scorecardresearch

IND vs AUS Pink Ball Test: भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच 6 दिसंबर से टेस्ट मैच, बल्लेबाज करेंगे रनों की बरसात या पिंक बॉल से गेंदबाज बरपाएंगे कहर, जानें एडिलेड में किसका होगा राज

India vs Australia Day NIght Test Match: भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा टेस्ट मैच एडिलेड में खेला जाएगा. एडिलेड की पिच पर टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करना अच्छा माना जाता है. हालांकि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच एडिलेड में डे-नाइट टेस्ट मैच खेला जाएगा. ऐसे में पिंक बॉल का असर कुछ अलग हो सकता है. 

Adelaide Oval Cricket Ground (Photo Credit:espncricinfo.com) Adelaide Oval Cricket Ground (Photo Credit:espncricinfo.com)
हाइलाइट्स
  • भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच 6 दिसंबर से खेला जाएगा दूसरा टेस्ट मैच

  • एडिलेड में 9:30 बजे सुबह से शुरू होगा मैच

AUS vs IND Day NIght Test Match: भारत (India) और ऑस्ट्रेलिया (Australia) के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का दूसरा टेस्ट मुकाबला एडिलेड में 6 दिसंबर 2024 से खेला जाएगा. यह मुकाबला डे-नाइट (Day NIght Test Match) होगा, जो पिंक बॉल ( Pink Ball) से खेला जाएगा. 

पहला मुकाबला पर्थ में खेला गया था. इसमें टीम इंडिया (Team India) ने ऑस्ट्रेलिया को 295 रनों से मात दी थी. ऐसे में भारतीय खिलाड़ियों के जहां हौसले बुलंद हैं, वहीं ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ियों पर वापसी का मानसिक दबाव होगा. ऐसे में दोनों टीमों ने पिंक बॉल से खेले जाने वाले डे-नाइट टेस्ट मैच के लिए कमर कस ली है. आइए जानते हैं ऐडिलेड की पिच पर किसका होगा राज. बल्लेबाज करेंगे छक्के-चौकों की बरसात या पिंक बॉल से गेंदबाज बरपाएंगे कहर.

भारतीय खिलाड़ी फॉर्म में 
भारतीय टीम के नियमित कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) व्यक्तिगत कारणों से पहले टेस्ट मैच में नहीं खेले थे. अब वह टीम से जुड़ गए हैं. इससे भारतीय टीम में और मजबूती आ गई है. यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal), विराट कोहली (Virat Kohli) से लेकर जसप्रित बुमराह (Jasprit Bumrah) तक फॉर्म में हैं. अब देखने है कि एडिलेड में पिंक बॉल से ये खिलाड़ी कितना गदर मचाते हैं. टीम इंडिया जब पिछली बार पिंक बॉल से टेस्ट मैच खेली थी तो वह दूसरी पारी में सिर्फ 36 रन पर ऑल आउट हो गई थी. हालांकि इसके बाद भारतीय टीम ने दमदार वापसी की थी और 2-1 से सीरीज जीती थी. 

सम्बंधित ख़बरें

एडिलेड में 6 मिमी की घास होने की उम्मीद 
पर्थ की तरह अब एडिलेड की पिच को लेकर भी चर्चा शुरू हो गई है. माना जा रहा है कि एडिलेड में भी तेज गेंदबाजों को मदद मिल सकती है. एडिलेड ओवल के मुख्य क्यूरेटर डेमियन हॉग ने बताया कि उन्होंने ऐसी पिच तैयार की है, जिस पर गेंदबाजों और बल्लेबाजों के बीच बराबरी का मुकाबला होगा. यहां तेज गेंदबाजों को जहां ज्यादा मदद मिलेगी, वहीं स्पिनर्स भी टर्न हासिल कर सकते हैं. एडिलेड में 6 मिमी की घास होने की उम्मीद है.गेंद स्विंग और सीम करेगी. ऐसे में बल्लेबाजों को संभलकर खेलना होगा.

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी या गेंदबाजी 
एडिलेड की पिच पर टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करना अच्छा माना जाता है. टेस्ट मैचों में यह पिच शुरुआत के तीन दिनों में बल्लेबाजों को खूब मदद करती है क्योंकि फ्लैट पिच होने के कारण यहां बल्लेबाज छक्के और चौकों की बरसात करते हैं. खेल आगे बढ़ने के साथ-साथ स्पिन गेंदबाज अपना जलवा दिखाने लगते हैं. हालांकि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच एडिलेड में डे-नाइट टेस्ट मैच खेला जाएगा. ऐसे में पिंक बॉल का असर कुछ अलग हो सकता है. 

क्या कहते हैं एडिलेड के आंकड़े
1. एडिलेड में अब तक कुल 85 टेस्ट मैच खेले जा चुक हैं. 
2. इसमें 41 बार पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीत हासिल की है.
3. 24 टेस्ट मैचों में पहले बॉलिंग करने वाली टीम को विजय मिली है. 
4. इस मैदान का सर्वोच्च स्कोर 674 रन है. यह भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए टेस्ट मैच में बना है. 
5. इस मैदान पर लोएस्ट स्कोर 77 रन है.

कैसा है भारत और ऑस्ट्रेलिया का एडिलेड में रिकॉर्ड
1. टीम इंडिया ने एडिलेड में 13 मैच खेले हैं. 
2. इसमें भारत को 8 मैचों में हार और दो में जीत मिली है. तीन मैच ड्रॉर रहे हैं. 
3. ऑस्ट्रेलिया ने इस मैदान पर 82 मैच खेले हैं और 45 जीते हैं. 

वेदर रिपोर्ट
एडिलेड में दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन यानी शुक्रवार को बारिश की संभावना है. 88 प्रतिशत बारिश की संभावना है. यदि आसमान में रात में बादल छाए रहते हैं तो फिर यहां बल्लेबाजी करना मुश्किल है. गेंदबाज ऐसा होने पर कहर बरपा सकते हैं. क्यूरेटर का कहना है कि रोशनी में हमेशा से एडिलेड में पिंक बॉल खेलने में बल्लेबाजों को परेशानी हुई है.

इंडिया वर्सेस ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज
1. पहला टेस्ट: पर्थ (भारत 295 रनों से जीता)
2. दूसरा टेस्ट: एडिलेड (6-10 दिसंबर) 
3. तीसरा टेस्ट: ब्रिस्बेन (14-18 दिसंबर) 
4. चौथा टेस्ट: मेलबर्न (26-30 दिसंबर)
5. पांचवां टेस्ट: सिडनी (03-07 जनवरी)

दोनों टीमों का स्क्वाड
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, विराट कोहली,  अभिमन्यु ईश्वरन, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सरफराज खान, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा, मोहम्मद सिराज, जसप्रित बुमराह (उपकप्तान) आकाश दीप, प्रसिद्ध कृष्णा। हर्षित राणा, नितीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर, देवदत्त पडिक्कल.

ऑस्ट्रेलिया: पैट कमिंस (कप्तान), स्टीव स्मिथ, नाथन मैकस्वीनी, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), ट्रैविस हेड, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, मिच मार्श, नाथन लियोन, मिशेल स्टार्क, जोश हेजलवुड, स्कॉट बोलैंड.