scorecardresearch

IND vs AUS Gabba Test: पहले Rahul-Jadeja ने किया कमाल... फिर ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों के सामने अड़े Bumrah-Akash... भारत ने टाला फॉलोऑन... जानिए आखिर टेस्ट क्रिकेट में क्या होता है Follow On

Akash Deep-Jasprit Bumrah Gabba Test, IND vs AUS Day 4 Test 3: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच गाबा में पांच मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का तीसरा मुकाबला खेला जा रहा है. चौथे दिन का खेल खत्म हो चुका है. टीम इंडिया ने अपनी पहली पारी में नौ विकेट गंवाकर 252 रन बना लिए हैं. जसप्रीत बुमराह और आकाश दीप की बल्लेबाजी के दम पर भारत ने फॉलोऑन बचा लिया है. 

Akash Deep and Jasprit Bumrah (photo credit: espncricinfo.com) Akash Deep and Jasprit Bumrah (photo credit: espncricinfo.com)
हाइलाइट्स
  • तीसरे टेस्ट मैच में केएल राहुल और रविंद्र जडेजा ने लगाए अर्धशतक

  • आकाश दीप और बुमराह ने चौथे दिन आखिरी विकेट के लिए बनाए 39 रन 

What is a Follow On: ब्रिस्बेन के गाबा (Gabba) में पांच मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का तीसरा मुकाबला भारत (India) और ऑस्ट्रेलिया (Australia) के बीच खेला जा रहा है. ऑस्ट्रेलियाई टीम ने पहली पारी में 445 रन बनाए हैं. इसके जवाब में मैदान पर उतरी धुरंधर खिलाड़ियों से भरी टीम इंडिया (Team India) की स्थिति बहुत ठीक नहीं है. 

टॉप ऑर्डर के बल्लेबाज चाहे कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) हों या विराट कोहली (Virat Kohli) फ्लॉप रहे. एक समय तो लग रहा था कि भारत को फॉलोऑन खेलना पड़ जाएगा लेकिन केएल राहुल (KL Rahul) और रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने अर्धशतक लगाकर और आखिरी विकेट के लिए आकाश दीप (Akash Deep) और जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) की जोड़ी ने 39 रन जड़कर फॉलोऑन खेलने से बचा लिया. आइए जानते हैं टेस्ट क्रिकेट में फॉलोऑन क्या होता है और इसे कैसे लागू किया जाता है? 

गाबा टेस्ट का चौथा दिन रहा आकाश दीप और बुमराह के नाम 
गाबा टेस्ट का चौथा दिन मंगलवार (17 दिसंबर) आकाश और बुमराह के नाम रहा. ये दोनों खिलाड़ी ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों के सामने अड़ गए और भारत को फॉलोऑन खेलने से बचा लिया. एक समय टीम इंडिया के 213 रनों पर 9 विकेट गिर गए थे. भारत को फॉलोऑन बचाने के लिए 246 रन बनाने की जरूरत थी. ऐसे समय में जसप्रीत बुमराह ने 27 गेंदों में एक छक्का के दम पर नाबाद 10 रन और आकाश दीप ने 31 गेंदों में दो चौके और एक छक्का की मदद से नाबाद 27 रन बनाकर टीम इंडिया को फॉलोऑन खेलने से बचा लिया. 

सम्बंधित ख़बरें

इन दोनों खिलाड़ियों ने टीम के लिए 39 रन जोड़े. चौथे दिन का खेल समाप्त होने के समय टीम इंडिया का स्कोर 252/9 था. भारतीय टीम अभी भी ऑस्ट्रेलिया से 193 रन पीछे है. ये दोनों खिलाड़ी पांचवें दिन यानी बुधवार को भी क्रीज पर बल्लेबाजी करने के लिए उतरेंगे. अब गाबा टेस्ट के पांचवें दिन ऑस्ट्रेलिया की टीम को दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने के लिए उतरना ही होगा. आपको मालूम हो कि आखिरी बार साल 2011 में इंग्लैंड के खिलाफ ओवल टेस्ट मैच में भारतीय टीम फॉलोऑन नहीं बचा पाई थी.

