भारत की महिला टीम अंडर-19 टी-20 वर्ल्ड कप का खिताब जीतने से अब बस एक कदम दूर है. शुक्रवार को खेले गए सेमीफाइनल मुकाबले में भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड को 8 विकेट से हरा दिया है. भारतीय टीम की तरफ से वाइस कैप्टन श्वेता सेहरावत ने 61 रनों की नाबाद पारी खेली. गौरतलब है कि आईसीसी पहली बार महिलाओं के अंडर-19 टी-20 वर्ल्ड कप का आयोजन कर रहा है.
पोटचेफस्ट्रूम में शुक्रवार को खेले गए सेमीफाइनल मुकाबले में टॉस जीतकर भारतीय टीम ने न्यूज़ीलैंड को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया. लेकिन टीम इंडिया की गेंदबाजी के आगे कीवी टीम लाचार दिखी और सम्मानजनक स्कोर खड़ा करने में नाकाम रही. हालत ये रही कि न्यूज़ीलैंड की टीम 20 ओवरों में 107 रन ही बना सकी. इस आसान से लक्ष्य को भारतीय टीम ने 15वें ओवर में ही हासिल कर फाइनल में जगह बना ली.
India are the first team to make it to the final of the ICC Women's #U19T20WorldCup 🇮🇳 pic.twitter.com/B132kDTP2t
— ICC (@ICC) January 27, 2023
पहले बल्लेबाजी करने उतरी कीवी टीम को पहला झटका महज 3 के स्कोर पर लगा जब मन्नत कश्यप की गेंद पर सौम्या तिवारी ने एना ब्राउनिंग को कैच लपक लिया. इसके बाद तीसरे ओवर की पहली गेंद पर एम्मा मैकलोड भी एलबीडब्ल्यू करार दी गई. इस तरह महज 5 के स्कोर पर दोनों सलामी बैटर पवेलियन लौट चुकी थीं. एना ब्राउनिंग महज एक रन बनाकर तो एम्मा मैकलोड 2 के निजी स्कोर पर आउट हुईं.
पार्श्वी बनीं प्लेयर ऑफ द मैच
भारतीय महिला टीम की गेंदबाजी का ऐसा कहर बरपा कि कीवी टीम की केवल 4 बल्लेबाज ही डबल डिजिट तक पहुंच पाईं. न्यूज़ीलैंड की तरफ से जॉर्जिया लिमर ने सबसे ज्यादा बनाए. जॉर्जिया ने 32 गेंदों का सामना करते हुए 35 रन जड़े, इनमें 2 चौके भी शामिल हैं. कप्तान इजी शार्प ने 13 रन बनाए.
टीम इंडिया की तरफ से पार्श्वी चोपड़ा ने सबसे ज्यादा विकेट लिया. विरोधी टीम के 3 खिलाड़ियों को आउट करने वाली पार्श्वी को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. कप्तान शेफाली वर्मा, टाइटस साधू, मन्नत कश्यप और अर्चना ने भी एक-एक विकेट अपने नाम किया.
फिर चला श्वेता सेहरावत का बल्ला
बाद में भारतीय टीम ने शानदार बल्लेबाजी का नमूना दिखाया और महज 2 विकेट के नुकसान पर 110 रन बना डाले. सेमीफाइनल मुकाबले में सलामी बैटर श्वेता सेहरावत का बल्ला एक बार चला और वो आखिर तक आउट नहीं हुईं. श्वेता ने 45 गेंदों का सामना करते हुए 61 रन बनाए. आज की पारी में 10 चौके लगाने वाली श्वेता ने चौका जड़कर टीम को जीत दिलाई. कप्तान शेफाली वर्मा आज कुछ खास नहीं कर पाईं और महज 10 रन ही बना सकीं. हालांकि सौम्या तिवारी ने 22 रनों की पारी खेली.
#TeamIndia march into the Finals of the #U19T20WorldCup.
— BCCI Women (@BCCIWomen) January 27, 2023
They become the first team to reach the finals of the inaugural #U19T20WorldCup 💪💥👏
Way to go #WomenInBlue! pic.twitter.com/4H0ZUpghkA
इस टूर्नामेंट में कुछ ऐसा रहा टीम इंडिया का सफर
14 जनवरी 2023: पहले ग्रुप मैच में साउथ अफ्रीका को 7 विकेट से हराया.
16 जनवरी 2023: दूसरे ग्रुप मैच में यूएई पर 122 रनों से जीत दर्ज की.
18 जनवरी 2023: तीसरे ग्रुप मैच में स्कॉटलैंड को 83 रनों से मात दी.
21 जनवरी 2023: ऑस्ट्रेलिया से 7 विकेट से हारी टीम इंडिया.
22 जनवरी 2023: श्रीलंका को 7 विकेट से मात दी.
27 जनवरी 2023: न्यूज़ीलैंड को 8 विकेट से हराया.