महिला टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में न्यूजीलैंड ने साउथ अफ्रीका को 32 रन से हराकर खिताब जीत लिया है. इस दौरान न्यूजीलैंड की एक खिलाड़ी ने बड़ी उपबल्धि हासिल की. वह सबसे ज्यादा इंटरनेशनल मैच खेलने वाली खिलाड़ी बन गई हैं. उस खिलाड़ी का नाम सूजी बेट्स है. सूजी बेट्स ने भारतीय खिलाड़ी मिताली राज का रिकॉर्ड तोड़ दिया है.
सूजी बेट्स ने बनाया नया रिकॉर्ड-
महिला टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में न्यूजीलैंड की खिलाड़ी सूजी बेट्स ने नया रिकॉर्ड बनाया है. सूजी बेट्स सबसे ज्यादा इंटरनेशनल मैं खेलने वाली खिलाड़ी बन गई है. उन्होंने भारत की खिलाड़ी मिताली राज का रिकॉर्ड तोड़ा है. टी20 वर्ल्ड का फाइनल मुकाबला सूजी बेट्स का 334वां इंटरनेशनल मैच था. इसके साथ ही वो सबसे ज्यादा इंटरनेशनल मैच खेलने वाली खिलाड़ियों की लिस्ट में पहले नंबर पर आ गई हैं.
सूजी बेट्स ने साल 2006 में 18 साल की उम्र में इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया था. बेट्स ने न्यूजीलैंड के लिए 163 वनडे खेले हैं, जिसमें उन्होंने 5718 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 13 शतक और 34 अर्धशतक लगाया है. सूजी ने 171 टी20 मुकाबले भी खेले हैं. इसमें उन्होंने 4500 रन बनाए हैं.
मिताली राज का तोड़ा रिकॉर्ड-
सूजी बेट्स ने मिताली राज का रिकॉर्ड तोड़ा है. मिताली राज ने 333 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. उन्होंने साल 2022 में महिला वनडे वर्ल्ड कप के बाद संन्यास ले लिया था. अब बेट्स ने उनका रिकॉर्ड तोड़ दिया है. मिताली राज ने 232 वनडे, 12 टेस्ट और 89 टी20 मैच खेले हैं. मितली ने वनडे में 7805 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 7 शतक और 64 अर्धशतक लगाया है. जबकि टेस्ट मैच में उन्होंने 699 रन बनाए हैं. उन्होंने एक दोहरा शतक भी लगाया है. टी20 मुकाबलों में मिताली राज ने 2364 रन बनाए हैं.
कौन हैं सूजी बेट्स-
सूजी बेट्स ने 9 बार टी20 वर्ल्ड कप खेल चुकी हैं. सूजी साल 2009 के बाद लगातार टी20 वर्ल्ड कप में खेला है. उनका जन्म 16 सितंबर 1987 में ओटागो के डिनेडिन में हुआ था. सूजी बचपन से भाइयों के साथ क्रिकेट खेलती थी. सूजी जब 15 साल की थी, तब उनको राष्ट्रीय महिला लीग के लिए ओटागो स्पार्क्स की टीम में चुना गया था. साल 2005-06 में ऑकलैंड के खिलाफ 152 गेंदों पर 183 रनों की तूफानी पारी खेली थी.
ये भी पढ़ें: