ICC Women's Cricket World Cup 2022: आईसीसी महिला वर्ल्ड कप (ICC Women's World Cup) का इंतजार अब खत्म हो गया है. 4 मार्च यानी आज से क्रिकेट महाकुंभ का आगाज हो गया है. वहीं, तीन अप्रैल को इसका फाइनल मुकाबला होगा. यह मैच न्यूजीलैंड में खेला जा रहा है. इसके मुकाबले छह शहरों में खेले जाएंगे. इस वर्ल्ड कप में कुल आठ टीमें हिस्सा ले रही हैं, जिसमें भारत, न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया, पाकिस्तान, इंग्लैंड, वेस्टइंडीज, दक्षिण अफ्रीका और दक्षिण अफ्रीका शामिल हैं. पहला मुकाबला न्यूजीलैंड और वेस्टइंडीज के बीच खेला जा रहा है.
बता दें कि, आईसीसी महिला वर्ल्ड कप में 31 दिन में 31 मैच खेले जाएंगे. टूर्नामेंट का फॉर्मेट ग्रुप और नॉकआउट रखा गया है. यानी, पहले सभी टीमों के बीच आपस में ग्रुप मुकाबले होंगे. इसके बाद सेमीफाइनल-फाइनल होंगे. कोरोना के कारण बायो बबल में होने वाला यह पहला महिला वर्ल्ड कप है. इससे पहले साल 2020 में टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन हुआ था जिसके तुरंत बाद दुनिया भर में कोरोना के कारण लॉकडाउन लग गया था.
किस फॉर्मेट में खेला जाएगा टूर्नामेंट?
साल 2019 के वर्ल्ड कप की तरह यह वर्ल्ड कप भी राउंड रॉबिन के फॉर्मेट में खेला जाएगा. पहले राउंड में सभी टीमें एक-दूसरे से खेलेंगी जिसके बाद टॉप चार टीमें सेमीफाइनल में हिस्सा लेंगी. टॉप पर रहने वाली टीम चौथे स्थान पर रहने वाली टीम से मुकाबला करेंगी और दूसरी और तीसरे स्थान पर रहने वाली टीमें एक-दूसरे का सामना करेंगी.
मैच में किया जाएगा DRS का इस्तेमाल
यह दूसरी बार होगा जब महिला क्रिकेट विश्व कप में डीआरएस का इस्तेमाल किया जाएगा. सबसे पहले 2017 में इंग्लैंड में विश्व कप के दौरान इसका इस्तेमाल किया गया था. अब तक 11 महिला वर्ल्ड कप (वनडे) हो चुके हैं. न्यूजीलैंड में होने वाला टूर्नामेंट महिला वर्ल्ड कप का 12वां संस्करण होगा.
भारत की वर्ल्ड कप टीम
Women's World Cup 2022 Team India Squads: भारत की महिला क्रिकेट विश्व कप टीम में मिताली राज(कप्तान), हरमनप्रीत कौर (उप-कप्तान), यास्तिका भाटिया, तानिया भाटिया, राजेश्वर गायकवाड़, ऋचा घोष, झूलन गोस्वामी, स्मृति मांधना, मेघना सिंह, पूनम यादव, स्नेर राणा, रेणुका सिंह, शेफाली वर्मा, दीप्ति शर्मा, पूजा वस्त्राकर शामिल हैं.
कब-कब होने हैं भारत के मैच
तारीख | टीम | समय | जगह |
06 मार्च | भारत-पाकिस्तान | सुबह 6.00 बजे | माउंट माउंगानुईं |
10 मार्च | भारत-न्यूजीलैंड | सुबह 6.00 बजे | हेमिल्टन |
12 मार्च | भारत-वेस्टइंडीज | सुबह 6.00 बजे | हेमिल्टन |
16 मार्च | भारत-इंग्लैंड | सुबह 6.00 बजे | माउंट माउंगानुईं |
19 मार्च | भारत-ऑस्ट्रेलिया | सुबह 6.00 बजे | ऑकलैंड |
22 मार्च | भारत-बांग्लादेश | सुबह 6.00 बजे | हेमिल्टन |
28 मार्च | भारत-द.अफ्रीका | सुबह 6.00 बजे | क्राइस्टचर्च |
ये भी पढ़ें: