इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 अब अपने आखिरी फेज़ में पहुंच गया है. इस लीग में भारत के कई युवा खिलाड़ी कमाल का प्रदर्शन कर रहे हैं और आने वाले समय में वो टीम इंडिया के लिए धमाल मचाते हुए नजर आ सकते हैं. आईपीएल के इस सीजन में कई विकेटकीपर (wicket keeper) बल्लेबाजों का बोलबाला है जबकि टीम इंडिया के रेगुलर विकेटकीपर (wicket keeper) ऋषभ पंत का बल्ला इस सीज़न में खामोश रहा है. आगामी टी 20 में टीम इंडिया के टीम इंडिया के लिए विकेटकीपर नंबर-1 ऋषभ पंत ही रहेंगे, लेकिन रिज़र्व विकेटकीपर के लिए कई विकेटकीपर (wicket keeper) में रेस लगी हुई है. एक नज़र डालते हैं आईपीएल 2022 में विकेटकीपर्स के प्रदर्शन पर -
ऋषभ पंत-
ऋषभ पंत (Rishabh Pant) आज की तारीख में भारत के नंबर वन विकेटकीपर बल्लेबाज हैं. IPL 15 में ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को Iकप्तानी के बोझ तले टूटते देखा गया. यकीन कर पाना मुश्किल है कि ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने IPL के इस सीजन में एक भी 50 नहीं लगाई है. ऋषभ पंत की अगर बात करें तो उनका परफॉर्मेंस आईपीएल 2022 में अच्छा नहीं रहा है. 13 मैचों में उन्होंने 30.10 की औसत से केवल 301 रन ही बनाए हैं और इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 157.59 का रहा है. उन्होंने अभी तक एक भी अर्धशतक नहीं लगाया है और उनका सर्वाधिक स्कोर 44 रन रहा है.टीम इंडिया को उनसे टी-20 वर्ल्ड कप में बेहतरीन प्रदर्शन की आस है.
दिनेश कार्तिक-
इस सीजन में दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) सबसे बेहतरीन आईपीएल के फिनिशनर बनकर उभरे हैं, जिन्होंने लगभग हर मैच में अपनी टीम की नैया बचाई है. दिनेश कार्तिक ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए IPL 2022 के 13 मैचों में 57 की औसत और 192.56 के तूफानी स्ट्राइक रेट से 285 रन बनाए हैं. इस साल टी20 वर्ल्ड कप में अगर दिनेश कार्तिक को मौका मिलता है तो वे टीम इंडिया को खिताब भी जिता सकते हैं. दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) भारत को इस साल टी20 वर्ल्ड कप जैसा बड़ा टूर्नामेंट जिता सकते हैं. दिनेश कार्तिक IPL 2022 में बल्ले से तूफान मचा रहे हैं और माना जा रहा है कि जल्द ही उनकी टीम इंडिया में एंट्री हो सकती है. अगर ऐसा हुआ तो 2019 वर्ल्ड कप के बाद दिनेश कार्तिक की टीम इंडिया में वापसी होगी. दिनेश कार्तिक 36 साल के हो चुके हैं, उन्होंने इस सीजन में अपने बल्ले से रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को कई मैच भी जिताए हैं.
