scorecardresearch

IND vs AUS Adelaide Test: जब आखिरी बार Team India ने एडिलेड में जीता था टेस्ट, इन भारतीय खिलाड़ियों ने किया था कमाल, जानिए भारत ने कैसे जीता था Oval टेस्ट

भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा टेस्ट मैच एडिलेड (IND vs AUS Day Night Test) में होना है. भारत ने पर्थ (Perth Test) में जीत के साथ सीरीज की शुरूआत की है. एडिलेड में टीम इंडिया आखिरी बार टेस्ट मैच कब जीती थी? आइए इस बारे में जानते हैं.

IND vs AUS Adelaide Test 2018 (Photo Credit: Getty Images) IND vs AUS Adelaide Test 2018 (Photo Credit: Getty Images)
हाइलाइट्स
  • भारत एडिलेड में भिड़ने के लिए तैयार

  • इसी मैदान पर 36 पर ऑल आउट हुई थी टीम इंडिया

IND vs AUS Adelaide Test: भारत ने पर्थ में ऐतिहासिक जीत के साथ बॉर्डर-गावस्कर सीरीज (Ind vs Aus Border Gavaskar Series) की शुरूआत की है. पांच मैचों की सीरीज में भारत 1-0 से आगे है. सीरीज का दूसरा मैच 6 दिसंबर को एडिलेड (IND vs AUS Day Night Test) में शुरू होगा.

एडिलेड टेस्ट में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) टीम की कप्तानी करेंगे. शुभमन गिल (Shubman Gill) भी इस मैच में मैदान पर दिखाई दे सकते हैं. एडिलेड में कंगारू वापसी करना चाहेंगे. वहीं टीम इंडिया इस मैच को हर हाल में जीतना चाहेगी.

एडिलेड का ओवल मैदान काफी ऐतिहासिक है. भारत के लिए ये मैदान खट्टा-मीठा इसी मैदान पर टीम इंडिया 36 रन पर ऑल आउट हुई थी. वहीं इसी मैदान पर राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) ने कमाल की पारी खेली थी.

सम्बंधित ख़बरें

आखिरी बार जब टीम इंडिया इस मैदान पर उतरी थी तो हार का स्वाद चखना पड़ना था. एडिलेड में टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया को कई बार हरा चुकी है. आखिरी बार भारत एडिलेड में कब जीता था? 

कब जीती थी इंडिया?
टीम इंडिया ने आखिरी बार एडिलेड टेस्ट 2018 में जीता था. एडिलेड टेस्ट भारत के लिए ऐतिहासिक जीत थी. 14 साल बार टीम इंडिया को इस मैदान पर जीत मिली थी. उससे पहले आखिरी बार इंडिया एडिलेड में 2003-04 में जीती थी.

2007-08 के दौरे में एडिलेड टेस्ट ड्रॉ रहा था. वहीं 2011-12 में इस मैदान पर भारत को 298 रनों से हार का सामना करना पड़ा था. 2014-15 में भी एडिलेड में भारत को ऑस्ट्रेलिया से हार मिली थी. 2018 का एडिलेड टेस्ट काफी रोमांच से भरा था.

पुजारा का शतक
एडिलेड टेस्ट में कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया. भारत की शुरूआत अच्छी नहीं रही. 19 रन पर 3 विकेट गिर गए. ऑस्ट्रेलियाई बॉलर्स के सामने इंडियन बैटर कुछ खास नहीं कर पाए. हालांकि, चेतेश्वर पुजारा दीवार की तरह खड़े रहे.

चेतेश्वर पुजारा ने 123 रनों की शानदार पारी. चेतेश्वर पुजारा के शतक के बदौलत टीम इंडिया ने 250 रन बनाए. भारत की तरह ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज भी कुछ खास नहीं कर पाए. ऑस्ट्रेलिया 235 रन पर ऑल आउट हो गई.

भारत ने पहली पारी में कमाल की बॉलिंग की. जसप्रीत बुमराह और अश्विन ने 3-3 विकेट लिए. वहीं मोहम्मद शमी और इशांत शर्मा के नाम 2-2 विकेट रहे. भारत को 15 रनों की लीड मिली.

323 रन का टारगेट
भारतीय बल्लेबाजों ने दूसरी पारी में अच्छी बैटिंग की. रहाणे और चेतेश्वर पुजारा ने फिफ्टी लगाई. अजिंक्य रहाणे ने 70 और पुजारा ने 71 रन बनाए. टीम इंडिया ने दूसरी इनिंग में 307 रन बनाए. ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 323 रन बनाने थे.

ऑस्ट्रेलिया की शुरूआत अच्छी नहीं रही. एक समय ऑस्ट्रेलिया के 156 रन पर 6 विकेट गिर चुके थे. भारत आसानी से जीत रही थी लेकिन ऑस्ट्रेलियाई लोअर ऑर्डर ने कमाल की वापसी की. नाथन लायन और हेजलवुड ने 10 ओवर तक बैटिंग की.

भारत की जीत
मैच का पलड़ा किसी भी तरफ जा सकता था. अश्विन ने विकेट लेकर जीत पक्की कर दी. ऑस्ट्रेलिया टीम 291 रन पर ऑल आउट हो गई. टीम इंडिया ने 31 रन से मैच जीता. भारत ने जीत के साथ सीरीज की शुरूआत की. भारत ने पहली बार 2018 में ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज जीती.