आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप का आगाज आज यानी 5 अक्टूबर से होने वाला है. पहला मुकाबला न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच खेला जाएगा. वर्ल्ड कप की शुरुआत अहमदाबाद में खेले जाने वाले मुकाबले से होगी. वर्ल्ड कप को लेकर फैंस भी काफी उत्साहित हैं. देश-दुनिया से फैंस अहमदाबाद पहुंचे हैं. इस बीच अहमदाबाद के एक कारोबारी ने सोने की वर्ल्ड कप ट्रॉफी बनाई है. ये ट्रॉफी सिर्फ 0.900 मिलीग्राम की है.
फैंस ने बनाई सोने की वर्ल्ड कप ट्रॉफी-
भारत में क्रिकेट को धर्म मना जाता है और खिलाड़ियों को भगवान का दर्जा मिलता है. खेल के इस धर्म को मानने वाले फैंस भी अलग-अलग तरह से अपने उत्साह को दर्शाते हैं. ऐसे ही एक फैन का नाम रऊफ शेख हैं, जो अहमदाबाद में चांदी का कारोबार करते हैं. उन्होंने 0.900 मिलीग्राम की वर्ल्ड कप ट्रॉफी बनाई है. रऊफ ने ऐसा तीसरी बार किया है. पिछले 3 वर्ल्ड कप के दौरान भी उन्होंने सोने की ट्रॉफी बनाई थी. रऊफ ने पहली बार साल 2015 में वर्ल्ड कप के दौरान 1.2 मिलीग्राम की सोने की ट्रॉफी बनाई थी. जबकि साल 2019 में एक ग्राम की सोने की ट्रॉफी बनाई थी. इस बार जब वर्ल्ड कप का आयोजन भारत में हो रहा है तो रऊफ एक बार फिर सोने से वर्ल्ड कप की ट्रॉफी बनाई है.
वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाना चाहते है नाम-
सोने से बनाई गई ट्रॉफी के कम वजन को लेकर रऊफ शेख से सवाल किया गया तो उनका कहना है कि वो गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज कराना चाहते हैं, जिसने सबसे कम वजन की सोने की वर्ल्ड कप ट्रॉफी बनाई है. रऊफ का कहना है कि लंदन में सबसे कम वजन में वर्ल्ड कप की ट्रॉफी है, जिसका वजन 0.950 मिलीग्राम है. जिसको ध्यान में रखकर हमने सिर्फ 0.900 मिलीग्राम वजन की सोने की ट्रॉफी बनाई है. अब उम्मीद है कि रऊफ शेख का नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज हो जाएगा.
2 महीने में बनाई गई ट्रॉफी-
रऊफ शेख को सोने की इस ट्रॉफी को तैयार करने में 2 महीने का वक्त लगा. रऊफ का कहना है कि हमारे इस रिकॉर्ड के साथ टीम इंडिया भी वर्ल्ड कप जीतने का रिकॉर्ड बनाएगी. उन्होंने कहा कि मैंने तीसरी बार वर्ल्ड कप ट्रॉफी के डिजाइन जैसी सोने की ट्रॉफी बनाई है. उम्मीद करता हूं कि भारतीय टीम साल 1983, 2011 के बाद तीसरी बार 2023 में वर्ल्ड कप चैंपियन बनेगी.
टीम इंडिया के कप्तान को ट्रॉफी देना चाहते हैं रऊफ-
रऊफ शेख की ख्वाहिश है कि वो इस ट्रॉफी को टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा को भेंट करें. उन्होंने कहा कि साल 2015 में बनाई हुई ट्रॉफी उस वक्त के गुजरात के सीएम विजय रूपानी को मैंने भेंट की थी. साल 2019 की ट्रॉफी हमारे पास है. रूफ का कहना है कि अगर उन्हें परमिशन मिलती है, तो साल 2023 की ट्रॉफी को भारतीय कप्तान को भेंट करना चाहते है. अगली बार 2027 में अगर मौका मिला तो 11 खिलाड़ियों के लिए ऐसी 11 ट्रॉफी बनाएंगे और उनको भेंट करेंगे.
(अहमदाबाद से अतुल तिवारी की रिपोर्ट)
(गुड न्यूज टुडे चैनल को WhatsApp पर फॉलो करें)
ये भी पढ़ें: