आईसीसी महिला विश्व कप 2022 (ICC Women World Cup 2022) के बेहद अहम मैच में साउथ अफ्रीका (South Africa) ने भारत (India) को आखिरी गेंद में हरा दिया है. भारत ने साउथ अफ्रीका के सामने 275 रन का लक्ष्य रखा था, वहीं, 275 रन के लक्ष्य का पीछा कर साउथ अफ्रीका ने भारत के खिलाफ नया रिकॉर्ड बनाया है और टीम इंडिया को वर्ल्डकप से बाहर कर दिया.
आईसीसी महिला विश्व कप 2022 में आज भारत का मुकाबला साउथ अफ्रीका से था. टॉस जीतकर भारत ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. आज के मैच के लिए भारत ने प्लेइंग इलेवन में दो बड़े बदलाव किए थे.
भारत की प्लेइंग XI
स्मृति मांधना, यास्तिका भाटिया, मिताली राज, शेफाली वर्मा, हरमनप्रीत कौर, स्नेह राणा, ऋचा घोष, पूजा वस्त्राकर, दीप्ति शर्मा, मेघना सिंह, राजेश्वरी गायकवाड़
भारत ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ धुआंधार शुरुआत की. पहले 3 ओवर में ही भारत की ओपनिंग जोड़ी ने 30 रन बटोरे थे. क्राइस्टचर्च में खेला जा रहा ये मैच सेमीफाइनल के नजरिए से भारत के लिए अहम था लेकिन, भारत की सभी उम्मीद धराशायी हो गई.
शानदार रही मिताली राज की पारी
हालांकि, मिताली राज के बल्ले की धमक सुनाई दी. उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ कप्तानी पारी खेलते हुए 68 रन की पारी खेली. मिताली राज ने इस अर्धशतकीय पारी के बूते टीम इंडिया के स्कोर को 274 रन तक पहुंचाने में मदद की.
ये भी पढ़ें: