scorecardresearch

IND vs AUS Pink Ball Test: डे-नाइट टेस्ट मैच की टाइमिंग क्या... ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग-11 में कौन... टीम इंडिया में यशस्वी के साथ राहुल या रोहित कौन करेंगे ओपनिंग... यहां जान लीजिए आप

India vs Australia Day Night Test Match: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच 6 दिसंबर से एडिलेड में खेला जाएगा. यह पिंक बॉल डे-नाइट टेस्ट होगा. यह टेस्ट मुकाबला भारतीय समयानुसार सुबह 09:30 बजे से शुरू होगा.

Rohit Sharma, Yashasvi Jaiswal, KL Rahul (File Photo: PTI) Rohit Sharma, Yashasvi Jaiswal, KL Rahul (File Photo: PTI)
हाइलाइट्स
  • भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच शुक्रवार को सुबह  09:30 बजे से शुरू होगा टेस्ट मुकाबला

  • भारत पांच मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को दे चुका है मात 

IND vs AUS Day Night Test Match: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का दूसरा टेस्ट मुकाबला भारत (India) और ऑस्ट्रेलिया (Australia) के बीच एडिलेड में 6 दिसंबर 2024 से खेला जाएगा. यह मुकाबला डे-नाइट (Day Night Test Match) होगा, जो पिंक बॉल (Pink Ball) से खेला जाएगा. 

कई दिनों से यह कयास लगाया जा रहा था कि दूसरे टेस्ट मैच में टीम इंडिया (Team India) की तरफ से ओपनिंग कौन करेगा. अब टीम इंडिया (Team India) के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने इस कयास पर विराम लगा दिया है. उन्होंने बता दिया है कि यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) के साथ भारतीय पारी का आगाज कौन करेगा. उधर, ऑस्ट्रेलिया टीम के कप्तान पैट कमिंस ने भी एडिलेड टेस्ट के लिए प्लेइंग-11 घोषित कर दी है. आइए जानते हैं रोहित शर्मा ने क्या कहा और ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग-11 में कौन-कौन खिलाड़ी शामिल हैं.

टीम इंडिया में यशस्वी के साथ कौन करेगा ओपनिंग
आपको मालूम हो कि पर्थ में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया के रेगुलर कप्तान रोहित शर्मा व्यक्तिगत कारण से नहीं खेले थे. उस मैच की कप्तानी जसप्रीत बुमराह ने की थी. भारत ने उस मैच में ऑस्ट्रेलिया को 295 रनों से हराया था. यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल ने पहले मैच में ओपनिंग की थी. दोनों ने शानदार बैटिंग की थी. 

सम्बंधित ख़बरें

यशस्वी जायसवाल ने 161 रन और राहुल ने  77 रन बनाए थे.अब रोहित शर्मा टीम से जुड़ गए हैं. रोहित के जुड़ने के साथ ही कयास लगाया जा रहा था कि अब भारतीय टीम की ओर ओपनिंग करने पिच पर कौन उतरेगा. रोहित शर्मा ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर यह बता दिया कि एडिलेड में यशस्वी जायसवाल के साथ पारी की शुरुआत कौन करेगा? भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने बताया कि वह मध्यक्रम में बल्लेबाजी करने आएंगे, जबकि पिंक बॉल टेस्ट में भी यशस्वी जायसवाल के साथ केएल राहुल ही पारी का आगाज करने उतरेंगे. 

इतने दिनों बाद रोहित शर्मा नहीं करेंगे टेस्ट में पारी का आगाज 
रोहित शर्मा ने ओपनिंग छोड़ मध्यक्रम में बल्लेबाजी करने का फैसला कर एक तरह से बलिदान दिया है. रोहित शर्मा आखिरी बार साल 2018 में भारत के लिए टेस्ट में मीडिल आर्डर में खेले थे. इस तरह से अब रोहित एडिलेड में 2172 दिनों के बाद टेस्ट में मध्यम क्रम में बल्लेबाजी करते हुए नजर आएंगे. आपको मालूम हो कि रोहित शर्मा साल 2019 से टीम इंडिया के लिए शीर्ष क्रम पर बल्लेबाजी के लिए उतर रहे थे. रोहित ने ओपनर के तौर पर 42 टेस्ट मैचों में 44 के औसत से करीब 3000 रन बनाए हैं. इसमें उनके नौ शतक शामिल हैं.

आधिकारिक तौर पर प्लेइंग-11 का ऐलान नहीं
कप्तान रोहित शर्मा ने आधिकारिक तौर पर प्लेइंग-11 का ऐलान नहीं किया है. रोहित के अलावा शुभमन गिल की भी वापसी प्लेइंग-11 में होगी. रोहित शर्मा टीम में ध्रुव जुरेल की जगह और शुभम गिल देवदत्त पडिक्कल की जगह खेलते नजर आएंगे. गेंदबाजी में कोई भी बदलाव की गुंजाइश नहीं है. वॉशिंगटन सुंदर एकमात्र स्पिनर होंगे, जबकि पेस अटैक में जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, हर्षित राणा और ऑलराउंडर नितीश कुमार रेड्डी होंगे. स्पिनर आर अश्विन और रविंद्र जडेजा दूसरे टेस्ट मैच से भी बाहर बैठ सकते हैं. 

एडिलेड टेस्ट मैच के लिए भारत की संभावित प्लेइंग-11 
रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, नितीश कुमार रेड्डी, हर्षित राणा, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज.

ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग-11 
पैट कमिंस (कप्तान), उस्मान ख्वाजा, नाथन मैक्स्वीनी, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड, मिचेल मार्श, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), मिचेल स्टार्क, नाथन लियोन और स्कॉट बोलैंड.

कितने बजे से शुरू होगा मैच और कहां देख सकते हैं
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच 6 दिसंबर से एडिलेड में खेला जाएगा, जो 10 दिसंबर 2024 को समाप्त होगा. यह पिंक-बॉल डे-नाइट टेस्ट होगा. यह टेस्ट मुकाबला भारतीय समयानुसार सुबह 09:30 बजे से शुरू होगा. पहला सेशन का आगाज सुबह 9:30 बजे से 11:30 बजे तक. इसके बाद ब्रेक टी 11:30 एएम से 12:10 पीएम तक होगा.

दूसरा सेशन दोपहर 12:10 से 2:10 पीएम तक होगा. तीसरा सेशन दोपहर 2:30 से शाम के 4:30 बजे तक होगा. ओवरों को पूरा करने के लिए अतिरिक्त 30 मिनट का उपयोग किया जा सकता है. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट मैच का सीधा प्रसारण भारत में स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा और इसे भारत में डिज्नी+ हॉटस्टार ऐप पर स्ट्रीम किया जाएगा.

भारत ने अब तक खेले हैं इतने पिंक बॉल टेस्ट 
1. भारत ने अब तक कुल चार पिंक बॉल टेस्ट खेले हैं. 
2. टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, बांग्लादेश और श्रीलंका के खिलाफ एक-एक पिंक बॉल टेस्ट खेला है. 
3. भारत को चार मैचों में एक मात्र हार ऑस्ट्रेलिया से मिली है. 
4. भारत ने अपना पहला डे-नाइट टेस्ट मैच बांग्लादेश के खिलाफ नवंबर 2019 में खेला था. इस पिंक बॉल टेस्ट को भारत ने तीन दिन में जीत लिया था. 
5. ऑस्ट्रेलिया के एडिलेड में दिसंबर 2020 में खेले गए डे-नाइट टेस्ट में भारत को तीन दिन के अंदर हार का सामना करना पड़ा था. 
6. साल 2021 के फरवरी में इंग्लैंड के खिलाफ डे-नाइट टेस्ट को भारत ने सिर्फ दो दिन में जीत लिया था. 
7. 2022 में श्रीलंका के खिलाफ बेंगलुरु में खेले गए डे नाइट टेस्ट को टीम इंडिया ने तीन दिन में खत्म कर दिया था.

एडिलेड में कैसा रहा है टीम इंडिया का रिकॉर्ड 
1. एडिलेड ओवल में टीम इंडिया ने अब तक 13 टेस्ट मैच खेले हैं. 
2. टीम इंडिया को सिर्फ दो मैचों में जीत मिली है. 
3. भारतीय टीम को आठ मुकाबलों में हार मिली है. 
4. तीन टेस्ट ड्रॉ रहे हैं. 
5. भारत ने एडिलेड में साल 2003 में पहला टेस्ट मुकाबला जीता था. ऑस्ट्रेलिया को चार विकेट से हराया था. 

भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट मैच में ऐसा है रिकॉर्ड 
1. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अभी तक कुल 108 टेस्ट मैच खेले जा चुके हैं. 
2. इसमें से भारत ने 33 और ऑस्ट्रेलिया ने 45 मैच जीते हैं. 
3. 29 टेस्ट ड्रॉ रहे हैं, जबकि एक टेस्ट टाई रहा है. 
4. ऑस्ट्रेलियाई धरती पर दोनों टीमों के बीच कुल 53 टेस्ट हुए हैं. 
5. इसमें से भारत ने 10 मैच जीते हैं, जबकि ऑस्ट्रेलिया को 30 मैचों में जीत मिली है. 13 टेस्ट ड्रॉ रहे हैं.

इंडिया वर्सेस ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज 
1. पहला टेस्ट: पर्थ (भारत 295 रनों से जीता) 
2. दूसरा टेस्ट: एडिलेड (6-10 दिसंबर) 
3. तीसरा टेस्ट: ब्रिस्बेन (14-18 दिसंबर) 
4. चौथा टेस्ट: मेलबर्न (26-30 दिसंबर) 
5. पांचवां टेस्टः सिडनी (03-07 जनवरी)