scorecardresearch

IND vs AUS Brisbane Test: जब ब्रिस्बेन में Sourav Ganguly और VVS Laxman ने बिगाड़ दिया था कंगारूओं का खेल, भारत या ऑस्ट्रेलिया... किसकी हुई थी जीत, जानिए गाबा के उस रोमांचक मैच की कहानी

IND vs AUS Brisbane Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा मैच ब्रिस्बेन (IND vs AUS Brisbane Test) गाबा में होना है. इस मैदान पर सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) और वीवीएस लक्ष्मण (VVS Laxman) ने ऑस्ट्रेलिया से जीत छीन ली थी.

IND vs AUS Brisbane Test in 2003 (Photo Credit: Getty Images) IND vs AUS Brisbane Test in 2003 (Photo Credit: Getty Images)
हाइलाइट्स
  • गाबा में पंत से पहले गांगुली ने तोड़ा था घमंड

  • ब्रिस्बेन में गांगुली अटैकिंग रणनीति

IND vs AUS Brisbane Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर सीरीज (Border Gavaskar Series) चल रही है. पर्थ में भारत को ऐतिहासिक जीत मिली तो एडिलेड में करारी हार का सामना करना पड़ा. सीरीज 1-1 से बराबर हो गई है. सीरीज का अगला मैच ब्रिस्बेन (IND vs AUS Brisbane Test) में होना है.

ब्रिस्बेन का गाबा भारत के लिए कई मायनों में खास है. इसी मैदान पर भारत ने ऑस्ट्रेलिया का घमंड तोड़ा था. गाबा में जीत के बाद ही इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया सरजमीं पर पहली बार टेस्ट सीरीज जीती थी.

गाबा की इस जीत के कई साल पहले सौरव गांगुली और वीवीएस लक्ष्मण ने इसी मैदान पर कंगारूओं का परेशान कर दिया था. उस मुकाबले में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच कड़ी टक्कर हुई थी. आइए उस रोमांचक मैच की कहानी जानते हैं.

सम्बंधित ख़बरें

बारिश ने बिगाड़ा खेल
चार मैचों की सीरीज का पहला मैच ब्रिस्बेन में हुआ. सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) भारत के कप्तान थे. गांगुली ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का फैसला किया. ऑस्ट्रेलिया ने अच्छी बैटिंग की लेकिन बारिश बीच-बीच में खेल बिगाड़ती रही.

तीन दिन के खेल के बाद एक ही पारी हो सकी. ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 323 रन बनाए. जहीर खान (Jahir Khan) ने सबसे ज्यादा 5 विकेट लिए. वहीं अजित अगरकर (Ajit Agarkar) ने 3 विकेट लिए. ऑस्ट्रेलियाई ओपनर जस्टिन लैंगर ने शतक लगाया.

दादा ने भारत को संभाला
भारत के ओपनर्स ने अच्छी शुरूआत दी. आकाश चोपड़ा और वीरेन्द्र सहवाग के बीच 61 रनों की पार्टनरशिप हुई. एक समय भारत के बिना विकेट खोए 61 रन था लेकिन 1 रन के अंदर ही 3 खो दिए. इंडिया के 62 रनों पर 3 विकेट गिर गए. भारत एकदम से लड़खड़ा गई.

भारत की पारी को संभालने के लिए कप्तान सौरव गांगुली मैदान पर आए. सौरव गांगुली ने पहले आकाश चोपड़ा और फिर लक्ष्मण ((VVS Laxman) के साथ अच्छी साझेदारी की. सौरव गांगुली और लक्ष्मण क्रीज पर ऐसे जमे कि कंगारू परेशान हो गए. दोनों के बीच 146 रनों की पार्टनरशिप हुई.

गांगुली-लक्ष्मण का कमाल
भारत ने पहली पारी में 409 रन बनाए. इंडिया की ओर से सबसे ज्यादा रन सौरव गांगुली ने बनाए. सौरव गांगुली ने 144 रनों की पारी खेली. वहीं वीवीएस लक्ष्मण ने 75 रन बनाए. सौरव गांगुली और वीवीएस लक्ष्मण की पारी ने ऑस्ट्रेलिया से गाबा की जीत छीन ली.

ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी 284 रनों पर घोषित कर दी. इंडिया को 16 ओवर में जीत के लिए 199 रन बनाने थे. इंडिया ने 2 विकेट के नुकसान पर 73 रन बनाए. मैच ड्रॉ जरूर हो गया लेकिन भारत के लिए ये किसी जीत से कम नहीं थी. 

डिफेंस नहीं अटैक 
सौरव गांगुली ने बाद में अपनी किताब में इस पारी के बारे में लिखा. गांगुली याद करते हैं कि ऑस्ट्रेलिया ने अच्छी प्लानिंग की थी लेकिन मैंने इससे निपटने की तैयारी कर ली थी. इससे पहले उनको कुछ पता चले, मैं उन पर अटैक कर दूंगा. सौरव गांगुली ने कुछ ऐसा ही किया.

उस दौरे में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान रहे स्टीव वॉ ने अपनी ऑटोबायोग्राफी आउट ऑफ माई कम्फर्ट जोन में लिखा, ब्रिसबेन के बाद हमें समझ आ गया कि ये कमजोर भारतीय टीम नहीं है. सौरव गांगुली ने एक मजबूत टीम तैयार की थी.