आईसीसी महिला विश्व कप 2022 (ICC Women's World Cup 2022)में आज हैमिल्टन में भारत और बांग्लादेश के बीच मुकाबला हुआ, जिसमें भारत ने बांग्लादेश को 110 रनों से मात दे दी. ये टूर्नामेंट का 22वां मैच था. इस मुकाबले में टॉस जीतकर भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी की और 50 ओवर में 7 विकेट पर 229 रन बनाए थे.
दरअसल, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पिछले मैच में हार के बाद भारतीय टीम को आईसीसी महिला विश्व कप के सेमीफाइनल में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को बनाए रखने के लिए बांग्लादेश के खिलाफ इस मैच में हर हाल में जीतना था. ऐसे में भारत ने अपनी प्लेइंग XI में भी बड़ा बदलाव किया था. इस बार मेघना सिंह की जगह पूनम यादव को मौका दिया गया.
बांग्लादेश की बात करें तो टीम ने इससे पहले 4 मैच खेले और उसमें सिर्फ 1 ही जीत पाई. यानी 3 मुकाबले उसने गंवाए हैं. बांग्लादेश अंकतालिका में 7वें नंबर पर है. वहीं, भारत ने इससे पहले पांच मैच खेले थे और दो में जीत हासिल की. बांग्लादेश से जीतने के बाद भारत की यह तीसरी जीत है.
दोनों टीमों की प्लेइंग XI
भारत की प्लेइंग XI: यास्तिका भाटिया, स्मृति मांधना, शेफाली वर्मा, मिताली राज, हरमनप्रीत कौर, ऋचा घोष, स्नेह राणा, पूनम यादव, राजेश्वरी गायकवाड़, पूजा वस्त्राकर, झूलन गोस्वामी
बांग्लादेश की प्लेइंग XI: शमीमा सुल्ताना (विकेटकीपर), शर्मिन अख्तर, फरगना होक, निगार सुल्ताना (कप्तान), रुमाना अहमद, रितु मोनी, फहीमा खातून, सलमा खातून, नाहिदा अख्तर, जहांआरा आलम, फरिहा ट्रिसना
ये भी पढ़ें: