scorecardresearch

WTC Points Table: भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच गाबा टेस्‍ट ड्रॉ... प्‍वाइंट्स टेबल में हुआ बदलाव... अब Team India कैसे खेल सकती है WTC फाइनल... यहां जानिए  

India WTC Final 2025 Scenario if Gabba Test Draw: पांच मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी सीरीज के अभी तक तीन मुकाबले खेले जा चुके हैं. तीन मैचों के बाद दोनों टीमें 1-1 की बराबरी पर हैं. इस सीरीज के पहले मैच में भारत को जीत जबकि दूसरे मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने बाजी मारी थी. गाबा में मैच ड्रॉ पर समाप्त हुआ.अब आइए जानते हैं टीम इंडिया कैसे WTC फाइनल खेल सकती है. 

Team India (Photo: PTI) Team India (Photo: PTI)
हाइलाइट्स
  • भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही 5 मैचों की सीरीज अब 1-1 की बराबरी पर

  • मैच ड्रॉ होने से भारत के डब्ल्यूटीसी अंक प्रतिशत में आई गिरावट

IND vs AUS 3rd Test: टीम इंडिया (Team India) और ऑस्ट्रेलिया (Australia) के बीच बॉर्डर गावस्‍कर ट्रॉफी (Border-Gavaskar Trophy) का तीसरा टेस्‍ट मुकाबला ड्रॉ रहा. इस तरह है टीम इंडिया के वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप 2025 (WTC Final 2025) का फाइनल खेलने के लिए उम्मीदें बरकरार हैं. आइए जानते हैं कैसे?

दोनों टीमें हुईं ड्रॉ पर सहमत 
ब्रिस्बेन के गाबा (Gaba) में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए तीसरे टेस्ट मैच के पहले तीन दिन भारतीय टीम की स्थिति काफी खराब थी. एक समय तो ऐसा लग रहा था टीम इंडिया को कहीं फॉलोऑन न खेलना पड़ जाए औऱ भारत कहीं मैच हार न जाए. हालांकि भारतीय टीम ने चौथे और पांचवें दिन वापसी करते हुए मैच को ड्रॉ करा दिया. ऑस्ट्रेलिया ने पहले बैटिंग करते हुए पहली पारी में 445 रन बनाए थे. इसके जवाब में टीम इंडिया 260 रन ही बना सकी. 

ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी 89 रन पर घोषित कर दी थी. इस तरह से ऑस्ट्रेलिया ने टेस्ट मैच के पांचवें दिन भारत को जीत के लिए 275 रनों का लक्ष्य दिया था. इसके जवाब में भारत ने बिना विकेट खोए 8 रन बनाए ही थे कि तभी बारिश शुरू हो गई. रोशनी भी कम हो गई. इसके बाद दोनों टीमें ड्रॉ पर सहमत हो गईं. पहली पारी में शतक (152 रन) बनाने वाले ट्रैविस हेड को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. मैच ड्रॉ होने के बाद टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि हम मैच में जहां थे, वहां से वापसी करना शानदार रहा. यह सबूत है कि हमारी टीम कभी भी हार नहीं मानती. यह एक तरह से हमारे लिए छोटी सी जीत ही है.

सम्बंधित ख़बरें

अब मेलबर्न में होगी भिड़ंत
पांच मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी सीरीज के अभी तक तीन मुकाबले खेले जा चुके हैं. तीन मैचों के बाद दोनों टीमें 1-1 की बराबरी पर हैं. इस सीरीज के पहले टेस्ट मैच में भारत को जीत मिली थी जबकि दूसरे मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने बाजी मारी थी. इसके बाद गाबा में मैच ड्रॉ पर समाप्त हुआ. दोनों टीमों को 4-4 अंक से संतोष करना पड़ा. इस तीसरे मुकाबले के बाद वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (2023-25) के प्वाइंट्स टेबल में भी बदलाव हुआ है. भारत के WTC फाइनल खेलने को लेकर नए समीकरण बन गए हैं. अब भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथा टेस्ट मैच 26 दिसंबर 2024 से मेलबर्न में खेला जाना है. 

प्वाइंट्स टेबल में कौन सी टीम किस स्थान पर 
वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (2023-25) के प्वाइंट्स टेबल में पहले स्थान पर साउथ अफ्रीका है. दूसरे स्थान पर ऑस्ट्रेलिया, तीसरे स्थान पर भारत, चौथे स्थान पर न्यूजीलैंड और पांचवें स्थान पर श्रीलंका है. 
1. साउथ अफ्रीका: प्वाइंट्स 76, प्रतिशत 63.330
2. ऑस्‍ट्रेलिया: प्वाइंट्स 106, प्रतिशत 58.890
3. भारत: प्वाइंट्स 114, प्रतिशत 55.880
4. न्‍यूजीलैंड: प्वाइंट्स 81, प्रतिशत 48.210
5. श्रीलंका: प्वाइंट्स 60, प्रतिशत 45.450

टीम इंडिया कैसे खेल सकती है WTC फाइनल 
1. टीम इंडिया को अभी ऑस्ट्रेलिया से दो टेस्ट मैच खेलने हैं. यदि भारतीय टीम ये दोनों मैच जीत जाती है तो वह सीधे  WTC फाइनल के लिए क्वालीफाई कर लेगी.
2. अगले दोनों टेस्ट मैच जीतने के बाद टीम इंडिया के 60.52 फीसदी अंक हो जाएंगे. इस तरह से ऑस्ट्रेलिया की टीम WTC फाइनल के रेस से बाहर हो जाएगी. 
3. यदि टीम इंडिया सीरीज के बचे दो मैचों में से एक ही जीत पाती है और एक ड्रॉ पर खत्म होता है तो भारत को श्रीलंका के जीत पर निर्भर रहना होगा. 
4. भारत के बाद ऑस्ट्रेलिया को श्रीलंका से दो मैचों की सीरीज खेलनी है. 
5. टीम इंडिया को उम्मीद करनी होगी कि ऑस्ट्रेलिया श्रीलंका से हार जाए. इस स्थिति में टीम इंडिया WTC फाइनल में पहुंच जाएगी.
6. यदि ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका में सीरीज जीत ली तो फिर टीम इंडिया  WTC फाइनल के रेस से बाहर हो जाएगी.
7. यदि भारत-ऑस्ट्रेलिया सीरीज 2-2 से बराबर पर रहती है तो भारत के 55.26 प्‍वाइंट प्रशित होगा. ऐसे में ऑस्ट्रेलिया श्रीलंका में कम से कम एक जीत के साथ भारत से आगे निकल सकता है.