scorecardresearch

IND vs AUS Gabba 3rd Test: गाबा में आख़िरी बार खेल रही Team India, इस ऐतिहासिक मैदान पर नहीं होंगे टेस्ट मैच, वजह जानकर हो जाएंगे हैरान

गाबा में भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट मैच (IND vs AUS Gabba) जारी है. टीम इंडिया आखिरी बार इस मैदान पर खेल रही है. इसके बाद गाबा में भारतीय टीम कभी नहीं खेलेगी. आखिर इसके पीछे क्या वजह है?

IND vs AUS Gabba 3rd Test (Photo Credit: Getty Images) IND vs AUS Gabba 3rd Test (Photo Credit: Getty Images)
हाइलाइट्स
  • गाबा में भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रहा मैच

  • गाबा में आखिरी बार खेल रही टीम इंडिया

भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS Gabba) के बीच बॉर्डर-गावस्कर सीरीज (Border Gavaskar Trophy) का तीसरा मैच गाबा में हो रहा है. टीम इंडिया हर हाल में ये मैच जीतना चाहती है. डब्ल्यूटीसी फाइनल (WTC Final) की रेस में बने रहने के लिए ये मैच दोनों टीमों के लिए जरूरी है.

भारत के लिए गाबा का मैदान काफी खास रहा है. इस मैदान पर 2021 में टीम इंडिया ने इतिहास रचा था. ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की कमाल की पारी को शायद ही कोई भूल सकता है. भारत एक बार फिर से वैसा की रिकॉर्ड दोहराना चाहेगी.

टीम इंडिया के लिए ये मैदान काफी लकी साबित हुआ है. हालांकि, भारत आखिरी बार गाबा के मैदान पर खेलने उतरी है. इसके बाद टीम इंडिया कभी भी इस मैदान पर खेलते हुए नहीं दिखाई देगी. आखिर इसके पीछे एक वजह है. आइए इस बारे में जानते हैं.

सम्बंधित ख़बरें

क्या है वजह?
ब्रिस्बेन के गाबा स्टेडियम में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी है. इस मैदान पर ये 66वां मैच है. गाबा स्टेडियम 1895 में बना था. लगभग 130 साल पुराना ये स्टेडियम पर टेस्ट मैच की होस्टिंग खत्म होने वाली है.

दरअसल, 2032 में होने वाले ओलंपिक और पैरालंपिक के लिए गाबा स्टेडियम को कायाकल्प होगा. इस स्टेडियम को ओलंपिक के लिए डिजाइन किया जाएग. यही वजह है कि हो सकता है कि तीसरा टेस्ट मैच गाबा में भारत और ऑस्ट्रेलिया का आखिरी मैच हो.

बनेगा नया स्टेडियम
ऑस्ट्रेलिया के इस मैदान पर इंग्लैंड-ऑस्ट्रेलिया सीरीज के कई रोमांचक मैच हुए हैं. इसके अलावा गाबा भारत-ऑस्ट्रेलिया के कई शानदार मैचों का गवाह रहा है. गाबा के इस पुराने स्टेडियम को नए स्टेडियम में तब्दील किया जाएगा. 

गाबा में ही ओलंपिक 2032 की ओपनिंग और क्लोजिंग सेरेमनी हो सकती है. इस नए स्टेडियम में दर्शकों की क्षमता भी बढ़ाई जाएगा. अभी गाबा में 42 हजार दर्शक बैठ सकते हैं. रेनोवेशन के बाद इस नए स्टेडियम में 50 हजार दर्शकों की क्षमता होगी. ओलंपिक के लिए इस मैदान को तब्दील करने का फैसला लिया गया है.

गाबा का आखिरी मैच
भारत इस मैदान पर आखिरी बार खेल रही है. हालांकि, ये मैच गाबा का आखिरी टेस्ट मैच नहीं होगा. गाबा में इंग्लैंड-ऑस्ट्रेलिया के बीच आखिरी मैच होगा. इस पिच पर आखिरी मैच 2025-26 एशेज के दौरान खेला जाएगा. 

एशेज सीरीज का दूसरा मैच 4-8 दिसंबर 2025 को गाबा में होगा. इस मैदान पर आखिरी मैच पिंक बॉल से डे-नाइट टेस्ट होगा. पहली और आखिरी बार गाबा में पिंक बॉल टेस्ट मैच होगा.