरवरी: पाकिस्तान बनाम वेस्टइंडीज (पार्ल)

19 फरवरी: न्यूजीलैंड बनाम श्रीलंका (पार्ल)

20 फरवरी: आयरलैंड बनाम भारत (गकीबरहा)

21 फरवरी: इंग्लैंड बनाम पाकिस्तान (केप टाउन)

21 फरवरी: दक्षिण अफ्रीका बनाम बांग्लादेश (केप टाउन)

23 फरवरी: सेमी फाइनल 1 (केप टाउन)

24 फरवरी: सेमी फाइनल 2 (केप टाउन)

26 फरवरी: फाइनल (केप टाउन)