राहुल और जडेजा ने बनाए इतने रन 
भारतीय बल्लेबाज केएल राहुल ने 8 चौके की मदद से 139 गेंदों में 84 रन बनाए. रवींद्र जडेजा ने 123 गेंदों में 77 रनों की उम्दा पारी खेली. इसमें उनके सात चौके और एक छक्का शामिल रहा. यशस्वी जायसवाल 4 रन, शुभमन गिल 1 रन, विराट कोहली 3 रन, ऋषभ पंत 9 रन, रोहित शर्मा 10 रन बनाकर आउट हुए. नीतीश रेड्डी 16 रन और सिराज 1 रन बनाकर आउट हुए. 

क्या होता है फॉलोऑन 
टेस्ट क्रिकेट में फॉलोऑन एक वैकल्पिक नियम है. इसकी जानकारी क्रिकेट के कानून 14 में मिलती है. इसके तहत दूसरी पारी में बैंटिंग करने वाली टीम को उसकी पहली पारी के बाद ही विपक्षी टीम की ओर से दूसरी पारी खेलने के लिए कहा जाता है. फॉलोऑन तभी लागू होता है जब टेस्ट मैच खेल रहीं दोनों टीमें 2-2 बार बैटिंग करती हैं और कम से कम तीन पारियां पूरी होने तक कोई मैच नहीं जीत सकतीं. टेस्ट मैच में फॉलोऑन नियम तभी लागू हो सकता है जब पहले बल्‍लेबाजी करने वाली टीम के पास कम से कम 200 रनों की बढ़त हो. 

कौन करता है फॉलोऑन लेने का फैसला
फॉलोऑन लागू करने का फैसला मैच में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम का कप्तान करता है. क्रिकेट के नियम 14.2 के अनुसार एक कप्तान को विपक्षी टीम के कप्तान और अंपायरों को फॉलोऑन के बारे में सूचित करना होगा. एक बार बताने के बाद इस निर्णय को बदला नहीं जा सकता. यदि टीम अच्छी स्थिति में होती है तो कप्तान फॉलोऑन का ऑप्शन चुनते हैं. मैच को ड्रॉ से बचाने के लिए यह फैसला कई बार काम आता है. फॉलोऑन लेने के बाद पहले बल्‍लेबाजी करने वाली टीम पहली पारी के टोटल स्‍कोर के भीतर विपक्षी टीम को दो बार आउट करके मैच का रिजल्‍ट प्राप्‍त कर सकती है. 

कितने रन की होनी चाहिए लीड 
मैच की ड्यूरेशन के हिसाब से फॉलोऑन लागू करने के लिए रनों की लीड तय की जाती है. पांच दिन के टेस्ट मुकाबले के लिए फॉलोऑन लागू करने के लिए एक टीम को 200 या उससे ज्‍यादा रन की लीड जरूरी है. प्रथम श्रेणी के टेस्ट मैच जैसे रणजी ट्रॉफी व अन्य के लिए एक टीम को फॉलोऑन लागू करने के लिए 150 या उससे ज्‍यादा रनों की बढ़त होनी चाहिए. दो दिवसीय क्रिकेट मैच में यह लीड 100 और एक दिन के मैच में 75 रन होनी चाहिए. यदि मल्‍टीडे मैच का पहला दिन बारिश के कारण नहीं खेला जाता है तो रनों की लीड कम कर दी जाती है. 

गाबा टेस्ट के लिए भारत की प्लेइंग 11: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), नीतीश कुमार रेड्डी, रवींद्र जडेजा, आकाश दीप, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज. 

ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग 11: पैट कमिंस (कप्तान), उस्मान ख्वाजा, नाथन मैकस्वीनी, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड, मिचेल मार्श, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), मिचेल स्टार्क, नाथन लायन, जोश हेजलवुड.