
India vs Australia: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (ICC Champions Trophy 2025) में अभी तक टीम इंडिया (Team India) का विजय रथ जारी है. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगुवाई में भारतीय खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया है. ग्रुप चरण के पहले मुकाबले में भारत ने बांग्लादेश, दूसरे मैच में पाकिस्तान और तीसरे मुकाबले में न्यूजीलैंड टीम को मात दी है. इस तरह से भारत शान से सेमीफाइनल में पहुंचा है.
अब 4 मार्च को सेमीफाइनल में भारत का मुकाबला ऑस्ट्रेलिया (Australia) से है. यह मुकाबला दोनों ही टीमों के लिए करो या मरो का है क्योंकि कोई भी टीम हारी तो वह फाइनल की रेस से बाहर हो जाएगी. दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला 5 मार्च को न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका के बीच खेला जाएगा.
कब और कहां खेला जाएगा मैच
भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच सेमीफाइनल मुकाबला मंगलवार को दुबई के दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. यह मैच भारतीय समय के मुताबिक दोपहर 2:30 बजे से शुरू होगा जबकि टॉस मैच शुरू होने से आधे घंटे पहले 2:00 बजे होगा. इस मुकाबले को आप स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के चैनलों पर लाइव देख सकते हैं. लाइव स्ट्रीमिंग जियो हॉटस्टार ऐप पर देख सकते हैं. इस मैच में जीतने वाली टीम 9 मार्च को फाइनल खेलेगी. यदि भारत फाइनल में पहुंचता है तो मैच दुबई में खेला जाएगा. यदि टीम इंडिया को सेमीफाइनल में हार मिलती है तो फाइनल मैच लाहौर में खेला जाएगा.
चैंपियंस ट्रॉफी सेमीफाइनल में ऐसा है भारत का रिकॉर्ड
1. चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल मुकाबले में भारत का रिकॉर्ड शानदार रहा है. भारत ने अब तक खेले गए 5 सेमीफाइनल मैचों में 4 में जीत दर्ज की है. सिर्फ एक में हार मिली है.
2. चैंपियंस ट्रॉफी में साल 1998 के बाद से जब भी टीम इंडिया सेमीफाइनल में पहुंची है, उसे जीत मिली है.
आईसीसी वनडे नॉकआउट में भारत-ऑस्ट्रेलिया का रिकॉर्ड
आईसीसी वनडे नॉकआउट में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच कुल छह मैच खेले गए हैं. इसमें दोनों टीमें बराबर पर रहीं हैं. टीम इंडिया को तीन तो ऑस्ट्र्रेलिया को भी तीन मैचों में जीत मिली है.
1. 1998 CT QF: भारत जीता
2. 2000 CT QF: भारत विजयी
3. 2003 WC फाइनल: ऑस्ट्रेलिया जीता
4. 2011 WC QF: भारत जीता
5. 2015 WC SF: ऑस्ट्रेलिया जीता
6. 2023 WC फाइनल: ऑस्ट्रेलिया जीता
अब तक भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए हैं इतने मैच
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अब तक कुल 151 अंतरराष्ट्रीय एकदिवसीय मुकाबले खेले गए हैं. इसमें भारत ने 57 मैचों में जीत दर्ज की है जबकि ऑस्ट्रेलिया ने 84 मुकाबलों में विजय प्राप्त की है. 10 मैचों का कोई नतीजा नहीं निकला है. उधर, चैंपियंस ट्रॉफी में दोनों टीमों की टक्कर की बात करें तो दोनों टीमों में दो बार भिड़ंत हुई है. इसमें हर बार भारत को जीत मिली है. चैंपियंस ट्रॉफी 1998 में इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को 44 रनों से हराया था. इसके बाद चैंपियंस ट्रॉफी 2000 में नैरोबी में खेले गए मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 20 रनों से हराया था. चैंपियंस ट्रॉफी 2009 में भारत-ऑस्ट्रेलिया मैच बारिश के कारण नहीं खेला जा सका था. इस तरह से चैंपियंस ट्रॉफी में भारत का पलड़ी ऑस्ट्रेलिया पर भारी है.
कंगारूओं को टीम इंडिया ऐसे दे सकती है मात
1. 4 मार्च को ऑस्ट्रेलिया यानी कंगारूओ के खिलाफ खेले जाने वाले सेमीफाइनल मैच में सबसे पहले टीम इंडिया के टॉप ऑर्डर के बल्लेबाजों को जमकर बैटिंग करनी होगी. यदि शुरू के बल्लेबाजों ने रन बना दिए तो फिर टीम इंडिया के मिडल और लोवर ऑर्डर के बल्लेबाजों का काम आसान हो जाएगा. वे बिना दबाव के ताबड़तोड़ बैटिंग कर सकते हैं. यदि टीम इंडिया के टॉप ऑर्डर के बल्लेबाज नहीं चले तो फिर ऑस्ट्रेलिया पर जीत दर्ज करने में मुश्किल हो सकती है. विराट कोहली और रोहित शर्मा से सेमीफाइनल में बहुत उम्मीद रहेगी क्योंकि दोनों खिलाड़ियों का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार रहा है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रोहित शर्मा ने वनडे में कुल 8 शतक लगाए हैं. कोहली के नाम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे में 2367 रन दर्ज हैं. इसमें उनके 8 शतक शामिल हैं.
2. अभी तक दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम की पिच पर स्पिनर्स का जादू जमकर चला है. न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच खेलने भारतीय टीम चार स्पिनर्स के साथ उतरी थी. इसका नतीजा हुआ भारत जीत दर्ज करने में सफल रहा है. कीवी टीम के 10 में से नौ बल्लेबाजों को भारतीय स्पिनर्स ने आउट किया. इस तरह से भारत को यदि सेमीफाइन में ऑस्ट्रेलिया को हराना है तो उसे चार स्पिनर्स के साथ मैदान में उतरना होगा.
3. सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को हराने के लिए उसके बल्लेबाजों को जल्दी आउट करने की रणनीति भारत को आजमानी होगी. खासकर ऑस्ट्रेलियाई ओपनर ट्रेविस हेड को जल्द आउट करना होगा. क्योंकि इस बल्लेबाज का बल्ला भारत के खिलाफ जमकर बोलता है. हेड ने डब्ल्यूटीसी फाइनल और वनडे वर्ल्ड कप फाइनल में मैच विनिंग पारी खेली थी. दोनों ही मुकाबलों में शतक लगाया था.
भारतीय टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, ऋषभ पंत, वॉशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा.
ऑस्ट्रेलिया की टीम
स्टीव स्मिथ (कप्तान), सीन एबॉट, एलेक्स कैरी, बेन ड्वारशुइस, नाथन एलिस, जेक फ्रेजर मैकगर्क, आरोन हार्डी, ट्रेविस हेड, जोश इंगलिस, स्पेंसर जॉनसन, मार्नस लाबुशेन, ग्लेन मैक्सवेल, तनवीर सांघा, मैथ्यू शॉर्ट, एडम जैम्पा.