scorecardresearch

Indore ODI Records: सबसे ज्यादा छक्के, एक मैदान पर लगातार जीत से लेकर सचिन-लक्ष्मण की साझेदारी तक... इंदौर वनडे में टूट गए ये रिकॉर्ड्स

IND VS AUS ODI: इंदौर वनडे में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है. टीम इंडिया ने 399 रन का स्कोर खड़ा किया. बारिश से बाधित मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम 33 ओवर में 317 रन का टारगेट का पीछा करते हुए 217 रनों पर ढेर हो गई. इस मैच में कई रिकॉर्ड्स बने. टीम इंडिया वनडे में 3 हजार छक्के लगाने वाली दुनिया की पहली टीम बन गई.

इंदौर वनडे मैच में कई रिकॉर्ड्स टूटे (Photo/Twitter) इंदौर वनडे मैच में कई रिकॉर्ड्स टूटे (Photo/Twitter)

इंदौर वनडे में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को 99 रनों से हरा दिया. इस मुकाबले में टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए भारतीय टीम ने 5 विकेट पर 399 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया. इस मैच में बारिश ने भी खलल डाला. इसके बाद ऑस्ट्रेलिया को 33 ओवर में 317 रनों का लक्ष्य मिला. लेकिन पूरी ऑस्ट्रेलियाई टीम सिर्फ 217 रनों पर आउट हो गई. इसके साथ ही 3 मैचों की सीरीज पर टीम इंडिया ने 2-0 से कब्जा कर लिया है. इस मैच में रिकॉर्ड्स की बारिश हुई. चलिए आपको उन रिकॉर्ड्स के बारे में बताते हैं.

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे बड़ा स्कोर-
वनडे क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया का अब तक का सबसे बड़ा स्कोर है. टीम इंडिया ने 5 विकेट पर 399 रन बनाए. इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया का सबसे बड़ा स्कोर 6 विकेट पर 383 रन था. ये स्कोर टीम इंडिया ने साल 2013 में बेंगलुरु में खेले गए वनडे में बनाया था.
वनडे में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ किसी की टीम का ये चौथा सबसे बड़ा स्कोर है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ साल 2018 में नॉटिंघम में इंग्लैंड की टीम ने 481 रन का स्कोर बनाया था. इसके अलावा साउथ अफ्रीका की टीम साल 2016 में 438 रन और साल 2023 में 416 रन बनाए थे.

3 हजार छक्के लगाने वाली दुनिया की पहली टीम-
टीम इंडिया वनडे मुकाबलों में 3 हजार छक्के लगाने वाली दुनिया की पहली टीम बन गई है. भारत ने अब तक 3007 छक्के लगाए हैं. जबकि वेस्टइंडीज की टीम 2953 छक्के लगाए हैं. पाकिस्तान के खाते में 2566, ऑस्ट्रेलिया के खाते में 2485 और न्यूजीलैंड के खाते में 2387 छक्के हैं.

भारतीय बल्लेबाजों ने इन गेंदबाजों की सबसे ज्यादा धुनाई की-
वनडे क्रिकेट में टीम इंडिया के खिलाफ सबसे ज्यादा महंगे गेंदबाज नुवान प्रदीप है. अब इस लिस्ट में ऑस्ट्रेलिया के कैमरन ग्रीन का नाम भी शामिल हो गया है. भारतीय बल्लेबाजों के खिलाफ कैमरन ग्रीन तीसरे सबसे महंगे गेंदबाज साबित हुए हैं. इंदौर मैच में उन्होंने 10 ओवर में 103 रन दिए. जबकि उनके खाते में सिर्फ 2 विकेट आए. वनडे में अब तक के इतिहास में श्रीलंका के गेंदबाज नुवान प्रदीप भारत के खिलाफ सबसे महंगे साबित हुए हैं. उन्होंने साल 2017 में मोहाली में 10 ओर में 106 रन दिए थे. दूसरे नंबर पर न्यूजीलैंड के टिम साउदी है, जिन्होंने साल 2019 में क्राइस्टचर्च वनडे में 105 रन दिए थे.

एक मैदान पर लगातार मैच जीतने का रिकॉर्ड-
टीम इंडिया वनडे क्रिकेट के इतिहास में एक मैदान पर लगातार सबसे ज्यादा मैच जीतने वाली तीसरी टीम बन गई है. टीम इंडिया ने इंदौर में होल्कर स्टेडियम में लगातार 7 मुकाबलों में जीत दर्ज की है. वनडे में लगातार सबसे ज्यादा मैच जीतने का रिकॉर्ड न्यूजीलैंड के नाम है. जिन्होंने डुनेडिन के यूनिवर्सिटी ओवल मैदान पर लगातार 9 मुकाबलों में जीत दर्ज की है. इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर पाकिस्तान है. पाकिस्तान ने बुलावायो में लगातार 8 मैचों में जीत दर्ज की है. पाकिस्तान ने हैदराबाद के नियाज स्टेडियम में लगातार 7 मुकाबलों में जीत दर्ज की है.

किसी एक टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा विकेट-
किसी भी एक टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा विकेट लेने का भारतीय रिकॉर्ड आर. अश्विन ने बनाया है. अश्विन ने इंदौर वनडे में 3 विकेट लिए. इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अश्विन ने अब तक 144 विकेट लिए हैं. उन्होंने अनिल कुंबले के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. कुंबले ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 142 विकेट लिए थे. इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर कपिल देव हैं, जिन्होंने 141 बार ऑस्ट्रेलिया खिलाड़ियों को आउट किया था. 

एक वनडे में टीम इंडिया के सबसे ज्यादा छक्के-
इंदौर वनडे में टीम इंडिया की तरफ से ऑस्ट्रेलिया के खिलाप 18 छक्के लगाए गए. एक वनडे में भारतीय टीम ने सबसे ज्यादा छक्के बेगलुरु में साल 2013 में लगाए थे. उस वक्त ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया ने 19 छक्के लगाए थे. इसके अलावा साल 2023 में इंदौर में ही न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम इंडिया ने 19 छक्के लगाए थे. 

एक साल में 5 शतक लगाने वाले खिलाड़ी बने गिल-
शुभमन गिल ने साल 2023 में अब तक 5 शतक लगा चुके हैं. एक साल में 5 शतक लगाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल हो गए हैं. ये कारनामा विराट कोहली ने 4 बार किया है. उन्होंने साल 2012, 2017, 2018 और 2019 में 5 शतक लगाए थे. जबकि रोहित शर्मा ने साल 2017, 2018 और 2019 में ऐसा कारनामा किया था. सचिन तेंदुलकर ने साल 1996 और 1998 में दो बार ये कारनामा किया है. इसके अलावा राहुल द्रविड साल 1999, सौरव गांगुली साल 2000 और शिखर धवन ने साल 2013 में 5 शतक लगाए थे.

25 साल की उम्र में एक साल में 5 शतक लगाने खिलाड़ी-
25 साल से कम उम्र में एक साल में 5 शतक लगाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में शुभमन गिल का नाम भी शामिल हो गया है. शुभमन गिल 24 साल के हैं और उन्होंने साल 2023 में अब तक 6 शतक लगा चुके हैं. 25 साल से कम उम्र में एक साल में 5 शतक लगाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में भारत के सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली भी शामिल हैं.

सचिन-लक्ष्मण का रिकॉर्ड टूटा-
शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर की जोड़ी ने दूसरे विकेट के लिए 165 गेंदों में 200 रन की साझेदारी की. इस जोड़ी ने सचिन तेंदुलकर और वीवीएस लक्ष्मण का 22 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया. साल 2001 में इंदौर में सचिन और लक्ष्मण ने 199 रनों की साझेदारी की थी.

गुड न्यूज टुडे चैनल को WhatsApp पर फॉलो करें

ये भी पढ़ें: