scorecardresearch

IND vs AUS 3rd T-20: गुवाहाटी में बल्लेबाज बरपाएंगे कहर या गेंदबाज! ऑस्ट्रेलिया को हराते ही टीम इंडिया सीरीज कर लेगी फतह, मैच से जुड़ी हर जानकारी यहां पढ़िए

India vs Australia 3rd T20: भारतीय टीम शुरुआती दो मैच जीतकर पांच मैचों की टी-20 सीरीज में 2-0 से आगे है. उसकी कोशिश तीसरे टी-20 मैच को जीतकर सीरीज अपने नाम करने की होगी. सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में टीम इंडिया के हौसले बुलंद हैं.

IND vs AUS 3rd T-20 IND vs AUS 3rd T-20
हाइलाइट्स
  • मुकाबला शाम 7:00 बजे से खेला जाएगा

  • ऑस्ट्रेलिया के लिए करो या मरो जैसी स्थिति

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टी-20 सीरीज का तीसरा और निर्णायक मुकाबला बारसापारा क्रिकेट स्टेडियम गुवाहाटी में 28 नवंबर 2023 को खेला जाएगा. भारत ने पहले दो मुकाबले जीत लिए हैं. ऐसे में टीम इंडिया इस मैच को जीतकर सीरीज पर कब्जा करना चाहेगी. वहीं, दूसरी तरफ ऑस्ट्रेलिया के लिए सीरीज में बने रहने के लिए ये मैच करो या मरो है. कहां देख सकते हैं फ्री में मैच और कैसी है पिच रिपोर्ट, यहां जानिए सबकुछ.

बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम की पिच रिपोर्ट
बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम अपनी धीमी विकेट के लिए जाना जाता है. हालांकि, भारत के अन्य पिचों की तरह यहां भी बल्लेबाजों के अनुकूल पिच रहने की संभावना है. अक्टूबर 2022 में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले में 400 से अधिक रन बने थे. इसका मतलब है कि फैंस को खूब मजा आने वाला है. 

एक बार फिर भारत की युवा बैटरी फैंस को अपने छक्के-चौके की बौछार से चार्ज करेगी. यहां पर अभी तक 3 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले गए हैं. पहले बैटिंग करने वाली टीम यहां एक बार जबकि चेज करने वाली टीम भी एक बार जीत चुकी है. ओस की अहम भूमिका रहने वाली है. ऐसे में कोई भी कप्तान टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करना पसंद करेगा.

इस स्टेडियम में खेले गए हैं तीन टी-20 मैच
बारसापारा क्रिकेट स्टेडियम में 3 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले गए हैं, जहां भारत ने एक मैच जीता है, वहीं मेहमान टीम ने एक मैच में बाजी मारी है. एक मुकाबला बेनतीजा रहा है. यहां टीम का हाईएस्ट टोटल स्कोर 3 विकेट पर 237 रन रहा है जो इंडिया ने 2022 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ बनाए थे. इस मैदान पर न्यूनतम स्कोर 118 रन रहा है जो 2017 में भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बनाए थे.

यहां देख सकते हैं मैच
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया का तीसरा टी-20 मुकाबला टीवी पर आप स्पोर्ट्स 18 के चैनल स्पोर्ट्स 18 एचडी में देख सकते हैं. इसके अलावा आप कलर्स सिनेप्लेक्स में भी मैच देख सकते हैं. टी-20 मैच की फ्री लाइव स्ट्रीमिंग ओटीटी पर आप जियो सिनेमा पर देख सकते हैं. जियो सिनेमा में आप हिंदी, अंग्रेजी, तमिल, तेलुगु, कन्नड़, गुजराती, मराठी और भोजपुरी समेत कई भाषाओं में कमेंट्री सुन सकते हैं. टॉस शाम 6.30 बजे होगा और शाम सात बजे पहली गेंद फेंकी जाएगी. 