जितेश शर्मा-
पंजाब किंग्स के लिए खेलने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज जितेश शर्मा (Jitesh Sharma) की इस सीजन में काफी तारीफ हो रही है. जितेश आईपीएल 2022 से पहले एक अंजान खिलाड़ी थे, लेकिन जिस तरह उन्होंने अपना कमाल दिखाया है उससे सभी का दिल उन्होंने जीत लिया है. खासकर उनकी लंबे छक्के लगाने की क्षमता कमाल की है. राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ हाल ही में जितेश ने 18 गेंदों पर 38 रनों की कमाल की पारी खेली थी. पारी के अंत में आकर जितेश जिस तरह से लंबे शॉट्स खेलते हैं वो देखने लायक होते हैं. जितेश ने 11 मैच में 215 रन बनाए हैं.खुद वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) जैसा दिग्गज बल्लेबाज भी जितेश शर्मा (Jitesh Sharma) की बल्लेबाजी का फैन बन गया है. सहवाग ने इस खिलाड़ी की जमकर तारीफ की है. सहवाग ने क्रिकबज से बातचीत करते हुए कहा कि उन्होंने काफी प्रभावित किया है और क्या हमें उन्हें टी20 वर्ल्ड कप के लिए ऑस्ट्रेलिया भेजना चाहिए? मैं इसलिए पूछ रहा हूं क्योंकि जो अच्छा प्रदर्शन करता है उसे हम वर्ल्ड कप के लिए संभावित टीम में रखते हैं. मुझे ईशान किशन, ऋषभ पंत और ऋद्धिमान साहा से ज्यादा प्रभावित जितेश शर्मा ने किया है.
संजू सैमसन-
संजू सैमसन (Sanju Samson) की अगुवाई में राजस्थान रॉयल्स की टीम 13 मैच खेल चुकी है, जिसमें से 8 में जीत और 5 में हार का सामना करना पड़ा है. संजू सैमसन (Sanju Samson) बल्ले से भी इस बार बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं. अभी तक वह 13 मैच में 359 रन बना चुके हैं, इस दौरान उनका औसत करीब 30 का रहा है. जिसमें 2 अर्धशतक भी शामिल हैं, इसके अलावा कुछ ऐसी छोटी पारियां हैं जिसने टीम की मदद की है.बतौर लीडर इस सीजन में संजू सैमसन (Sanju Samson) निखरकर आए हैं, रविचंद्रन अश्विन-युजवेंद्र चहल जैसी स्पिन जोड़ी को मैनेज करना हो. फॉर्म से जूझ रहे यशस्वी जायसवाल जैसे युवा प्लेयर को वापस टीम में लाना और उसका हौसला बढ़ाना काफी अहम रहा. संजू सैमसन की कप्तानी और उनके व्यवहार की कई पूर्व क्रिकेटर, कमेंटेटर्स ने भी तारीफ की है. आईपीएल में संजू सैमसन ने लगातार बेहतर प्रदर्शन किया है. लेकिन क्या उन्हें टीम इंडिया में भी मौका मिलेगा, इसपर अभी भी सवाल खड़े होते हैं.
ईशान किशन-
आईपीएल-15 की मेगा नीलामी में दुनिया भर के खिलाड़ियों की बोली लगी लेकिन सबसे महंगे बिके ईशान किशन (Ishan Kishan). इस युवा भारतीय बल्लेबाज को मुंबई इंडियंस ने एक बार फिर खरीद लिया. इस बार 15 करोड़ 25 लाख रुपये में उनको खरीदा गया. हालांकि मुंबई इंडियंस का पूरा टूर्नामेंट निकल गया और ना सिर्फ टीम अंतिम स्थान पर रही बल्कि ईशान किशन (Ishan Kishan) भी उम्मीद मुताबिक नहीं खेल पाए. ईशान किशन ने रन ज़रूर बनाए पर टीम की अपेक्षाओं पर खरे नहीं उतर सके.मुंबई इंडियंस के विकेटकीपर बल्लेबाज को अपने फॉर्म पर उनका कहना है कि सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों को भी कभी ना कभी खराब दौर से जूझना पड़ा है.ईशान किशन आईपीएल 2022 के 13 मैचों में 30.83 की औसत से 370 रन ही बना सके.मुंबई लगातार आठ हार के बाद प्लेआफ की दौड़ से बाहर हो चुकी है. ईशान किशन (Ishan Kishan) हालाँकि अभी भी सकरात्मक सोच रहे हैं, उन्होंने कहा कि क्रिकेट में कभी यह सुनिश्चित नहीं होता कि आपकी एक ही भूमिका है और आप मैदान पर उतरते ही गेंद को पीटने लगोगे. यदि आप टीम के बारे में सोचे तो अपनी भूमिका स्पष्ट होनी जरूरी है.
ये भी पढ़ें: