India vs Australia 2nd ODI : इंदौर के होलकर स्टेडियम में खेले गए मैच में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को 99 रनों से हरा दिया है. भारत के 399 रनों के जवाब में कंगारूओं की पूरी टीम 28.2 ओवर में 217 रनों पर ढेर हो गई. बारिश के कारण बाधित इस मैच का फैसला डकवर्थ लुईस नियम से किया गया. टीम इंडिया की तरह से पहले बल्लेबाज और फिर गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया. इस मैच के साथ-साथ टीम इंडिया ने सीरीज पर भी 2-0 से कब्जा कर लिया है. अब सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच 27 सितंबर को राजकोट में खेला जाएगा.
गिल और अय्यर ने खेली शानदार पारी
मैच में टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी भारतीय टीम की तरफ शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर ने शानदार शतक लगाया. गिल 104 और अय्यर ने 105 रन बनाए. इसके बाद सूर्यकुमार यादव ने 72 और कप्तान केएल राहुल ने 52 रनों की पारी खेली. इन पारियों की बदौलत टीम इंडिया आस्ट्रेलियाई टीम को 400 रनों का टारगेट देने में कामयाब हुई.
जडेजा और रविचंद्रन के सामने ढेर कंगारू टीम
पहाड़ से लक्ष्य का पीछा करने उतरी कंगारू टीम रविंद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन घातक गेंदबाजी के आगे ढेर हो गई. दोनो ही खिलाड़ियों ने 3-3 खिलाड़ियों को अपना शिकार बनाया. इसके अलावा प्रसिद्ध कृष्णा ने भी 2 विकेट झटके.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया का सबसे बड़ा स्कोर
इंदौर वनडे में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना सबसे बड़ा स्कोर बनाया. टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहली बार 384 या उससे ज्यादा का स्कोर खड़ा करने में कामयाब हुई. इससे पहले नवंबर 2013 में भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 6 विकेट पर 383 रन का स्कोर बनाया था.
सिक्सर किंग बने शुभमन गिल
श्रेयस अय्यर और शुभमन गिल ने दूसरे विकेट के लिए 164 गेंदों में 200 रनों की साझेदारी की. श्रेयस अय्यर ने अपनी पारी के दौरान 11 चौके और 3 छक्के लगाए, वहीं शुभमन गिल भी पीछे नहीं रहें. उन्हें अपनी पारी में 6 चौके और 4 छक्के लगाए. शुभमन गिल इस साल इंटरनेशनल क्रिकेट सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं.
टीम इंडिया प्लेइंग-11
केएल राहुल (कप्तान, विकेटकीपर), शुबमन गिल, इशान किशन, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जड़ेजा (उपकप्तान), रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद शमी, शार्दुल ठाकुर, रुतुराज गायकवाड़, प्रसिद्ध कृष्णा.
ऑस्ट्रेलियाई प्लेइंग-11
डेविड वार्नर, जोश इंगलिस, स्टीवन स्मिथ (कप्तान), मार्नस लाबुशेन, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), कैमरून ग्रीन, सीन एबॉट, मैथ्यू शॉर्ट, स्पेंसर जॉनसन , जोश हेज़लवुड.