scorecardresearch

Women's T20 World Cup 2024: कौन हैं New Zealand की महिला क्रिकेटर Sophie Devine और Suzie Bates, जो अब तक हर महिला टी20 वर्ल्ड कप का रही हैं हिस्सा

न्यूजीलैंड (New Zealand) की महिला क्रिकेट टीम की कप्तान सोफी डिवाइन (Sophie Devine) और ऑलराउंडर सूजी बेट्स (Suzie Bates) 8 वर्ल्ड कप खेल चुकी हैं और 9वीं बार उनको टीम में जगह मिली है. दोनों दिग्गज खिलाड़ी साल 2009 से लगातार हर विमेंस टी20 वर्ल्ड कप का हिस्सा रही हैं. आपको बता दें कि सााल 2009 में ही पहली बार विमेंस टी20 वर्ल्ड कप (Women's T20 World Cup) का आगाज हुआ था. इसका मतलब है कि सोफी और सूजी हर वर्ल्ड कप का हिस्सा रही हैं.

Sophie Devine and Suzie Bates (Photo/Instagram) Sophie Devine and Suzie Bates (Photo/Instagram)

विमेंस टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन दुबई और शारजाह में होगा. पहले ये बांग्लादेश में होने वाला था. लेकिन उस देश की खराब हालत के चलते इसे शिफ्ट कर दिया गया. इस टूर्नामेंट में कुल 23 मैच खेले जाएंगे. इस टूर्नामेंट में भारत ग्रुप एक में है. इस ग्रुप की ही एक टीम न्यूजीलैंड ने 15 सदस्यों वाली टीम का ऐलान कर दिया है. इस टीम की कमान अनुभवी और सीनियर खिलाड़ी सोफी डिवाइन को सौंपी गई है. बतौर कप्तान ये टूर्नामेंट उनका आखिरी असाइमेंट होगा. टी20 वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड का पहला मुकाबला भारत से है.

8 टी20 वर्ल्ड कप खेल चुकी हैं ये खिलाड़ी-
टी20 वर्ल्ड कप के लिए चुनी गई न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम में 2 ऐसी अनुभवी और सीनियर खिलाड़ी हैं, जिन्होंने अब तक 8 टी20 वर्ल्ड कप में हिस्सा लिया है और ये टूर्नामेंट उनका 9वां वर्ल्ड कप होगा. इस लिस्ट में कप्तान सोफी डिवाइन के अलावा सूजी बेट्स शामिल हैं. सोफी और सूजी दोनों ने पहली बार साल 2009 में टी20 वर्ल्ड कप में हिस्सा लिया था. उसके बाद से दोनों खिलाड़ी लगातार हर वर्ल्ड कप टूर्नामेंट में खेल रही हैं. इस बार भी उनको न्यूजीलैंड की टीम में मौका मिला है. चलिए आपको न्यूजीलैंड की इन दोनों अनुभवी खिलाड़ियों को बारे में आपको बताते हैं.

कौन हैं दिग्गज क्रिकेटर सोफी डिवाइन-
न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम की कप्तान सोफी डिवाइन 35 साल की हैं. वो दाहिने हाथ से बैटिंग करती हैं. इसके साथ ही वो टीम के लिए गेंदबाजी भी करती हैं. उन्होंने 153 टी20 मैचों में 3268 रन बनाए हैं. जबकि गेंदबाजी में उन्होंने 117 खिलाड़ियों को आउट किया है.

सम्बंधित ख़बरें

सोफी का ये 9वां टी20 वर्ल्ड कप है. सोफी ने पहली बार साल 2009 में टी20 वर्ल्ड कप में हिस्सा लिया था. उसके बाद से अब तक लगातार हर टी20 वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड की टीम का हिस्सा रही हैं. आपको बता दें कि साल 2009 में ही विमेंस टी20 वर्ल्ड कप की शुरुआत हुई थी. सोफी ने साल 2009, 2010, 2012, 2014, 2016, 2018, 2020 और 2023 टी20 वर्ल्ड कप का हिस्सा रही हैं. सोफी क्रिकेट के अलावा हॉकी भी खेलती हैं. वो न्यूजीलैंड की हॉकी टीम का भी हिस्सा रही हैं.

लड़कों के साथ क्रिकेट खेलती थी सोफी-
सोफी डिवाइन 4 साल की उम्र से क्रिकेट खेल रही हैं. स्कूल के दिनों में उनको रग्बी प्लेयर बनना चाहती थीं. लेकिन धीरे-धीरे उनका झुकाव क्रिकेट और हॉकी की तरफ बढ़ता गया. उनकी पढ़ाई-लिखाई वेलिंगटन में हुई है. कॉलेज में सोफी लड़कों के साथ क्रिकेट खेलती थे. वो कॉलेज के लड़कों की टीम में चुनी गई थीं. सोफी को 17 साल की उम्र में नेशनल टीम में चुना गया. सोफी बल्लबाजी करते समय हेलमेट नहीं पहनने के लिए मशहूर हैं.

सोफी को साल 2017 में आईसीसी विमेंस टी20 टीम ऑफ द ईयर के लिए चुना गया था. साल 2020 में सोफी को आईसीसी विमेंस टी20 क्रिकेटर ऑफ द डिकेड के लिए नॉमिनेट किया गया था.

साल 2015 में सोफी ने महिला टी20 में सबसे तेज अर्धशतक लगाने का रिकॉर्ड बनाया था. उन्होंने 18 बॉल पर अर्धशतक बनाया था.

कौन हैं सूजी बेट्स-
36 साल की ऑलराउंडर सूजी बेट्स को महिला टी20 वर्ल्ड कप के लिए 9वीं बार न्यूजीलैंड की टीम में चुना गया है. सूजी साल 2009 के बाद से लगातार हर टी20 वर्ल्ड कप का हिस्सा रही हैं. उनका जन्म 16 सितंबर 1987 को ओटागो के डिनेडिन में हुआ था. सूजी बचपन में अपने भाइयों के साथ क्रिकेट खेला करती थी. सूजी दाहिने हाथ से बल्लेबाजी करती हैं. जब सूजी 15 साल की थीं, तभी उनको राष्ट्रीय महिला लीग के लिए ओटागो स्पार्क्स की टीम में चुन लिया गया था. सूजी ने साल 2005-06 में स्टेट लीग में ऑकलैंड के खिलाफ 152 गेंदों पर 183 रनों की तूफानी पारी खेलकर सुर्खियां बटोरी थी. इसी साल उनको न्यूजीलैंड की टीम में चुन लिया गया था.

सूजी बेट्स ने न्यूजीलैंड की टीम के लिए 162 टी20 मैच खेल चुकी हैं. इस दौरान उन्होंने 4348 रन बनाए हैं. उनका सर्वोच्च स्कोर 124 रन है. इसके साथ ही उन्होंने 58 विकेट भी लिए हैं.

ये भी पढ़ें: