स्पिनर जोड़ी ने दिखाया कमाल
भारतीय टीम की बेस्ट स्पिनर जोड़ी रविंद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन ने शानदार बॉलिंग से कंगारुओं को घुटने पर ला दिया. दोनों ही परियों में दोनों गेंदबाजों ने ऑस्ट्रेलया के बल्लेबाजों को टिकने नहीं दिया. जहां पहली पारी में जडेजा ने 5 विकेट झटके तो वहीं दूसरी पारी में यह कमाल अश्विन ने किया.
पहली पारी
ऑस्ट्रेलिया की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और सबसे अधिक मार्नस लैबुशेन की 49 रनों की बदौलत टीम ने 177 रन बनाए. पहली पारी में भारत की तरफ से शानदार गेंदबाजी करते हुए रविंद्र जडेजा ने 22 ओवर में 47 रन देकर 5 विकेट झटके तो वहीं अश्विन ने भी 3 बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई. इसके जवाब में कप्तान रोहित शर्मा 120, अक्षर पटेल 84 और रविंद्र जडेजा के 70 रन की बदौलत भारतीय टीम ने टेस्ट के तीसरे दिन 400 रन का स्कोर करने में कामयाब हो पाई.
दूसरी पारी
भारत को पहली पारी से 223 रन की लीड मिली. दूसरी पारी खेलने उतरी कंगारू टीम शुरुआत से ही भारतीय स्पिनरों के सामने जूझती नजर आई और सिर्फ 30 ओवर ही खेल सकी. ऑस्ट्रेलिया की पूरी टीम 91 रन बनाकर ऑल आउट हो गई. दूसरी पारी में अश्विन ने 5 विकेट तो जडेजा और शमी ने 2-2 विकेट अपने नाम किए.
जडेजा बने मैच के हीरो
रविंद्र जडेजा ने इस मैच में कुल 7 विकेट अपने नाम किए और 70 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली. बता दें कि दूसरा टेस्ट- 17 से 21 फरवरी के बीच दिल्ली में खेला जाएगा.