वेदर रिपोर्ट
मौसम वेबसाइट एक्यूवेदर के मुताबिक मुकाबले के दिन आसमान साफ रहने की संभावना है. मुकाबला शाम 7:00 बजे से खेला जाएगा. तब अधिकतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस रहने का पूर्वानुमान है. वहीं जब मुकाबला खत्म होगा, उस समय रात 10:30 बजे तापमान 19 डिग्री के आसपास पहुंचने की उम्मीद है.

भारतीय क्रिकेट टीम
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), रुतुराज गायकवाड़ (उपकप्तान), ईशान किशन, यशस्वी जायसवाल, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, शिवम दुबे, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, आवेश खान, मुकेश कुमार, श्रेयस अय्यर (केवल अंतिम दो मैच).

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम
 मैथ्यू वेड (कप्तान), आरोन हार्डी, जेसन बेहरनडॉर्फ, सीन एबॉट, टिम डेविड, नाथन एलिस, ट्रैविस हेड, जोश इंग्लिस, ग्लेन मैक्सवेल, तनवीर सांघा, मैट शॉर्ट, स्टीव स्मिथ, मार्कस स्टोइनिस, केन रिचर्डसन, एडम जम्पा.

भारत बना सकता है सबसे ज्यादा जीत का रिकॉर्ड
भारत यदि तीसरा मैच भी जीत लेता है तो वह न सिर्फ सीरीज अपने नाम करेगा, बल्कि सबसे अधिक जीत का वर्ल्ड रिकॉर्ड भी बना देगा. भारत ने अब तक 211 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. गुवाहाटी में जब भारतीय टीम मंगलवार को मैदान पर उतरेगी तो यह उसका 212वां टी-20 इंटरनेशनल मैच होगा. भारत ने अब तक 211 में से 135 टी-20 मैच जीते हैं. पाकिस्तान ने भी भारत के बराबर यानी 135 मैच ही जीते हैं. हालांकि, उसने भारत के मुकाबले 15 मैच ज्यादा खेले हैं.

भारतीय टीम अगर गुवाहाटी में मैच जीत लेती है तो यह उसकी टी-20 फॉर्मेट में 136वीं जीत होगी. इस तरह टीम इंडिया के पास पाकिस्तान को पीछे छोड़ने का अच्छा मौका है. सबसे अधिक टी-20 मैच जीतने के मामले में न्यूजीलैंड तीसरे नंबर पर है. उसने 200 में से 102 टी-20 मैच जीते हैं. ज्यादा जीत की इस लिस्ट में दक्षिण अफ्रीका (95) चौथे, ऑस्ट्रेलिया (94) पांचवें और इंग्लैंड (92) छठे स्थान पर है.

कैसा रहा टीम इंडिया का प्रदर्शन
सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में टीम इंडिया का प्रदर्शन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले दो टी-20 इंटरनेशनल मैच में जोरदार रहा है. पहले टी-20 को भारतीय टीम ने 2 विकेट से अपने नाम किया था. वहीं, दूसरे मैच में बल्लेबाजों के धमाकेदार बल्लेबाजी के बूते टीम इंडिया ने 44 रन से मैदान मारा था.

फॉर्म में भारतीय बैटिंग ऑर्डर
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए अब तक दोनों ही मैचों में भारतीय बल्लेबाजों का प्रदर्शन धमाकेदार रहा है. ईशान किशन दो मैचों में दो अर्धशतक ठोक चुके हैं. वहीं, यशस्वी जायसवाल और ऋतुराज गायकवाड़ का बल्ला भी रन उगल रहा है. सूर्यकुमार यादव ने सीरीज के पहले ही गेम में अपनी तूफानी बैटिंग से कंगारू बॉलिंग अटैक की धज्जियां उड़ाई थी. अंतिम ओवरों में रिंकू सिंह दोनों ही मैचों में अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी से महफिल लूटने में सफल रहे हैं. दूसरे टी-20 में रिंकू ने महज 9 गेंदों पर 344 के स्ट्राइक रेट से खेलते हुए 31 रन कूटे थे.